क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेशी आतंकियों की भर्ती करने पर आईएसआईएस देता है 10,000 डॉलर

Google Oneindia News

ब्रुसेल्‍स। आईएसआईएस दुनिया का सबसे खतरनाक संगठन और अब दुनिया का सबसे अमीर आतंकी संगठन भी। अब इसका निशाना बने हैं यूरोपियन यूनियन के कुछ खास देश और जिसमें सबसे ऊपर है बेल्जियम। आईएसआईएस अब सीरिया के लिए बेल्जियम के युवाओं पर अपनी बुरी नजर रख रहा है। इसके लिए आतंकी संगठन 10,000 डॉलर तक की रकम तक अदा कर रहा है।

isis-100

कैसे कर रहा है भर्ती

आईएसआईएस इसके लिए बेल्जियम स्थित आतंकी संगठन शरिया4बेल्जियम की मदद ले रहा है। इस संगठन ने सीरिया के लिए पहली बार वर्ष 2010 में आतंकियों की भर्ती की थी। लेकिन इस संगठन के कुछ सदस्‍यों को जेल में डाल दिया गया।

इसके बाद शरिया4बेल्जियम ने भर्ती की अपना तरीका बदल दिया है। अब यह संगठन परिवार और दोस्‍तों के नेटवर्क के साथ ही साथ सोशल मीडिया की मदद लड़ाकों की भर्ती के लिए ले रहा है। यूएन के एक समूह की प्रमुख एलिजाबिता कारस्‍का ने इस बारे में एक खास जानकारी दी है।

बेल्जियम में आतंकी सेलेक्‍शन की रणनीति

  • आईएसआईएस सोशल मीडिया और दोस्‍तों के साथ ही साथ परिवार के नेटवर्क का प्रयोग कर रहा है।
  • इनमें से ज्‍यादातर लोग सीरिया में हैं और अब इन्‍हें बेल्जियम से आतंकियों की भर्ती करने की जिम्‍मेदारी दी गई है।
  • बेल्जियम से करीब 500 लड़ाकों को इराक और सीरिया के लिए चुना गया है।
  • आतंकियों की भर्ती करने पर संगठन की ओर से 10,000 डॉलर तक की रकम दी जा रही है।
  • यूरोपियन यूनियन के किसी भी देश को दी गई यह अब तक की सबसे बड़ी रकम है।
  • कुछ स्थितियों में रिक्रूटर्स को एक से दो हजार डॉलर तक की रकम भी दी गई।
Comments
English summary
A report states that foreign fighters are paid up to 10,000 US dollars for recruiting people into the ISIS.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X