क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया में सबसे ज़्यादा परमाणु हथियार किसके पास?

परमाणु अस्त्रों के समूल नाश करने का अंतरराष्ट्रीय दिवस 26 सितंबर को मनाया जाता है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अमरीकी परमाणु हथियार
Getty Images
अमरीकी परमाणु हथियार

अमरीका के पास दशकों से ऐसे परमाणु हथियार हैं जो धरती को इतनी बुरी तबाह कर सकते हैं ये इंसान के रहने लायक भी न रह जाए.

अमरीका के हथियारों का ज़खीरा ब्रिटेन के मुकाबले 31 गुना और चीन के मुकाबले 26 गुना बड़ा है.

जहां 500 परमाणु बमों का परीक्षण हुआ

क्या ट्रंप खुद परमाणु बटन दबा सकते हैं?

परमाणु शक्ति बढ़ाने पर ज़ोर

परमाणु हथियारों में रूस अमरीका से आगे

वॉशिंगटन स्थित संस्था आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार केवल रूस ही है जो परमाणु शक्ति के मामले में फिलहाल अमरीका से आगे है. अमरीका के पास कुल 6,800 परमाणु हथियार हैं जबकि रूस के पास 7,000 ऐसे हथियार हैं.

अमरीका और रूस ही दो ऐसे देश है जिनके पास परमाणु हमले के लिए ज़रूरत से ज़्यादा हथियार हैं. दोनों के पास दुनिया में मौजूद कुल 15,000 ऐसे हथियारों का 90 फीसदी है. इस लिस्ट में 300 हथियारों के साथ फ्रांस तीसरे नंबर पर है.

9 देश जिनके पास साल 2017 तक सबसे अधिक परमाणु हथियार हैं

देश

ज़रूरत पड़ने पर दागने के लिए तैयार हथियार*

स्टोर किए गए हथियार

ऐसे हथियार जिन्हें ख़त्म किया जाना है

कुल हथियार

रूस

1,796

4,500

2,500

7,000

अमरीका

1,367

4,000

2,800

6,800

फ्रांस

300

300

चीन

260

260

ब्रिटेन

215

215

पाकिस्तान

140

140

भारत

110

110

इसरायल

80

80

उत्तर कोरिया

10

10

(* जो हथियार मिसाइलों और सैन्य ठिकानों पर तैनात होती हैं उनकी गिनती देश के हथियारों के ज़खीरे में नहीं की जाती )

स्रोत: आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन, अमरीकी विदेश मंत्रालय के आंकड़ों पर आधारित

अमरीका रहना चाहता है आगे

साल 2010 में प्राग में हुए स्ट्रैटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रीटी के तहत अमरीका और रूस को अप्रैल 2018 तक अपने परमाणु हथियारों के ज़खीरे को एक समान करना होगा. इसके बाद 2020 में दोनों देशों के बीच नए समझौते पर विचार किया जाना है.

नैटो समझौते के तहत अमरीका ने बेल्जियम, जर्मनी, इटली, नीडरलैंड और तुर्की में अपने परमाणु हथियार तैनात किए हैं. कनाडा, ब्रिटेन और मिस्र में भी उसके हथियार थे जो बाद में हटा लिए गए. इसके अलावा सैन्य ठिकानों पर और युद्धपोतों पर भी ऐसे हथियार रखे गए हैं.

पेंटागन
AFP
पेंटागन

भारत बना रहा है 'गुप्त परमाणु शहर': पाक

निरस्त्रीकरण मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय का कहना है, "इससे ना केवल एक पूरे शहर को ख़त्म किया जा सकता है बल्कि लाखों लोगों का मारा जा सकता है और पर्यावरण को और आनेवाली पीढ़ी को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है."

परमाणु परीक्षण
Getty Images
परमाणु परीक्षण
BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
know about nuclear weapons in the world
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X