क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान ने उत्तर कोरिया पर और प्रतिबंध लगाए

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक से पहले लिया फ़ैसला

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
जापान और उत्तर कोरिया
Getty Images
जापान और उत्तर कोरिया

जापान ने उत्तर कोरिया पर नए सिरे से प्रतिबंध लगा दिए हैं. पहले के प्रतिबंधों की तरह इनका मक़सद भी प्योंगयांग पर परमाणु कार्यक्रम को रोकने का दबाव बनाना है.

जापान के मुख्य कैबिनेट सेकेट्री योशिहिदे सुगा ने कहा कि ''19 संस्थाओं और व्यक्तियों की संपत्तियां फ़्रीज़ की जाएंगी.''

जापान के निशाने पर चीन और रूस समेत कुछ देशों के 210 संगठन और लोग हैं.

जिन व्यवसायों को प्रतिबंधों वाली सूची में डाला गया है उनमें बैंक, कोयला और खनिज व्यापार और परिवहन कंपनियां हैं.

जापान का ये फ़ैसला शुक्रवार को होने वाली संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद बैठक से ठीक पहले आया.

उ. कोरिया ने जापान की ओर फिर दागी मिसाइल

अमरीका: उत्तर कोरिया का मिसाइल टेस्ट दुनिया के लिए ख़तरा

उत्तर कोरिया की मिसाइलों को तबाह क्यों नहीं कर देता जापान?

फ़ाइल फ़ोटो
AFP/KCNA
फ़ाइल फ़ोटो

जापान के लिए अभूतपूर्व ख़तरा

जापान ने कहा कि सितम्बर में उत्तर कोरिया ने जब से अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) छोड़ी है तब से जापान एक "अभूतपूर्व ख़तरे का सामना कर रहा है."

कैबिनेट सेकेट्री सुगा के मुताबिक़, "उत्तर कोरिया ने आईसीबीएम मिसाइल छोड़ी जो हमारे इकोनॉमिक ज़ोन में गिरी. इसके बाद भी वो लगातार भड़काने वाली बातें कर रहा है."

ग़ौरतलब है कि उत्तर कोरिया की यह मिसाइल जापान के ऊपर से गुज़रकर जापान सागर में गिरी थी.

कैबिनेट सचिव सुगा ने बताया कि "उत्तर कोरिया पर और दबाव बनाने के लिए" जापान अभी और संपत्ति फ़्रीज़ करेगा.

उत्तर कोरिया की मिसाइल से डरना ज़रूरी क्यों?

जब उत्तर कोरिया ने अपनी पहली स्कड-बी मिसाइल दागी

फ़ाइल फ़ोटो
Getty Images
फ़ाइल फ़ोटो

पहले से कई प्रतिबंध हैं प्योंगयांग के ख़िलाफ़

जापान ने पहले से ही उत्तर कोरिया पर कई प्रतिबंध लगा रखे हैं. इनमें व्यापार और पोर्ट के इस्तेमाल पर रोक भी शामिल हैं.

इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र, दक्षिण कोरिया और अमरीका ने भी उत्तर कोरिया पर एकतरफ़ा प्रतिबंध लगा रखे हैं.

जापान के ऊपर से उड़ी उत्तर कोरिया की मिसाइल

उत्तर कोरिया ने दागी नई बैलिस्टिक मिसाइल

शुक्रवार को होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि उत्तर कोरिया को परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए शांतिपूर्ण तरीक़े से कैसे तैयार किया जाए.

साथ ही परिषद विचार करेगी कि पूरे कोरियाई क्षेत्र से परमाणु हथियारों को कैसे कम किया जाए.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Japan banned North Korea
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X