क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इवांका ट्रंप ने तेलंगाना के CM के.चंद्रशेखर राव को अपने हाथों से लिखा खत्त, जानिए कैसे की तारीफ

By Mohit
Google Oneindia News

नई दिल्लीः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप 28 नवंबर को ग्लोबल आन्ट्रप्रेन्योरशिप समिट के लिए भारत आई थीं। अपने देश वापस जाने के बाद इवांका ट्रंप ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को खत्त लिखा है। इंवाका ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को अपने हाथों से लिखकर हैदराबाद की यात्रा के दौरान भारत द्वारा किए गये सत्कार के लिए धन्यवाद दिया है।

इवांका का खत्त

इवांका का खत्त

इवांका लिखती हैं- ग्लोबल आन्ट्रप्रेन्योरशिप समिट के लिए मेरी हैदराबाद की यात्रा के लिए मैं आपको धन्यवाद देती हूं। यह मेरे लिए एक अतुलनीय और प्रेरक अनुभव रहा। मैं इस यात्रा में आप द्वारा मुझे फलकनुमा पैलेस में दिए गये विशेष गिफ्ट के लिए भी धन्यवाद देती हूं। इवांका का ये खत्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तेलंगाना के लोगों की तारीफ

तेलंगाना के लोगों की तारीफ

अपने हाथ से लिखे इस खत्त में इंवाका ने लिखा कि मैं तेलंगाना के लोगों द्वारा दिए गए प्यार से प्रभावित हूं और उम्मीद करती हूं कि मैं जल्द एक बार फिर से भारत आ सकूंगी। बतां दें, इसी ग्लोबल समिट में इंनाका ने पीएम मोदी की तारीफ की थी।

दो लाख रुपये थी इवांका की ड्रेस की कीमत

दो लाख रुपये थी इवांका की ड्रेस की कीमत

इवांका ने ग्लोबल समिट के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और इस वक्त हरे रंग की ड्रेस पहनी थी। फुल स्लीव्स वाली इस प्लीटिड ड्रेस पर गुलाबी और पीले रंग के फूल बने हुए थे। इस ड्रेस के साथ इवांका ने काले रंग की हील्स पहनी थीं। इवांका ने कैनेडियन-टर्किश डिजाइनर Erdem Moralıoğlu की फॉल 2017 कलेक्शन की ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस की कीमत जान कर आपके होश उड़ जाएंगे। इवांका की इस फ्लोरल ड्रेस की कीमत 2,28,966 रुपये है।

इवांका ने की थी पीएम मोदी की तारीफ

इवांका ने की थी पीएम मोदी की तारीफ

Global Entrepreneurship Summit में इवांका ने कहा कि वह(पीएम मोदी) देश को आगे बढ़ाने के लिए जो भी कदम उठा रहे हैं वह सराहनीय हैं। उन्होंने कहा की बचपन में चाय बेचने से लेकर चुनाव में जीतकर देश का प्रधानमंत्री बनने तक के सफर के जरिए आपने यह दिखा दिया है कि भारत में बदलाव मुमकिन है। इवांका की इस बात पर पीएम मोदी ने भी एक हल्की मुस्कान के साथ 'हां' में गर्दन हिलाई और हाथ जोड़कर नमस्कार किया। वह बोलीं कि अब पीएम मोदी बदलाव के अपने उस वादे को देश के सवा सौ करोड़ भारतीयों के जीवन में भी ला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हैदराबाद इनोवेशन हब के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके बेटे हैदराबाद के स्कूल में पढ़ें।

अखिलेश ने कसा था तंज

अखिलेश ने कसा था तंज

इवांका ट्रंप हैदराबाद में ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप में भाग लेने के लिए पहुंची थीं। हैदराबाद में पीएम मोदी और इवांका ट्रंप एक ही मंच पर दिखाई दिए, तब उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जबरदस्त तंज कसा था। अखिलेश यादव ने वंशवाद को लेकर मोदी के विरोधाभास की आलोचना की। अखिलेश यादव ने लिखा, 'विदेशी मेहमान का स्वागत है! वंशवाद का विरोध करनेवाले आज किसी विदेशी वंशज के स्वागत में हाथ बांधे खड़े हैं। ये विरोध का कैसा विरोधाभास है।' मोदी के वंशवाद वक्तव्य को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया।

गुजरात- हिमाचल में जीत पर नीतीश कुमार ने दी बीजेपी को बधाईगुजरात- हिमाचल में जीत पर नीतीश कुमार ने दी बीजेपी को बधाई

Comments
English summary
Ivanka Trump writes to Telangana CM, thanks him for warm hospitality
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X