क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भयानक गर्मी से इटली की सबसे बड़ी नदी सूखी तो निकला 450 किलो का ‘जिंदा’ बम, डिस्फ्यूज करने में सबके पसीने छूटे

Google Oneindia News

रोम, 11 अगस्तः दूसरे विश्व युद्ध के सात दशक से भी अधिक वक्त बीत जाने के बाद उस दौर के हथियार सामग्रियां मिलना नई बात नहीं है। लेकिन इतने सालों बाद इटली में 450 किलो का विशालकाय बम मिलने से लोग हैरान हैं। सेना के विशेषज्ञों की मदद से इस भारी-भरकम बम को निष्क्रिय कर दिया गया और नियंत्रित विस्फोट को अंजाम दिया गया।

italy

बीते महीने मछुआरों को मिला बम

पूरे यूरोप का गर्मी से बुरा हाल है। फ्रांस, ब्रिटेन और इटली जैसे देश अप्रत्याशित गर्मी से जूझ रहे हैं। नदियां सूख रही है। इसी दरम्यान पो नदी का जलस्तर बहुत कम हो गया। इस दौरान 25 जुलाई को नदी में मछली पकड़ने पहुंचने मछुआरों को लोम्बार्डी के उत्तरी गांव बोर्गो वर्जिलियो के पास पो नदी के तट पर यह बम मिला। कर्नल मार्को नसी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ते तापमान के साथ-साथ बारिश कम हो रही है। यही वजह है कि इटली की ब्रेडबास्केट पो घाटी से बहने वाली पो नदी ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गई है। सूखे के कारण जल स्तर में कमी के कारण पो नदी के तट पर मछुआरों को बम मिला था।

निष्क्रिय करने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मेहनत

बम को निष्क्रिय करने से पहले आसपास के इलाके में रहने वाले करीब 3,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। इसके बाद इलाके के हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं आसपास के रेलवे, सड़कों और नदी पर यातायात पर भी रोक लगा दिया गया। बोर्गो वर्जिलियो के मेयर फ्रांसेस्को अपोर्टी ने कहा, "सबसे पहले कुछ निवासियों ने कहा कि वे यहां से नहीं हटेंगे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हमने सभी को राजी कर लिया है।" उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात रही कि प्रशासन सबको मनाने में कामयाब रहा। जब तक इलाके को खाली नहीं कराया जाता तब तक अभियान आगे नहीं बढ़ पाता।

इटली की सबसे बंड़ी नदी सूखी

इसके बाद बम निरोधक इंजीनियरों ने अमेरिका के बने इस विशालकाय बम से फ्यूज को हटा दिया। उनके मुताबिक 450 किलो के इस बम में लगभग 240 किलोग्राम विस्फोटक था। बम को निष्क्रिय करने के लिए पुलिस के साथ बम दस्ता उपकरण को लगभग 45 किमी दूर एक स्थानीय खदान जाना पड़ा। विस्फोट के बाद रविवार शाम लोग घर की ओर लौटने लगे। बताते चलें कि पो नदी इटली की सबसे लंबी नदी है। इसके सूखने से इस क्षेत्र में चिंता खड़ी हो गई क्योंकि इस नदी के पानी के जरिए यहां इटली का 40 फीसदी भोजन का उत्पादन किया जाता है।

सरकार ने लगाया आपातकाल

इस क्षेत्र के रिसोट्टो चावल उत्पादकों ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि अत्यधिक परिस्थितियां उत्पादन को स्थायी रूप से प्रभावित कर सकती हैं, क्योंकि जहरीला खारा पानी जमीन में जा रहा है। इटली ने पिछले महीने पो के आसपास के क्षेत्रों के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित की थी, क्योंकि यह नदी आधी सदी से भी अधिक समय में सबसे खराब सूखे का सामना कर रही है। पिछले सप्ताह पो डेल्टा ड्रेनेज कंसोर्टियम के निदेशक जियानकार्लो मंटोवानी ने नदी और उसके आसपास की स्थिति के बारे में जानकारी दी थी। इसके मुताबिक मौजूदा समय में यह नदी अपने औसत जल स्तर के दसवें हिस्से पर है।

इस वजह से भारत में हैं सबसे अधिक महिला पायलट्स, दुनिया का कोई देश नहीं कर सकता बराबरीइस वजह से भारत में हैं सबसे अधिक महिला पायलट्स, दुनिया का कोई देश नहीं कर सकता बराबरी

Comments
English summary
Italy's biggest river dried up due to the terrible heat, then a giant bomb came out
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X