क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला सैनिक की हत्या से बौखलाया इजरायल, वेस्ट बैंक में मचाया कहर, 2 फिलिस्तीनी युवक की मौत

शनिवार की रात पूर्वी यरूशलम के शुआफात शरणार्थी शिविर के पास स्थित एक जांच चौकी के पास गोलीबारी हुई। इस दौरान एक महिला सैनिक गंभीर रूप स घायल हो गई। सेना ने बाद में बताया कि घायल महिला सैनिक की मौत हो गई है।

Google Oneindia News

पूर्वी यरूशलम (east Jerusalem) में एक फिलिस्तीनी हमलावर ने शनिवार रात एक इजरायली महिला सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे इजरायल काफी भड़का हुआ है। महिला सैनिक की हत्या की घटना इजरायली सेना की जांच चौकी पर हुई। खबर के मुताबिक इजरायली सेना अब फिलिस्तीन से बदला ले रही है। उन्होंने जबरदस्त जवाबी कार्रवाई भी कर दी है। वेस्ट बैंक में इजरायली सेना का कहर दिख रहा है। इस दौरान दो फिलिस्तीनी युवक मारे गए।

महिला सैनिक की मौत के बाद मचा बवाल

महिला सैनिक की मौत के बाद मचा बवाल

इजरायल सैनिक महिला सैनिक की मौत के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान झड़पों में दो फिलिस्तीनी मारे गए। खबर के मुताबिक कई घायल बताए जा रहे हैं। शनिवार की रात पूर्वी यरूशलम के शुआफात शरणार्थी शिविर के पास स्थित एक जांच चौकी के पास गोलीबारी हुई। इस दौरान एक महिला सैनिक गंभीर रूप स घायल हो गई। सेना ने बाद में बताया कि घायल महिला सैनिक की मौत हो गई है।

 इजरायल और फिलिस्तीनी संघर्ष

इजरायल और फिलिस्तीनी संघर्ष

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मारे गए दो युवकों का नाम 16 साल का अहमद दारगमेह और 18 साल का महमूद एस-सूस बताया है। वहीं, इस्लामिक जिहाद ने मारे गए दोनों किशोरों को शहीद बताया है। वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि सैनिकों ने शनिवार को एक 25 साल के फिलिस्तीनी को हिरासत में लेने के लिए जेनिन में प्रवेश किया। सैनिकों ने बताया कि वह इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह का सदस्य था और क्षेत्र में सैनिकों पर गोली चलाने का उस पर संदेह था। सेना ने अपने बयान में कहा , सेना गतिविधि के दौरान दर्जनों की संख्या में फिलिस्तीनियों ने इजरायली सैनिकों पर बमबारी की और गोलियां चलाई। जिसके जवाब में सैनिकों ने सशस्त्र संदिग्धों पर गोलीबारी की।

अमेरिका के समक्ष गुहार

अमेरिका के समक्ष गुहार

शनिवार की घटना में इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनी आतंकवादियों को निशाना बनाया। इस दौरान दर्जनों फिलिस्तीनी लड़ाके और नागरिक मारे गए। जेनिन की घटना को लेकर फिलिस्तीन ने वाशिंगटन से चौतरफा युद्ध को रोकने के लिए इजरायल पर दबाव बनाने का आह्वान किया है। दूसरी तरफ इजरायली पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के दौरान अर्द्धसैन्य सीमा पुलिस इकाई के दो सदस्य भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। वहीं, हमलावर की तलाश हेलीकॉप्टर से की जा रही है। वहीं, हमला करने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री याइर लापिद ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद इजरायल को हरा नहीं पाएगा। हम मुश्किल की इस घड़ी में भी मजबूत हैं।

इजरायल ने किया था पूर्वी यरूशलम पर कब्जा

इजरायल ने किया था पूर्वी यरूशलम पर कब्जा

पुलिस ने चौकी के पास के इलाके की घेराबंदी कर दी है और पूर्वी यरूशलम के एंट्री और एक्जिट पाइंट पर दर्जनों अधिकारियों को तैनात कर दिया है। वहीं फिलीस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने आरोप लगाया है कि उसके मेडिक्स को शरणार्थी शिविर में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। इजरायल ने 1967 के युद्ध में पूर्वी यरूशलम पर कब्जा जमाया था। वह पूर्वी यरूशलम समेत पूरे शहर को क्षेत्र के सबसे अधिक महत्वपूर्ण पवित्र स्थल मानता है। दूसरी तरफ फिलिस्तीनी पूर्वी यरूशलम को देश की राजधानी मानते हैं।

(Photo Credit :Twitter)

आर्मेनिया को हथियार देने पर क्यों राजी हुआ भारत? इजरायल के दोस्त पर टूटेगा पिनाका का कहरआर्मेनिया को हथियार देने पर क्यों राजी हुआ भारत? इजरायल के दोस्त पर टूटेगा पिनाका का कहर

Comments
English summary
Police cordoned off the area near the checkpoint and dozens of officers had been deployed at the entrance and exit of east Jerusalem, while the Palestinian Red Crescent Society said its medics were being prevented from entering the refugee camp.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X