क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISIS ने अब ट्विटर कर्मचारियों को दी जान से मारने की धमकी

Google Oneindia News

वाशिंगटन। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ट्विटर के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी है। यरूशलम में आईएस से संबंधित एक गुट ने ट्विटर कर्मचारियों को धमकी भरा एक ट्विट किया, जिसमें जिक्र किया गया था कि यदि उनकी एकाउंट बंद किया गया तो वे ट्विटर कर्मचारियों की हत्या कर देंगे। उन्होंने खास तौर पर यह धमकी अमेरिका के सिलिकॉन वैली में स्थित हेडक्वाटर के कर्मचारियों को दी है।

isis

आईएसआईएस शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रही है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल आतंकी न सिर्फ अपनी बातें कहने और संदेश पहुंचाने के लिए कर रहे हैं, बल्कि सिर कलम और नरसंहार जैसे वीडियो डालकर आमजन में डर भी पैदा कर रहे हैं। सोशल मीडिया आईएस का एक प्रमुख प्लैटफॉर्म है।

ट्विटर एकाउंट बंद करने पर दी धमकी

येरूशलम का यह संगठन फरवरी से आईएसआईएस में सम्मलित हो गया है। यह भी सोशल साइट्स का जम कर इस्तेमाल करता है। ट्विटर से जरिए ये संगठन कई आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे थे, जिसमें ये पश्चिमी देशों से युवाओं को आईएस में शामिल होने को उकसा रहे थे। जिसके बाद ट्विटर ने इनके कई एकाउंट बंद कर दिए थे।

आतंकियों ने ट्विटर मैनेजमेंट को किए एक ट्विट में लिखा है कि, अगर उनका कोई एकाउंट बंद किया गया तो सैन फ्रांसिस्कों के ट्विटर कर्मचारियों को याद रहे कि मौत दरवाजे पर उनका इंतजार कर रही है। इतना ही नहीं, बल्कि आतंकियों ने यूरोप के 'लोन वूल्फस' को भी इस जंग में शामिल होने की बात कही।

ट्विटर के दुनिया भर में कई ब्यूरो हैं। जिनमें से हेडक्वाटर समेत 12 अमेरिका, 5 यूरोप, 2 लैटिन अमेरिका, 3 एशिया, 1 ऑस्ट्रलिया और 2 कनाडा में है। ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि , हमारी सेक्यूरिटी टीम, कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मिलकर इन पोस्ट की सच्चाई की जांच कर रही है।

Comments
English summary
An ISIS-affiliated group has threatened to assassinate Twitter employees that close down their accounts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X