क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या जमाल ख़ाशोज्जी पर बेख़बर हैं सऊदी के किंग सलमान

इस पूरे मामले पर यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी ने कहा है कि यूरोप को अपने सवालों का जवाब चाहिए.

उन्होंने कहा, "हम पारदर्शिता की उम्मीद करते हैं और इस बात पर सभी देश एकमत हैं. हम चाहते हैं कि सऊदी और तुर्की अधिकारी मामले की संयुक्त जांच करें."

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
जमाल ख़ाशोज्जी
AFP
जमाल ख़ाशोज्जी

बीते दो सप्ताह से लापता हुए पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी के मामले में एक नया मोड़ आया है.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को सऊदी शाह सलमान से बात करने के लिए तुरंत सऊदी अरब भेजा है.

ट्रंप ने एक बयान में कहा "शाह सलमान को इस मामले में कोई जानकारी नहीं है, मैंने तुरंत माइक पोम्पियो को सऊदी अरब जा कर उनसे बात करने के लिए कहा है."

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1051814214212485120

डोनल्ड ट्रंप ने कहा, "माइक पोम्पियो घंटे भर के भीतर सऊदी अरब के लिए रवाना हो रहे हैं. हम सच की तलाश के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे."

"मैं आपको बता दूं कि शाह सलमान ने इसके बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है. वो शायद सच में कुछ नहीं जानते हैं या फिर..... मैं उनके दिमाग में झांकना नहीं चाहता."

"लेकिन हो सकता है कि किसी बदमाश अपराधी ने जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या की हो. हम मामले की तह तक ज़रूर पहुंचेंगे."

ट्रंप का कहना है कि सऊदी अरब के सुल्तान से बात करने के बाद पोम्पियो तुर्की के लिए रवाना होंगे.

डोनल्ड ट्रंप
EPA
डोनल्ड ट्रंप

सऊदी सरकार के आलोचक माने जाने वाले पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी दो अक्तूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास गए थे और वहां से वो वापस नहीं लौटे.

तुर्की के जांच अधिकारियों का आरोप है कि दूतावास के भीतर उनकी हत्या कर उनका शव ठिकाने लगा दिया गया है. सऊदी अरब अब तक सभी आरोपों से इनकार करता रहा है.

अमरीकी मीडिया में चल रही अपुष्ट ख़बरों के अनुसार सऊदी अरब ये स्वीकार करने के लिए तैयार हो गया है कि पूछताछ के दौरान अकस्मात ख़ाशोज्जी की मौत हो गई थी, जबकि उन्हें अगवा किए जाने की योजना थी.

सऊदी दूतावास में तुर्की के अधिकारी
EPA
सऊदी दूतावास में तुर्की के अधिकारी

इधर तुर्की का कहना है कि उनके अधिकारी सऊदी दूतावास की तलाशी ले रहे हैं. अधिकारी खाशोज्जी की कथित हत्या के सबूतों की तलाश कर रहे हैं.

लेकिन इसतांबुल में मौजूद पत्रकारों का कहना है कि जांच अधिकारियों के दूतावास में पहुंचने से पहले उन्होंने सफाई कर्मचारियों को इमारत के भीतर जाते देखा है.

सऊदी दूतावास में तुर्की के अधिकारी
EPA
सऊदी दूतावास में तुर्की के अधिकारी

इस पूरे मामले पर यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी ने कहा है कि यूरोप को अपने सवालों का जवाब चाहिए.

उन्होंने कहा, "हम पारदर्शिता की उम्मीद करते हैं और इस बात पर सभी देश एकमत हैं. हम चाहते हैं कि सऊदी और तुर्की अधिकारी मामले की संयुक्त जांच करें."

"हम अमरीका समेत अपने सभी मित्रों के संदेशों से सहमत हैं. मुझे लगता है कि इस मामले पर अमरीका और हमारी सोच एक है."

ये भी पढ़े -

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Is Salman Khans King unbeknownst to Jamal Khashojji
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X