क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हजारों इराकी महिलाओं को ISIS कर रहा है वेश्या बनने को मजबूर

Google Oneindia News

सीरिया। आईएसआईएस के खिलाफ अमेरिका ने भले ही आज उसे बर्बाद करने की कसमें खाई हों, लेकिन आतंकियों के कब्जे में महीनों से बंधक बनी इराकी महिलाएं शायद ही जीवन में ये काल भूल पाएंगी। 3 हजार से ज्यादा इराक के याजिदी समुदाय की महिलाएं और लड़कियां इन आतंकियों के कब्जे में हैं।

syria

ब्रिटिश जिहादी महिलाएं बनाती हैं 'सेक्स स्लेव'

दुनिया का सबसे बर्बर आतंकी संगठन, जो शुरुआत में इस्लाम की कसमें खाते हुए महिलाओं की रक्षा और सम्मान की बातें किया करता था, आज सारी हदों को पार कर गया है। हजारों इराकी महिलाओं को आईएस आतंकी वैश्या बनने को मजबूर कर रहे हैं।

अंग्रेजी अखबार डेलीमेल के अनुसार, आईएसआईएस में शामिल ब्रिटिश जिहादी महिलाएं, इराकी लड़कियों को सेक्स स्लेव बनाती हैं। बाद में यही ब्रिटिश महिला जिहादी, बंधक लड़कियों को आईएस आतंकियों के लिए उपलब्ध कराती हैं।

'अल-खानसा ब्रिगेड' देता है महिलाओं को दंड

जानकारी के अनुसार, ब्रिटिश महिला जिहादी सीरिया के रक्का में एक पुलिस फोर्स चलाती हैं, जिसे 'अल-खानसा ब्रिगेड' नाम दिया गया है। ये ब्रिगेड, बंधक बनी महिलाओं को 'गैर-इस्लामी' बर्ताव के लिए दंड देती है, जिसके अंतर्गत वैश्या बनाना भी आता है। इन बंधक लड़कियों के साथ आईएस चरमपंथी समय समय पर बलात्कार जैसे घिनौने कृत्य को अंजाम देते हैं। जबकि आईएस इनमें से कई लड़कियों को बेच भी देते हैं।

कई ब्रिटिश महिलाएं ISIS में जुड़ी हैं

आईएसआईएस के इस महिला गुट की प्रमुख अक्सा महमूद को बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबित, अब तक 60 ब्रिटिश महिलाएं भागकर सीरिया जा चुकी है, जहां वे इस संगठन के साथ जुड़ गई हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही आईएसआईएस की सेक्स स्लेव बनी एक लड़की ने अपनी दर्दनाक आपबीती दुनिया के सामने रखी थी। जहां उसने बताया था कि आतंकियों के चंगुल में फंसी हजारों महिलाएं अपनी जिंदगी तक खत्म कर लेना चाहती हैं, लेकिन उन्हें न मरने दिया जाता है, न आजाद किया जाता है। आईएस की बंधक बनी महिलाओं की जिंदगी दर्दनाक और नृशंस है।

English summary
Thousands of Iraqi women are being forced into sex slavery in brothels run by ISIS.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X