क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान ख़ान से एक पाकिस्तानी हाउसवाइफ़ के तीखे सवाल और प्रधानमंत्री का ये जवाब

रावलपिंडी की सईदा नाज़ ने कहा, शायद आपको सच्चाई नहीं बताई जाती. आप और कुछ नहीं कर सकते तो ऑनलाइन जाकर आटे और दाल की क़ीमत ही देख लें. हमें बता दें कि अब तो हमें घबरा जाना चाहिए.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने रविवार को 'आपका वज़ीर-ए-आज़म, आपके साथ' कार्यक्रम में आम लोगों के सवालों के जवाब दिए.

इस दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से महंगाई पर कुछ तीखे सवाल भी पूछ गए. पहला सवाल रावपिंडी से सईदा नाज़ नाम की एक महिला ने किया.

Inflation problem in pakistan PM Imran during live Q&A session

सईदा नाज़ ने अपने सवाल में पूछा, ''वज़ीर-ए-आज़म (प्रधानमंत्री) साहब आपने पिछले साल इसी प्रोग्राम में कहा था कि महंगाई पर जल्द ही क़ाबू पा लिया जाएगा. अभी साल होने को है, लेकिन महंगाई डबल हो गई है. शायद आपको सच्चाई नहीं बताई जाती. आप और कुछ नहीं कर सकते तो ऑनलाइन जाकर आटे और दाल की क़ीमत ही देख लें. हमें बता दें कि अब तो हमें घबरा जाना चाहिए.''

इस सवाल के जवाब में इमरान ख़ान ने कहा, ''आजकल सूचना तकनीक और मोबाइल फ़ोन का ज़माना है. मैं जब सुबह जागता हूँ तो एक घंटे मोबाइल देखता हूँ और सारी सूचनाएं मिल जाती हैं. मुल्क में किस तबके के ऊपर क्या गुज़र रहा है, मुझे सब पता चल जाता है.''

https://twitter.com/appcsocialmedia/status/1485200533883437059

''एक चीज़ जो मुझे कई दफ़ा रातों को जगाती है, वो सिर्फ़ महंगाई है. महंगाई इस वक़्त पूरी दुनिया में है. एक तो जब मुझे हुक़ूमत मिली उस वक़्त चालू खाता घाटा 20 अरब डॉलर का था. हमारे पास डॉलर ही नहीं थे कि इस दबाव को कम करते. हमारा रुपया गिरता गया. इस वजह से महंगाई बढ़ी. दूसरी वजह कोरोना ने दुनिया की सप्लाई चेन को प्रभावित किया है और अब उसका असर है. बदक़िस्मती से हमारे यहां कुछ ऐसे पत्रकार हैं जो केवल मायूसी फैलाते हैं और ये नहीं बताते कि महंगाई केवल पाकिस्तान में ही नहीं है.''

कोरोना संकट को बताया कारण

इमरान ख़ान ने कहा, ''कोरोना के संकट में पूरी दुनिया चपेट में है. अमेरिका और यूरोप भी इससे प्रभावित हैं. तेल की क़ीमत दोगुनी हो गई है. इसका असर हर चीज़ पर पड़ता है. अमेरिका ने कोरोना महामारी की मुश्किल से लोगों को निकालने के लिए 6000 अरब डॉलर ख़र्च किए और हमने आठ अरब डॉलर ख़र्च किए. दोनों देशों के हालात की तुलना आप कर सकते हैं.''

https://twitter.com/HamidMirPAK/status/1485203724414992387

पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर ने इमरान ख़ान के इस जवाब पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ''एक हाउसवाइफ़ ने प्रधानमंत्री से बहुत ही सीधा सवाल पूछा कि पिछले साल आपने कहा था कि महंगाई कम हो जाएगी, लेकिन और बढ़ गई. इस सीधे सवाल के जवाब में इमरान ख़ान ने लंबी कहानी सुनाई. उन्होंने इसके लिए मीडिया को भी ज़िम्मेदार ठहरा दिया.''

https://twitter.com/PTIofficial/status/1485218125364748288

नेता प्रतिपक्ष शहबाज़ शरीफ़ पर निशाना

सवाल-जवाब के दौरान इमरान ख़ान ने नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष शहबाज़ शरीफ़ को भी निशाने पर लिया. इमरान ख़ान ने कहा, ''लोग कहते हैं कि शहबाज़ शरीफ़ नेता प्रतिपक्ष हैं और आप उनसे मिलते नहीं हैं और न ही हाथ मिलाते हैं. मैं इसको नेता प्रतिपक्ष नहीं समझता. मैं इसको कौम का मुजरिम समझता हूँ. किसी मुल्क में नेता प्रतिपक्ष का बहुत बड़ा रुतबा होता है. संसद में डेढ़-दो घंटे की तक़रीरें करता है. अभी तक ये जवाब नहीं दे सका कि जो इसके बेटे का रमज़ान शुगर मिल है, उसमें इसके चपरासी के अकाउंट में 400 करोड़ रुपए कैसे आ गए. 16 अरब रुपए नौकरों के अकाउंट में कैसे गए?''

इमरान ख़ान ने कहा, ''कोई भी देश केवल परमाणु बम से तबाह नहीं होता है. नैतिकता और सिद्धांत से दूर जाने से भी तबाही आती है. स्विटज़रलैंड में केवल गाय और पहाड़ हैं लेकिन उसकी रैंकिंग दुनिया के शीर्ष देशों में इसलिए है क्योंकि क़ानून का राज है.''

https://twitter.com/PTIofficial/status/1485236236126240768

इमरान ख़ान ने निर्धारित 23 मार्च को विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह पिछले तीन सालों से चल रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष के साथ अब जनता सड़क पर नहीं आ रही है.

इमरान ख़ान ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा, ''अगर मैं सरकार से बाहर आ गया तो उनके लिए ज़्यादा ख़तरनाक होगा. अभी तक तो मैं चुप होकर दफ़्तर से तमाशे देख रहा होता हूँ. मैं अगर सड़कों पर निकल आया न तो आपके लिए छुपने की जगह नहीं होगी. लोग आपको पहचान चुके हैं. जो आपने पिछले 30-35 सालों में इस मुल्क के साथ किया है, उसे लेकर जो लावा पक रहा है, वैसे में लोगों को सिर्फ़ आपकी तरफ़ दिखाना है. फिर आप सबको लंदन भागना होगा.''

https://twitter.com/MIshaqDar50/status/1485316960829292546

नवाज़ शरीफ़ की सरकार में वित्त मंत्री रहे इशाक़ डार ने इमरान ख़ान की इस टिप्पणी पर ट्वीट कर कहा है, ''पहले ये कहते थे कि सरकार में आएंगे तो किसी को नहीं छोड़ेंगे. अब कह रहे हैं कि सरकार से बाहर आएंगे को किसी को नहीं छोड़ेंगे. ऐसा हम पिछले 25 सालों से सुन रहे हैं.''

विपक्ष पर इमरान ख़ान के इस हमले के जवाब में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) की नेता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम नवाज़ ने ट्वीट कर कहा, ''इमरान ख़ान अब एक वैसे व्यक्ति के रूप में दिख रहे हैं, जो न हार चुका है बल्कि हार स्वीकार भी कर चुका है. पिछले चार सालों से सरकार में हैं और अब भी शिकायती मूड में ही हैं. नवाज़ शरीफ़ के परिवार और पीएमएल (एन) के ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी मुक़दमे दर्ज किए गए हैं. अब आपकी हक़ीक़त दुनिया के सामने आ गई है और आप न्यायपालिका पर इल्ज़ाम नहीं लगा सकते.''

https://twitter.com/MaryamNSharif/status/1485222918489579529

इमरान ख़ान ने कहा कि जब से वो सत्ता में आए हैं तब से ही विपक्ष शोर कर रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ''जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने एनआरओ लाकर एक बड़ा पाप किया था. इनकम टैक्स का आधा से ज़्यादा पैसा पहले की सरकारों में लिए गए क़र्ज़ चुकाने में जा रहा है. विपक्ष सरकार को ब्लैकमेल कर रही है लेकिन इन्हें कोई भी छूट मिली तो देश के साथ धोखा होगा.''

कॉपी - रजनीश कुमार

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Inflation problem in pakistan PM Imran during live Q&A session
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X