क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Florida Shooting: बच्चों के लिए फरिश्ता बनी भारतीय टीचर, इस तरह बचाई छात्रों की जान

अमेरिका के फ्लोरिडा हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में एक भारतीय टीचर की सूझबूझ ने कई लोगों की जान बचाई। स्कूल में फायर अलार्म बजने के बावजूद शांति विश्वनाथन ने छात्रों को क्लासरूम से बाहर नहीं निकलने दिया। फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी में 17 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।

Google Oneindia News

फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में एक भारतीय टीचर की सूझबूझ ने कई छात्रों की जान बचाई। स्कूल में फायर अलार्म बजने के बावजूद मैथ्स टीचर शांति विश्वनाथन ने छात्रों को क्लासरूम से बाहर नहीं निकलने दिया। उन्होंने छात्रों को रेस्क्यू करने आई स्वैट टीम के लिए भी दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी में 17 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी, वहीं कई लोग घायल हो गए थे।

Florida Shooting

फ्लोरिडा के मरजोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में 15 जनवरी को हुई गोलीबारी में 17 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। स्कूल द्वारा निष्कासित 19 वर्षीय पूर्व छात्र निकोलस क्रूज ने स्कूल में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में 17 मासूमों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अमेरिकी पुलिस और स्वैट टीम ने स्कूल को सीज कर निकोलस को गिरफ्तार कर छात्रों को बचाया। स्कूल के अंदर मौजूद भारतीय शिक्षक शांति विश्वनाथन की सूझबूझ ने भी कई छात्रों की जान बचाई।

स्कूल में आरोपी निकोलस ने फायर अलॉर्म बजा दिए थे ताकि बच्चे इसे सुनकर अपने क्लासरूम से बाहर आएं और वो उनपर हमला कर सके। फायर अलॉर्म के बजने के बावजूद शांति ने छात्रों को क्लास से निकलने नहीं दिया। उन्होंने क्लास का दरवाजा बंद कर छात्रों को एक कोने में छिपने के लिए कहा। उन्होंने सभी खिड़कियों को पेपर से ढंक दिया ताकि किसी को उनके अंदर होने का शक न हो। स्वैट टीम के आने के बावजूद उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला।

उन्हें डर था कि कहीं स्वैट टीम के भेष में हमलावर ही तो नहीं क्लास तक पहुंच गया है। दरवाजा न खोलने पर स्वैट टीम ने उसे तोड़ा और शिक्षक समेत सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। फ्लोरिडा स्कूल में हुए गोलीबारी से पूरा अमेरिका दुखी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना को मानसिक बीमारी से जोड़ा था जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही है। कई बड़ी हस्तियों ने ट्रंप की गन कंट्रोल नीति पर सवाल खड़े किए हैं।

ये भी पढ़ें: #FloridaShooting: धमकी देने की वजह से स्‍कूल से निकाला गया था हमलावर

English summary
Indian Teacher Shanthi Viswanathan Saved Many Lives In Florida High School Shooting, Emerged As Hero.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X