क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत की हरनाज कौर संधू के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज, क्या जवाब देकर ब्रह्मांड सुंदरी बनी?

Google Oneindia News

इलियट। भारत की हरनाज़ कौर संधू ब्रह्मांड सुंदरी चुनी गई हैं। उन्हें इजराइल में हुई 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया। प्रतियोगिता इजरायल के इलियट में आज सुबह ही संपन्न हुई। जिसे जीतने के लिए टॉप 3 फाइनलिस्ट में पराग्वे, भारत और दक्षिण अफ्रीका की युवतियां शामिल थीं। फाइनल राउंड में, तीनों फाइनलिस्ट से पूछा गया कि वे प्रतियोगिता देखने वाली सभी महिलाओं को क्या सलाह देना चाहेंगी। मिस इंडिया हरनाज़ ने बहुत ही शानदार जवाब दिया और प्रतियोगिता जीत ली।

अपने इस जवाब से ब्रह्मांड सुंदरी चुनी गईं नाज़

अपने इस जवाब से ब्रह्मांड सुंदरी चुनी गईं नाज़

हरनाज़ कौर ने मिस यूनिवर्स-2021 प्रतियोगिता के अंतिम दौर में जो जवाब दिया, उसी से उनके सिर मिस यूनिवर्स-2021 का ताज सजा। हरनाज़ ने कहा, "मैं युवा महिलाओं को जो सलाह देना पसंद करूंगी, वह है- खुद पर विश्वास करना।"
उन्होंने कहा, "आज का युवा जिस तरह का दवाब सबसे ज्यादा झेलता है, उससे निपटने में कारगर होगा- खुद पर विश्वास करना। यह महसूस करना कि आप अनोखे हैं, ये आपको सुंदर बनाता है। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही ज्यादा महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। बाहर निकलें और अपने लिए बोलें, क्योंकि अपने ​जीवन के लीडर तुम हो। तुम अपनी आवाज हो। जैसे कि, मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।"

Recommended Video

Miss Universe 2021 बनीं Harnaaz Sandhu, जानिए कौन हैं दूसरी और तीसरी रनरअप | वनइंडिया हिंदी
कौन रहीं फर्स्ट और सेकेंड रनर अप?

कौन रहीं फर्स्ट और सेकेंड रनर अप?

इस प्रतियोगिता के अंत में, जब विनर की घोषणा की गई तो मिस मैक्सिको से ताज मिस इंडिया के सिर पहना दिया गया। वहीं, मिस पराग्वे फर्स्ट रनर अप रहीं और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका रहीं। बताया जा रहा है कि, स्टीव हार्वे ने जैसे ही मिस इंडिया हरनाज़ कौर संधू को विनर घोषित किया, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। विजेता के रूप में अपने नाम की घोषणा होते ही हरनाज कौर संधू की आंखों में आंसू आ गए। उसी समय मिस मेक्सिको एंड्रिया मेजा ने हरनाज़ को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया।

पहले टॉप 16 में बनाई थी जगह

पहले टॉप 16 में बनाई थी जगह

सोमवार सुबह जब प्रतियोगिता शुरू हुई, तो हरनाज़ ने शुरुआत में टॉप-16 में जगह बनाई और स्विमसूट के राउंड के बाद, वह टॉप-10 का हिस्सा बनीं। प्रत्येक राउंड के अंकों की गणना की गई और अंत में वोटों की गिनती की गई। इसके बाद हरनाज संधू फाइनल में पहुंचीं।

तेजस्‍वी की शादी, दुल्हन रशेल बनीं राजेश्‍वरीतेजस्‍वी की शादी, दुल्हन रशेल बनीं राजेश्‍वरी

फिर उन्होंने प्रश्न के जवाब में जो कहा, उसके बाद उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया।

उर्वशी रौतेला बनीं जज, खुद भी ले चुकीं हिस्सा

उर्वशी रौतेला बनीं जज, खुद भी ले चुकीं हिस्सा

मिस यूनिवर्स-2021 प्रति​योगिता के लिए भारत के उत्तराखंड राज्य की रहने वाली उर्वशी रौतेला जज बनीं। उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं, जो कि मॉडल रही हैं। कुछ साल पहले उन्होंने खुद भी विश्व सुंदरी की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, हालांकि वे चूक गई थीं।

5 दिसंबर से विभिन्न राउंड में भूमिका निभाई

5 दिसंबर से विभिन्न राउंड में भूमिका निभाई

अब इजराइल के इलियट में उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 कॉन्टेस्ट को जज करने का मौका मिला। बताया जाता है कि, उन्होंने कॉन्टेस्ट के विभिन्न राउंड में अपनी भूमिका निभाई। उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने कहा, "एशिया से इस बार मेरी बेटी को इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने का मौका मिलना गर्व की बात है। उसने 5 दिसंबर से विभिन्न राउंड में अपनी भूमिका निभाई।

Comments
English summary
India's Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X