क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका ने भारतीयों के लिए वीजा स्लॉट शुरू किया, कहा, नंबर-1 दोस्त सबसे खास

अमेरिकी दूतावास के अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने एच एंड एल वर्कर वीजा के आवेदकों के लिए एक लाख स्लॉट खोले हैं।

Google Oneindia News

अगर आप अमेरिका जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अभी से इसकी तैयारी कर सकते हैं। खबर के मुताबिक नवंबर के मध्य में वीजा स्लॉट खोले जा रहे हैं। दिल्ली में अमेरिकी दूताास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2023 की गर्मियों तक, भारतीयों के वीजा से संबंधित कई काम होंगे। दूतावास के अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने एच एंड एल वर्कर वीजा के आवेदकों के लिए एक लाख स्लॉट खोले हैं। दूतावास के अधिकारी ने कहा कि, हम उम्मीद करते हैं कि भारत अगले साल की गर्मियों तक अमेरिकी वीजा प्राप्त करने में चीन से आगे निकल जाएगा।

यूएस जाने के लिए वीजा, चीन से आगे निकल जाएगा भारत

यूएस जाने के लिए वीजा, चीन से आगे निकल जाएगा भारत

भारत के 2023 तक अमेरिकी वीजा की संख्या प्राप्त करने में चीन से आगे निकलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक वीजा स्लॉट के लिए अमेरिका भारत को नंबर एक की प्राथिमिकता में रखा है। दूतावास के अधिकारी ने कहा कि, हम उम्मीद करते हैं कि भारत अगले साल की गर्मियों तक अमेरिकी वीजा प्राप्त करने में चीन से आगे निकल जाएगा। मेक्सिको के बाद, भारत को यूएस वीजा जारी करने में दूसरे नंबर पर आने की उम्मीद है।

क्या हैं नियम

क्या हैं नियम

बता दें कि, इन दिनों भारतीयों के लिए US Visa का वेटिंग पीरियड 800 दिन से भी ज्यादा है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर ऐलान किया था कि USA जाने वालों को उनके प्लान किए गए ट्रैवल डेट पर भेज पाना मुश्किल होगा। आपको अपनी अमेरिका की यात्रा स्थगित करनी पड़ सकती है चाहे आपके ट्रैवल का कारण कुछ भी हो और कितना भी संवेदनशील क्यों न हो।

कोरोना महामारी की वजह से परेशानी बढ़ी थी

कोरोना महामारी की वजह से परेशानी बढ़ी थी

बता दें कि, कोविड महामारी के कारण मार्च 2020 से ही Embassy कम स्टाफ और कई तरह की पाबंदियों के बीच काम कर रही है। हालांकि, स्टूडेंट, कामगारों से लेकर विजिटर तक सभी कैटगरी में वीजा की डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में वीजा अप्वाइंटमेंट के लिए वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया था।

भारत नंबर एक पर

भारत नंबर एक पर

अब वीजा स्लॉट के लिए अमेरिका भारत को नंबर एक की प्राथिमिकता में रखा है। इसलिए भारतीयों के लिए वीजा संबंधित मामलों को सुलझाना आसान होगा और वे सही समय पर अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका जाने में सक्षम होंगे।

ये भी पढ़ें : किंग चार्ल्स पर वामपंथी छात्र ने फेंका अंडा, कहा- गुलामों के खून से बना है UK, करोड़ों को बनाया गुलामये भी पढ़ें : किंग चार्ल्स पर वामपंथी छात्र ने फेंका अंडा, कहा- गुलामों के खून से बना है UK, करोड़ों को बनाया गुलाम

English summary
India is the number one priority for Washington right now. We're opening visa slots in mid-November. By 2023 summer, we'll be able to take many cases. US has opened 100,000 slots for applicants of H & L worker visas to cut down the wait time: Senior US Embassy official in Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X