क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'25 सालों में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का विजन, भारत के साथ चलने में ही भलाई', बोले ब्रिटिश सांसद

भारत ने पिछले साल ही ब्रिटेन को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर पीछे छोड़ा है और दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर तेजी से बातचीत चल रही है।

Google Oneindia News
UK lawmaker Karan Bilimoria

UK lawmaker Karan Bilimoria: ब्रिटेन के सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने ब्रिटिश संसद में बोलेत हुए कहा है, कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश है और भारत के साथ चलने में ही ब्रिटेन की भलाई है। वहीं, ब्रिटिश सांसद ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "पृथ्वी पर सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक" बताया है।

'भारत बनेगा दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था'

'भारत बनेगा दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था'

ब्रिटेन के सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने कहा है, कि "भारत के पास 25 वर्षों के भीतर, 32 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का विजन है"। उन्होंने कहा, कि "इंडियन एक्सप्रेस ने स्टेशन छोड़ दिया है। यह अब दुनिया की सबसे तेज ट्रेन है और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। इसीलिए यूके को इसका सबसे करीबी मित्र और भागीदार होना चाहिए।" ब्रिटिश सांसद ने भारत की उस वक्त जमकर तारीफ की है, जब भारत और यूनाइटेड किंगडम फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत कर रहे हैं और उम्मीद है, कि दोनों देश जल्द की फ्री ट्रेड को लेकर अहम एग्रीमेंट फाइनल कर लेंगे।

Recommended Video

कौन हैं Agra में जन्मे Alok Sharma, जिन्हें Britain में मिला Knighthood Award |वनइंडिया हिंदी |*News
पीएम मोदी की जमकर तारीफ

पीएम मोदी की जमकर तारीफ

वहीं, ब्रिटिश सांसद ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी जमकर तारीफ की है और उन्होंने कहा है, कि "पीएम मोदी ने बचपन में गुजरात रेलवे स्टेशन पर अपने पिता के साथ चाय बेची थी औक आज वो भारत के प्रधानमंत्री के रूप में इस धरती पर सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक हैं।" सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत को लेकर ये बातें संसद में संसदीय बहस के दौरान कही है। उन्होंने कहा, कि "आज भारत के पास G20 की अध्यक्षता है और आज भारत के पास अगले 25 वर्षों में 32 बिलियन अमरीकी डालर की अर्थव्यवस्था बनने का विजन है, इसीलिए आने वाले दशकों में ब्रिटेन को अपना सबसे करीबी और सबसे भरोसेमंद दोस्त और साझेदार भारत का होना चाहिए।' लॉर्ड बिलिमोरिया ने 'यूनाइटेड किंगडम और भारत के बीच संबंधों के महत्व' पर बहस के दौरान कहा, कि भारत अब यूके से आगे निकल गया है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था भी है, जहां 1.4 अरब लोग रहते हैं।

'दुनिया का युवा देश है भारत'

संसदीय बहस के दौरान भारत की तारीफ करते हुए ब्रिटिश सांसद ने कहा, कि "भारत पिछले 75 सालों से लोकतंत्र के साथ चलने वाला एक युवा देश है और पिछले वित्तीय वर्ष में इसकी विकास दर 8.7 प्रतिशत थी। वहीं, हर 10 यूनिकॉर्न में से एक यूनिकॉर्न भारत की है और भारत में 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न हैं"। ब्रिटिश संसदीय बहस के दौरान सांसद ने कहा, कि "भारत नवीकरणीय ऊर्जा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक है"। लॉर्ड बिलिमोरिया ने कहा, कि हर पहलू में, भारत ताकत से ताकतवर होता जा रहा है, जिसमें महामारी के दौरान भी विकास शामिल है, जब भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की थी।

भारतीय रुपये में कारोबार को तैयार होगा सऊदी अरब? किंगडम का आया बेहद अहम बयानभारतीय रुपये में कारोबार को तैयार होगा सऊदी अरब? किंगडम का आया बेहद अहम बयान

English summary
भारत ने पिछले साल ही ब्रिटेन को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर पीछे छोड़ा है और दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर तेजी से बातचीत चल रही है।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X