क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India China Tension: भारत चीन सीमा पर तनाव घटने के दिख रहे आसार 2 किलोमीटर वापस गई चीनी सेना

भारत चीन सीमा पर तनाव घटने के दिख रहे आसार 2 किलोमीटर वापस गई चीनी सेना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख सेक्टर में पिछले कई दिनों से भारत-चाइना की सेनाओं के बीच भारी तनाव चल रहा हैं लेकिन अब खबर हैं कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाएं कुछ पीछे हट गई हैं।

दो किमी पीछे गई चाइना की सेना

दो किमी पीछे गई चाइना की सेना

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चीनी सेना 2 किमी और भारतीय सेना अपनी जगह से 1 किमी पीछे हटी है। यहां के फिंगर फोर क्षेत्र में कई हफ्ते से दोनों देशों की सेना एक दूसरे के सामने डटी हुई हैं । सीमा पर अब ऐसी कोई गतिविधि नहीं हैं जिससें सीमा पर कोई तनतानी का महौल हो। एनआई के अनुसार पूर्वी लद्दाख सेक्टर में पिछले तीन से चार दिनों में चीनी सैनिकों द्वारा कोई बड़ी गतिविधि देखने को नहीं मिल रही है।

Recommended Video

India-China Tension:LAC पर तनाव घटा,Ladakh गलवान घाटी में 2 किमी पीछे हटी चीनी सेना | वनइंडिया हिंदी
छह जून को भारत और चीन की सेनाओं के लेफ्टिनेंट जनरल करेंगे बैठक

छह जून को भारत और चीन की सेनाओं के लेफ्टिनेंट जनरल करेंगे बैठक

बता दें भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर भारत और चीनी सेना के बीच लगातार वार्ता चल रही हैं। लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर जारी विवाद को सुलझाने के लिए छह जून को भारत और चीन की सेनाओं के लेफ्टिनेंट जनरल आपस में बैठक करेंगे। चीन की वायुसेना के फाइटर जेट पूर्वी लद्दाख में उड़ रहे हैं ये भी भारत और चाइन के बीच में एक मुद्दा हैं। दोनों देशों के बीच मई से लेकर अब तक लगभग दर्जन बार बातचीत हो चुकी हैं। जबकि चाइना ने अपने पांच हजार सैनिकों को एलएसी पर तैनात किया हैं और खबरों के अनुसार चाइना के सैनिक भारत की सेना में भी घुस चुके हैं। माना जा रहा हैं कि दोनों देशों के बीच आगामी 6 जून को हो रही वार्ता कुछ बेहतर परिणाम लेकर आएगी। बता दें दोनों देशों के बीच बार्डर पर तनाव बढ़े लगभग एक माह हो चुका हैं।

कई बार हो चुकी दोनों देश के बीच वार्ता

कई बार हो चुकी दोनों देश के बीच वार्ता

दोनों देशों के बीच लगातार मेजर जनरल स्तर के अधिकारियों की बातचीत हो रही है। इससे पहले दो बार मेजर जनरल स्तर पर और ब्रिगेडियर स्तर पर बातचीत हो चुकी है लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही सीमा पर तनाव को कम करने के लिए सेना के साथ-साथ राजनयिक स्तर पर भी कोशिश चल रही है। सेना के अतिरिक्त जवान भी एलएसी पर तैनात है। भारत और चीन की सेनाओं ने पैदल सेना से लेकर तोप व टैंक तक तैनात किए हुए हैं।

चीन के 5,000 जवान गलवान घाटी में मौजूद हैं।

चीन के 5,000 जवान गलवान घाटी में मौजूद हैं।

भारत की सेना पैदल गश्‍त करती है और हालिया तनाव के दौरान गश्‍त को फिंगर आठ तक बढ़ाया गया है। मई माह में भारत और चीन के सैनिकों के बीच फिंगर 5 के इलाके में झगड़ा हुआ है। इसकी वजह से दोनों पक्षों में असहमति बनी हुई है। चीनी सेना ने भारतीय सैनिकों को फिंगर 2 से आगे बढ़ने से रोक दिया था। इसकी वजह से ही स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। बताया जा रहा है कि चीन के 5,000 जवान गलवान घाटी में मौजूद हैं। एलएसी पर तनावपूर्ण स्थिति के बीच जहां सेना ने एक तरफ मोर्चा संभाला हुआ है तो वहीं अब इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) भी एक्‍शन में आ गई है।

'भारत-चीन के बीच ऐसे टकराव पहले भी हुए हैं, ज्यादा तनावपूर्ण स्थिति नहीं''भारत-चीन के बीच ऐसे टकराव पहले भी हुए हैं, ज्यादा तनावपूर्ण स्थिति नहीं'

Comments
English summary
India China Tension: Chinese army looks back on India-China border;2 km back Chinese army
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X