क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: 'ऐसा लग रहा जैसे इनका देश जीता हो', इंडिया की जीत पर अफगानियों ने बरसाया प्यार

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 अगस्त: एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ, जहां आखिरी ओवर में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इसके बाद से पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है, जबकि भारत में चारों ओर जश्न का माहौल है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ दिलचस्प तस्वीरें भी सामने आ रहीं, जिसको देखकर सभी हैरान हैं। (वीडियो-नीचे)

टीवी पर पांड्य को किया Kiss

टीवी पर पांड्य को किया Kiss

भारतीय टीम ने रविवार को जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की, वैसे ही अफगानिस्तान में भी जश्न शुरू हो गया। इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। एक वीडियो में कुछ लोग एक कमरे में बैठकर मैच देख रहे थे। जैसे ही टीम इंडिया जीती, उनमें से एक शख्स खड़ा हुआ और उछलते हुए टीवी के पास जा पहुंचा। इसके बाद उसने टीवी पर दिख रहे हार्दिक पांड्य को ही Kiss कर लिया और खुद को थपथपाने लगा।

भारतीयों को पसंद आ रहा वीडियो

भारतीयों को पसंद आ रहा वीडियो

इस वीडियो को कई ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे भारतीय लोग खूब पसंद कर रहे। इस वजह से वीडियो पर जमकर लाइक्स भी बरसे। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि अफगानी तो ऐसे खुश हो रहे, जैसे उनकी टीम जीती है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब इंडियन और अफगानी भाई-भाई हैं।

कई जगहों पर जश्न

कई जगहों पर जश्न

इसके अलावा एक दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रोग्राम में कुछ लोग जश्न मना रहे हैं। अफगानिस्तान के कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है, साथ ही बताया कि अफगानिस्तान की जनता भारत की जीत से खुश है। कुछ अफगानी लोगों ने तो भारत की जीत पर पाकिस्तान के खिलाफ नारे भी लगाए।

बिगड़ गए हैं दोनों देशों के रिश्ते

बिगड़ गए हैं दोनों देशों के रिश्ते

आपको बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने आतंकवाद को जमकर बढ़ावा दिया। जब तक अफगानिस्तान में अमेरिकी फौज थी, तब तक अफगानी आतंकी पाकिस्तान में ही छिपते थे, लेकिन पिछले साल वहां पर तालिबानी सरकार आ गई। इसके बाद पाक और अफगान सेना में सीमा विवाद शुरू हुआ। पाकिस्तान ने इसी साल 16 अप्रैल को अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें 45 लोग मारे गए। इसके बाद से ये विवाद बढ़ता चला गया।

'तेरी शादी अब कैंसिल', केएल राहुल की खराब बल्लेबाजी के कारण अथिया शेट्टी पर बने मीम्स'तेरी शादी अब कैंसिल', केएल राहुल की खराब बल्लेबाजी के कारण अथिया शेट्टी पर बने मीम्स

कैसा रहा मुकाबला?

कैसा रहा मुकाबला?

आपको बता दें भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को काफी निराश किया और पूरी टीम पारी के 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। 19.5 ओवर के खेल में बाबर एंड कंपनी 147 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई, जबकि भारतीय टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए आखिरी ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया।

Comments
English summary
IND vs PAK Celebration in Afghanistan on victory of Team India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X