क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘आर्मी चीफ का ही तख्तापलट कर रहे थे इमरान खान’, पाक पीएम के करीबी सांसद का सनसनीखेज खुलासा

पाकिस्तान के सांसद लियाकत हुसैन, इमरान खान के काफी करीबी माने जाते रहे हैं और वो पाकिस्तान के एक प्रमुख टीवी चैनल पर काफी चर्चित शो होस्ट करते हैं।

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, अप्रैल 06: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर उनके ही सबसे करीबी सांसद ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है और आरोप लगाया है, कि इमरान खान पाकिस्तान के आर्मी चीफ की तख्तापलट करना चाहते थे और इमरान खान की ये गुस्ताखी नाकाबिले बर्दाश्त है। नेशनल असेंबली के सदस्य लियाकत हुसैन ने एक वीडियो सोशल मीडया पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है, कि इमरान खान ने उन्हें ये बातें खुद बताई हैं।ट

Recommended Video

Imran के लिये संकट टला नहीं ! Attorney General ने इशारों में कैसे सुनाई खरी-खरी? | वनइंडिया हिंदी
करीबी सांसद ने ही फोड़ा बम

करीबी सांसद ने ही फोड़ा बम

इमरान खान की पार्टी के सदस्य और अब भंग हो चुकी नेशनल असेंबली के सदस्य आमिर लियाकत हुसैन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया, कि इमरान खान ने एक बार उन्हें फोन किया था और बताया था कि, वह पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा को हटाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि, "मैं इस बात का गवाह हूं, कि आप (इमरान खान) जनरल बाजवा को हटाना चाहते थे। यह बहुत बड़ी बात है जो मैं आज कह रहा हूं। और मैं ऐसी कई चीजें जानता हूं। अगर मैं उन चीजों को उजागर कर दूंगा, तो कयामत आ जाएगी"।

लियाकत हुसैन का वीडियो बम

लियाकत हुसैन का वीडियो बम

पाकिस्तान के सांसद लियाकत हुसैन, इमरान खान के काफी करीबी माने जाते रहे हैं और वो पाकिस्तान के एक प्रमुख टीवी चैनल पर काफी चर्चित शो होस्ट करते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इमरान खान पर आर्मी चीफ को कुर्सी से हटाने की साजिश करने का आरोप लगाया है। वीडियो में दिख रहे लियाकत हुसैन ने कहा कि, "आपने सेना में विभाजन पैदा करने की कोशिश की। आपने एक कोर कमांडर को खड़ा करने की कोशिश की और सेना प्रमुख को हटाने की कोशिश की।" उन्होंने यह भी कहा कि, इमरान खान ने अपने खिलाफ विपक्ष के कदम के पीछे 'विदेशी' उकसावे को साबित करने के लिए जो पत्र पेश किया है, वह फर्जी है।

लियाकत हुसैन के सनसनीखेज आरोप

इमारन खान बार बार कह रहे हैं, कि जिन्होंने उनकी पार्टी को छोड़ा है, वो गद्दार हैं और देशद्रोही हैं, जिसपर लियाकत हुसैन ने कहा कि, "हममें से कोई भी देशद्रोही नहीं है। लेकिन आपने हम सभी को देशद्रोही कहा। मैं वहां मतदान के लिए भी नहीं था। मैं अस्वस्थ था और जब मैं पहुंचा तो दरवाजे बंद थे। लेकिन अब मैं (देशद्रोही) बनूंगा..." उन्होने कहा कि, इमरान खान पेशावर के वर्तमान कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के माध्यम से सेना के अंदर एक दरार पैदा करने की कोशिश कर रेह थे, जो उनके करीबी थी। आपको बता दें कि, आईएसआई के पूर्व चीफ फैज हमीद को लेकर पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान में काफी ड्रामा हुआ था और इमरान खान नहीं चाहते थे, कि फैज हमीद आईएसआई चीफ के पद से हटे, जबकि सेना प्रमुख ने उनकी जगह पर दूसरा प्रमुख नियुक्त कर दिया था।

इमरान खान बनाम पाकिस्तान सेना

इमरान खान बनाम पाकिस्तान सेना

इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पिछले महीने 8 मार्च को पेश किया गया थ, जिसपर 3 अप्रैल को नेशनल असेंबली में वोटिंग होनी थी, लेकिन डिप्टी स्पीकर ने वोटिंग करने की इजाजत ही नहीं दी। जिसके बाद पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि, इमरान खान और पाकिस्तान सेना के बीच संबंध पूरी तरह से टूट गये हैं, क्योंकि सेना ने भी नहीं सोचा था, कि इमरान खान का गेम प्लान ये है। रिपोर्टों के अनुसार, सेना ने इमरान खान से इस्तीफा देने के लिए कहा था, जिसे इमरान खान ने ठुकरा दिया था और विधानसभा को भंग करने का आह्वान किया था। इमरान खान बार बार अमेरिका पर अपनी सरकार गिराने की साजिश करने का आरोप लगा रहे हैं, जिससे अमेरिका इनकार कर चुका है।

पीएम मोदी का भी वीडियो किया पोस्ट

पीएम मोदी का भी वीडियो किया पोस्ट

इसके साथ ही लियाकत हुसैन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें इमकान खान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, इमरान खान आरोप लगाते हुए कहा है कि, नवाज शरीफ भारतीय पीएम मोदी से नेपाल में छिप- छिपकर मुलाकात करते थे और वो देश के गद्दार है, जिसको लेकर आमिर लियाकत ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें इमरान खान और उनके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पीएम मोदी से मुलाकात कर रहे हैं। लियाकत हुसैन ने इस वीडियो को पोस्ट कर इमरान खान से सवाल पूछा है कि, जब वो पीएम नहीं भी थे, फिर भी उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात क्यों की थी और अगर नवाज शरीफ गद्दार हैं, तो क्या वो गद्दार नहीं हैं?

अमेरिका पर इमरान के आरोप

अमेरिका पर इमरान के आरोप

इमरान खान ने कहा कि उनकी हालिया मास्को यात्रा - रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद - ने अमेरिका को परेशान किया, जो पिछले कुछ समय से पाकिस्तान को दरकिनार कर रहा है। यूक्रेन-रूस और अमेरिका पर बाजवा का बयान, हालांकि, स्पष्ट करता है कि इमरान खान और बाजवा एक ही पृष्ठ पर नहीं हैं। जनरल बाजवा ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान के अमेरिका के साथ अच्छे संबंध हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध पर बाजवा ने कहा, "छोटे देश के खिलाफ आक्रामकता को माफ नहीं किया जा सकता है।"

तलाक के दिन ही 49 के आमिर लियाकत ने की 18 की लड़की से तीसरी शादी, सुहागरात देखने को बेकरार पाकिस्तानी!तलाक के दिन ही 49 के आमिर लियाकत ने की 18 की लड़की से तीसरी शादी, सुहागरात देखने को बेकरार पाकिस्तानी!

Comments
English summary
Imran Khan's close MP Liaquat Hussain has claimed that Imran Khan wanted to overthrow the Army Chief.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X