क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एलियंस पर एक्सपर्ट का नया दावा- आसमान नहीं समुद्र से आ रहे UFO, बेस को लेकर गेम चेंजर सबूत लगे हाथ

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 6 जून: इन दिनों दुनियाभर में सिर्फ और सिर्फ एलियंस की चर्चा हो रही है। हाल ही में एक खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि पिछले 20 सालों में अमेरिकी नौसेना ने आसमान में 120 से ज्यादा अजीबो-गरीब घटनाएं देखी हैं। अनुमान के मुताबिक इसमें से ज्यादातर चीजें एलियंस के विमान यानी UFO जैसी थीं। ऐसे में लोगों को एक बात समझ नहीं आ रही कि जब ये विमान आसमान में आते हैं, तो गायब कहां हो जाते हैं। आखिर क्यों इन्हें हाईटेक रडार भी नहीं पकड़ पा रहे हैं?

Recommended Video

जब एलियंस ने विमान को 40 हजार फुट की ऊंचाई पर रोका, 15 दिन में दूसरे बड़े अमेरिकी अधिकारी का खुलासा
एक्सपर्ट का नया दावा

एक्सपर्ट का नया दावा

अब मामले में इंटरनेशनल कोएलिशन फॉर एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल रिसर्च (आईसीईआर) के उपाध्यक्ष गैरी हेसेल्टाइन ने एकदम अलग ही दावा कर दिया। उनके मुताबिक एलियन और UFO आसमान से नहीं आ रहे हैं, वो पानी के नीचे से आते हैं। इसको आप इस तरह से भी समझ सकते हैं कि हालिया की कई घटनाओं में UFO को नौसेना के विमानों के पास देखे जाने का दावा किया गया। ये वीडियो एलियंस की उत्पत्ति की व्याख्या करने में गेम चेंजर सबूत हैं।

महासागरों में एलियंस का बेस

महासागरों में एलियंस का बेस

हेसेल्टाइन के मुताबिक हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नौसेना के विमान के पास से UFO जैसी चीज पानी के अंदर गायब हो गई। ऐसे में शोधकर्ता भी यही मान रहे कि एलियंस का बेस पानी के नीचे है। उन्हें लग रहा है कि महासागरों की अनंत गहराइयों में उनके बेस हो सकते हैं, जिस वजह से वो हमारी पकड़ में नहीं आ रहे। वैसे भी इंसान सिर्फ 5 प्रतिशत महासागर के बारे में जानता है।

पूर्व पुलिस अधिकारी हैं गैरी

पूर्व पुलिस अधिकारी हैं गैरी

आपको बता दें कि गैरी हेसेल्टाइन पूर्व ब्रिटिश पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने 2002 में एक राष्ट्रीय डेटाबेस लॉन्च किया था। जिसमें उन्होंने अपने UFO से संबंधित शोध को रखा है। ऐसे में उनके बयान ने अब नई थ्योरी को जन्म दे दिया है।

एक और वीडियो वायरल

एक और वीडियो वायरल

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो जुलाई 2019 का था। इस वीडियो में अमेरिकी नेवी जहाज यूएसएस ओमाहा से यूएफओ देखे जाने का दावा किया गया। ये पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना के वक्त जहाज सैन डिएगो के तट पर मौजूद था। वीडियो में साफ दिखा कि कुछ देर पानी के ऊपर मंडराने के बाद बाद UFO पानी के अंदर चला गया।

एलियंस पर अमेरिकी संसद से सनसनीखेज गोपनीय दस्तावेज लीक, निशाने पर था यूएस नेवीएलियंस पर अमेरिकी संसद से सनसनीखेज गोपनीय दस्तावेज लीक, निशाने पर था यूएस नेवी

Comments
English summary
ICER Vice President Gary Hesseltine on UFO video aliens base
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X