क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हैरिस की जीत पर बोले मामा बालचंद्रन-'जैसा सोचा था वैसा ही हुआ, मुझे तुम पर गर्व है कमला'

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुने जाने के बाद कमला हैरिस ने अपने समर्थकों को तहे दिल से धन्यवाद दिया है, तो वहीं उनके मामा गोपालन बालचंद्रन ने मीडिया से कहा था कि मैं पहले ही अपनी भांजी से कहा था कि वह जीतने जा रही हैं और अमेरिका की अगली उपराष्ट्रपति बनेंगी। मामा बालचंद्रन ने हैरिस को योद्धा करार देते हुए कहा कि आज मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं, बाइडेन-हैरिस की जीत ऐसी है जिसे हम देखना चाहते थे, मुझे पूरा भरोसा है कि कमला बहुत अच्छी VP साबित होंगी।

 हैरिस की जीत पर बोले मामा बालचंद्रन-जैसा सोचा था वैसी ही हुआ, मुझे तुम पर गर्व है कमला

मालूम हो कि भारतीय मूल की कमला हैरिस ने भी जीत के बाद अपने पहले संबोधन में कहा कि हमारे पास बेहतर भविष्य बनाने की शक्ति है, भरोसा जताने के लिए अमेरिकियों का धन्यवाद। कमला ने कहा कि मैं राष्ट्रपति में जाने वाली महिला जरूर हूं लेकिन अंतिम नहीं होंगी, ये सिलसिला कायम रहेगा। मालूम हो कि कमला हैरिस अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं। उन्होंनें अपनी जीत पर अपनी मां श्यामला गोपालन को भी याद किया और उनको धन्यवाद देते हुए कहा कि आज मैं यहां हूं तो इसके पीछे मेरी मां के अथक प्रयास और दुआएं हैं।

अब हमारे आगे बहुत सारा काम है: हैरिस

Recommended Video

US Election Results 2020: Joe Biden और Kamala Harris की जीत India के लिए क्यो खास ? | वनइंडिया हिंदी

आपको बता दें कि जीत के बाद और संबोधन से पहले कमला हैरिस ने अपना Twitter bio बदलते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह चुनाव जो बिडेन और मेरे लिए बहुत अधिक मायने रखता है, यह अमेरिका की आत्मा के बारे में हैं और इसके लिए लड़ने की हमारी इच्छाशक्ति के बारे में हैं। अब हमारे आगे बहुत सारा काम है, चलिए शुरू करते हैं।

कमला की मां तमिलनाडु की रहने वाली थीं

गौरतलब है अमेरिका की नई उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं, दरअसल उनकी मां तमिलनाडु की रहने वाली थीं, तमिलनाडु के तुलासेंतिरापुरम में उनका पैतृक गांव है। कमला के मामा बालचंद्रन और उनका परिवार भारत में ही हैं, यही कारण है आज कमला हैरिस की जीत में तमिलनाडु में जोर-शोर से खुशियां मनाई जा रही हैं।

यह पढ़ें: जीत के बाद कमला हैरिस ने याद किया मां और भारत को, कहा- 'हमारे पास बेहतर भविष्य बनाने की शक्ति'यह पढ़ें: जीत के बाद कमला हैरिस ने याद किया मां और भारत को, कहा- 'हमारे पास बेहतर भविष्य बनाने की शक्ति'

Comments
English summary
I think Kamala is going to be one of the most active VPs in US history said Harris' Maternal uncle Balachandran.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X