क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पति ने मोबाइल फोन का पासवर्ड देने से मना किया तो पत्‍नी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

Google Oneindia News

जकार्ता। इंडोनेशिया में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां पर एक पत्‍नी ने सिर्फ इसलिए अपने पति को जिंदा जला दिया क्‍योंकि उसने उसे अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड देने मना कर दिया था। इस घटना में पीड़‍ित पति की मौत हो चुकी है। घटना के बाद से पूरे देश में इसके बारे में बातें हो रही हैं और दुनिया भर की मीडिया में इसे कवर किया जा रहा है। यह घटना 12 जनवरी की है और इस घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। इंडोनेशिया की ट्रिबुन जांबी और सेरांबी न्‍यूज ने सबसे पहले इस घटना की जानकारी दी थी।

पति पत्‍नी के बीच बहस और मारपीट

पति पत्‍नी के बीच बहस और मारपीट

इंडोनेशिया के वेस्‍ट नुसा टेंग्‍गारा में यह घटना हुई थी। यहां पर 25 वर्ष की इलहाम काहयानी ने अपने पति 26 वर्षीय डेडी पुरनामा से उसके फोन का पासकोड मांगा था। डेडी उस समय छत के टाइल्‍स की मरम्‍मत कर रहे थे। उन्‍होंने अपने मोबाइल का पासकोड पत्‍नी को देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद दोनों में लड़ाई झगड़ा और हाथापाई शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि लड़ाई में डेडी ने पत्‍नी के साथ मारपीट की थी। मारपीट से नाराज इलहाम ने पति पर पेट्रोल डाल दिया।

पति की दो दिन बाद मौत

पति की दो दिन बाद मौत

इसके बाद इलहाम ने लाइटर की मदद से डेडी को जला दिया। डेडी को तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया और घटना के दो दिन बाद ही उनकी मौत हो गई । जिस जगह पर यह घटना हुई है वह ईस्‍ट लोंबोक रीजेंसी है। यहां के पुलिस चीफ मेड योगी ने बताया कि शुरुआत में दोनों के बीच बहस हो रही थी। इसके बाद पुरनामा छत पर चढ़ गए और उन्‍होंने अपनी पत्‍नी पर टाइल फेंक कर मारा था। इसके बाद इलहाम ने गुस्‍से में पेट्रोल कैन उठाया और पति पर उड़ेल दिया। एक प्रत्‍यक्षदर्शी की ओर से बताया गया है कि जैसे ही घर से आग की लपटें उठती हुईं उसने देखी, वह दोनों को बचाने के लिए भागे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

पति पर था इलहाम को शक

पति पर था इलहाम को शक

पुरानामा को केरुक हेल्‍थ सेंटर ले जाया गया था। यहां पर दो दिनों तक उनका इलाज भी हुआ मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुरनामा के शरीर का ऊपरी हिस्‍से को काफी नुकसान पहुंचा था क्‍योंकि घटना के समय वह गद्दे पर थे। पत्‍नी इलहाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि उन पर किन आरोपों के तहत केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच जारी है। इलहाम को अपने पति पर शक था और उन्‍हें लगता था कि उनके फोन में कुछ ऐसा है जो वह छिपा रहे हैं।

Comments
English summary
Husband refused to give mobile phone's password wife burned him alive in Indonesia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X