क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्रांस: एक साल में 10 लाख लोगों ने छोड़ा धूम्रपान

एक सर्वे के मुताबिक फ्रांस में धूम्रपान करने वालों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है. यहां 2016 से 2017 के बीच 10 लाख से अधिक लोगों ने धूम्रपान करना छोड़ा है.

सर्वे करने वाली संस्था पब्लिक हेल्थ फ्रांस के अनुसार बीते एक दशक में ऐसी गिरावट कभी नहीं देखी गई. साथ ही कम आय वर्ग के लोगों और युवाओं में भी धूम्रपान में कमी आई है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
धूम्रपान
Getty Images
धूम्रपान

एक सर्वे के मुताबिक फ्रांस में धूम्रपान करने वालों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है. यहां 2016 से 2017 के बीच 10 लाख से अधिक लोगों ने धूम्रपान करना छोड़ा है.

सर्वे करने वाली संस्था पब्लिक हेल्थ फ्रांस के अनुसार बीते एक दशक में ऐसी गिरावट कभी नहीं देखी गई. साथ ही कम आय वर्ग के लोगों और युवाओं में भी धूम्रपान में कमी आई है.

अध्ययन के अनुसार फ्रांस ने हाल में धूम्रपान विरोधी अभियान शुरु किया था और ये इस गिरावट का कारण हो सकती है.

हाल के सालों में फ्रांस में तंबाकू के उत्पादों की न्यूट्रल पैकेजिंग, तंबाकू की जगह और विकल्प इस्तेमाल करने वालों को पुरस्कृत करने, सिगरेट की कीमतें बढ़ाना और राष्ट्रीय तंबाकू मुक्त माह जैसी मुहिम का आयोजन किया गया है.

क्या क़ानून रोक सका भारत में धूम्रपान

कितनी सुरक्षित है ई-सिगरेट?

फ्रांस की स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुज़ेन
Getty Images
फ्रांस की स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुज़ेन

इस सर्वे के अनुसार, 2017 में 18 से 75 साल के लोगों में से रोजाना 26.9 फीसदी लोग धूम्रपान करते थे. इससे पहले साल ये आंकड़ा 29.4 फीसदी था. इस अवधि के दौरान धूम्रपान करने वालों की संख्या 132 लाख से कम हो कर 122 लाख हो गई है.

फ्रांस की स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुज़िन ने विशेष रूप से कम कम आय वाले लोगों के धूम्रपान छोड़ने का स्वागत किया है. उनका कहना है, "तंबाकू लोगों को असमानता की तरफ धकेल सकता है और हाशिए के रहने वाले लोगों के स्तर को ये और बदतर बना देता है."

पिछले साल किए गए एक अध्ययन में पाया गया था कि दशकों से तंबाकू पर नियंत्रण करने वाली नीतियों के बावजूद जनसंख्या वृद्धि के साथ-साथ धूम्रपान करने वालों की संख्या में भी वृद्धि होती थी.

बीजिंगः सार्वजनिक जगहों पर अब धूम्रपान नहीं

तीन गुना धूम्रपान करते हैं अवसाद के मरीज़

धूम्रपान
Getty Images
धूम्रपान

'द लांसेट' मेडिकल जर्नल के अनुसार, दुनियाभर में हर 10 में से एक की मौत का कारण धूम्रपान है और धूम्रपान से मरने वालों की आधी संख्या सिर्फ चार देशों -चीन, भारत, अमरीका और रूस से होती है.

अलग-अलग देशों में इस पर नज़र रखने वाले विश्लेषकों का कहना है कि "धूम्रपान एक महामारी की तरह है जो धनी देशों से कम और मध्यम आयवर्ग के देशों की ओर फैल रही है."

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार धूम्रपान की लत छुड़ाने में सिगरेट के पैकटों पर छापी जाने वाली विशेष तस्वीर और चेतावनी का अहम भूमिका रही है.

संगठन का कहना है कि दुनिया के 78 देश यानी लगभग आधी आबादी इस तरह के सकारात्मक कदमों का पालन कर रहे हैं.

धूम्रपान की चेतावनी से कम होगा

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
France 10 million people left smoking in a year
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X