क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप को ट्विटर से बैन करने के लिए ट्विटर को ही खरीदना चाहती हैं पूर्व सीआईए एजेंट विलेरी

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका की पूर्व अंडरकवर सीआईए एजेंट वैलेरी प्लेम विल्सन चाहती हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर का प्रयोग ना कर पाए, जिसके लिए वह ट्विटर पर ही फंड जमा करने की मुहिम चला रही हैं। विल्सन ने पिछले हफ्ते ही ट्वीट करते हुए लिखा था कि अगर ट्विटर ट्रंप की हिंसक नीति और घृणा को बंद नहीं करती है तो इसे बंद करने की जिम्मेदारी हमें ही उठानी होगी।

Former CIA agent wants to buy Twitter to ban Trump from there

फंड जुटाने के लिए GOFUNDME नाम से ट्विटर पर बनाया है पेज


वैलेरी का कहना है कि ट्रंप के ट्वीट देश को नुकसान पहुंचा रहा है और देश के लोगों को भी खतरे में डाल रहे है। ट्रंप को ट्विटर से बैन करने और ट्विटर को खरीदने के उद्देश्य से वैलेरी ने GOFUNDME नाम से पेज बनाया है। वैलेरी ने बताया कि बुधवार की सुबह तक उन्होंने छह हजार डॉलर का फंड इकट्ठा कर लिया है। हालांकि अपनी इस मंशा को पूरा करने के लिए वैलेरी को करोड़ों डॉलर जुटाने हैं।
वैलेरी को उम्मीद है कि वह पर्याप्त फंड जुटा कर ट्विटर के स्टॉक खरीद सकेंगी। और अगर वह पर्याप्त धन जुटाने में सफल नहीं रहीं तो वह उन तरीकों पर विचार करेंगी जिसमें वह ट्विटर की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीद सकें और ट्विटर के शेयरहोल्डर्स की वार्षिक बैठक में शामिल हो सकें। हालांकि वैलेरी के इस बयान पर ट्विटर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया
अमेरिका के व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी साराह सांडर्स की ओर से जारी एक ईमेल में इसे हास्यास्पद बताया गया है साथ ही कहा है कि अमेरिका के लोगों का रुख बताता है कि वह राष्ट्रपति के ट्विटर यूज करने पर खुश हैं और इसे पसंद करते हैं। बयान में यह भी कहा गया है कि विलेरी प्लेम का यह प्रयास उनके घृणा और असहिष्णुता के भाव को प्रदर्शित करता है।

Comments
English summary
Former CIA agent wants to buy Twitter to ban Trump from there
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X