क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान पर एक नहीं चार जगहों से हुई थी फायरिंग, 3 और भी शूटर थे शामिल, जांचदल का खुलासा

इमरान खान पर चार अलग-अलग जगहों से गोलीबारी की गई थी। इसके साथ ही जांच दल ने यह भी कहा है कि इमरान खान पर गिरफ्तार संदिग्ध के अलावा 3 और शूटर हमले में शामिल थे।

Google Oneindia News

Firing on Imran Khan

Image: File

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की हत्या के प्रयास की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच दल ने मंगलवार को ये दावा किया है कि इमरान खान पर चार अलग-अलग जगहों से गोलीबारी की गई थी। इसके साथ ही जांच दल ने यह भी कहा है कि इमरान खान पर गिरफ्तार संदिग्ध के अलावा 3 और शूटर हमले में शामिल थे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान को एक लॉन्ग मार्च के दौरान बीते साल 3 नवंबर को दाएं पैर में अपराधी ने गोली मारी गई थी।

12 और लोगों को भी लगी थी गोली

12 और लोगों को भी लगी थी गोली

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने संयुक्त जांच दल के एक सदस्य के हवाले से बताया, मौके से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध नवीद मेहर के अलावा तीन अज्ञात शूटरों द्वारा हथियारों से ऊंचाई से गोलियां चलाई गईं। लाहौर पुलिस प्रमुख गुलाम महमूद डोगर के नेतृत्व वाले संयुक्त जांच दल ने कहा कि लॉन्ग मार्च के दौरान कंटेनर पर लगे ट्रक में तीन गोलियां लगीं। हमले के दौरान कुल 13 लोगों को गोली लगी थी।

सुरक्षा व्यवस्था में भी थी खामी

सुरक्षा व्यवस्था में भी थी खामी

संयुक्त जांच दल ने पीटीआई की रैली में सुरक्षा व्यवस्था में कुप्रबंधन का भी संकेत दिया। इससे पहले पंजाब प्रांत के गृह मंत्री उमर सरफराज चीमा ने कहा था कि इमरान खान पर बंदूक से हमला एक संगठित और सुविचारित साजिश थी। मंत्री ने कहा, नवीद एक प्रशिक्षित हत्यारा है और वह अपने साथियों के साथ अपराध स्थल पर मौजूद था। उन्होंने कहा, नवीद पॉलीग्राफ टेस्ट में भी फेल हो गया। नवीद ने पुलिस को बताया था कि वह इमरान खान को मारना चाहता था क्योंकि उसकी रैली के दौरान अजान के समय संगीत बज रहा था।

तरार ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

तरार ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

इस बीच, पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहायक अताउल्लाह तरार ने इमरान खान पर बंदूक से हमले के सिलसिले में पीएमएल-एन के दो कार्यकर्ताओं मुदस्सर और अहसान की अवैध हिरासत को चुनौती देते हुए लाहौर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए तरार ने कहा, संयुक्त जांच दल ने पीएमएल-एन के दो कार्यकर्ताओं को अवैध रूप से हिरासत में लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक घटना में शामिल मुख्य संदिग्ध नवीद और उसका चचेरा भाई मुहम्मद वकास संयुक्त जांच दल की हिरासत में हैं।

इमरान खान ने इन लोगों को ठहराया था जिम्मेदार

इमरान खान ने इन लोगों को ठहराया था जिम्मेदार

इससे पहले इमरान खान ने हत्या साजिश रचने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और आईएसआई के मेजर जनरल फैसल नसीर को जिम्मेदार ठहराया था। पंजाब पुलिस ने इमरान खान की हत्या के प्रयास के संबध में प्राथमिकी दर्ज की थी, लेकिन इसमें हाई प्रोफाइल संदिग्धों का नाम नहीं लिखा गया था। इमरान खान ने प्राथमिकी को शरीफ, सनाउल्लाह और फैसल का जिक्र किए बिना यह कहते हुए इस प्राथमिकी को खारिज कर दिया था कि यह महच कचरे का टुकड़ा भर है।

नवीद ने कबूला अपराध

नवीद ने कबूला अपराध

पंजाब पुलिस ने कहा कि उन्होंने नवीद को अपराध स्थल से गिरफ्तार किया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। खान ने दावा किया कि नवीद एक प्रशिक्षित शूटर है और एक अन्य शूटर था जिसने दूसरी दिशा से उन पर गोलियां चलाईं। संयुक्त जांच दल ने अब तक उन पुलिसकर्मियों और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बयान दर्ज किए हैं, जो उस हमले के समय इमरान खान के करीब थे। इमरान खान अपने घावों से उबर रहे हैं और वर्तमान में अपने लाहौर के जमान पार्क स्थित आवास पर रह रहे हैं।

शाहरुख की हीरोइन पाकिस्तानी नेताओं को करती थी ट्रैप, बाजवा और फैज से थे संबंध... भूचाल मचाने वाला खुलासाशाहरुख की हीरोइन पाकिस्तानी नेताओं को करती थी ट्रैप, बाजवा और फैज से थे संबंध... भूचाल मचाने वाला खुलासा

Recommended Video

Imran Khan की दूसरी बीवी ने की तीसरी शादी, Reham Khan से 14 साल छोटा है Mirza Bilal | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Firing on Imran Khan carried out from 4 sites, 3 more shooters also involved
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X