क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: चीन में बस स्‍टॉप मिस करने पर महिला और ड्राइवर की लड़ाई, नदी में गिरी बस और हो गई 13 लोगों की मौत

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन के साउथवेस्‍ट चीन में एक बस पुल से नीचे गिर गई और इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। लेकिन इस हादसे की वजहें बड़ी ही अजीबो-गरीब हैं। इस हादसे के पीछे बस ड्राइवर और महिला यात्री के बीच हुई लड़ाई को अहम वजह बताया जा रहा है। हादसा यांग्‍त्‍जे नदी पर हुआ है। शुक्रवार को इस बस हादसे की वजहों के बारे में पुलिस की ओर से भी पुष्टि की गई है। यांग्‍त्‍जे नदी, चीन की सबसे लंबी नदी है और यह चोंगकिंग शहर में है। हादसे के समय बस 50 मीटर ऊंचे पुल से नीचे गिर गई थी।

china-bus-accident

ड्राइवर और महिला में हुई हाथापाई

वानझोहू जिले में यांग्‍त्‍जे नदी में चोंगकिंग नगरपालिका के तहत आती हैं। इस नदी से सभी 13 शवों को पुलिस ने बरामद कर लिया है और सबकी शिनाख्‍त भी हो गई है। बस के दो यात्री लापता हैं। न्‍यूज एजेंसी शिन्‍हुआ की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। पुलिस की ओर से हुई जांच में यह बात सामने आई कि 48 वर्षीय महिला यात्री जिसका सरनेम ल्‍यू था, उसे ए‍क निश्चित स्‍टॉप पर उतरना था। 42 वर्षीय ड्राइवर ने उस महिला से रिक्‍वेस्‍ट की कि वह एक स्‍टॉप पहले उतर जाए। लेकिन ल्‍यू नहीं उतरीं बाद में जब उन्‍हें अहसास हुआ कि उनका स्‍टॉप मिस हो गया है तो उन्‍होंने ड्राइवर से बस रोकने को कहा। ड्राइवर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया क्‍योंकि वहां पर कोई बस स्‍टॉप नहीं था। इसी बात पर महिला और ड्राइवर के बीच झड़प हो गई और झगड़े बढ़ गया। हाथापाई में ड्राइवर का हाथ स्‍टी‍यरिंग से हट गया और इस वजह से स्‍टीयरिंग बायीं तरफ घूम गया।

एशिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी में हादसा

इसके बाद बस का नियंत्रण खो गया और वह गलत साइड पर चली गई। अनियंत्रित होकर बस सामने से आ रही कार पर चढ़ गई और फिर दिवार पार करते हुए पुल से नीचे नदी में जा गिरी। यांग्‍त्‍जे नदी की लंबाई 6,380 किलोमीटर है और यह काफी ताकतवर भी है। न सिर्फ चीन बल्कि यह एशिया की तीसरी सबसे लंबी नदी है। चार यात्री जो पहले उतर गए थे उन्‍होंने इस बात की जानकारी दी कि एक महिला की बस ड्राइवर से बस स्‍टॉप मिस करने की वजह से बहस हो गई थी। राहमकर्मियों ने बुधवार रात बस को नदी से बाहर निकाला।

Comments
English summary
A fight between a woman passenger and driver causes a bus to plunge from a bridge in China and the accident has killed 13 people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X