क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेक्स वर्कर ने तकिए के नीचे रखी हुई थी धार्मिक किताब, आगबबूला कस्टमर ने किया ये हाल

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ग्राहकों ने महिला हन्ना के कमरे की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान कस्टमर ने अपने दोस्तों को भी मौके पर बुला लिया था।

Google Oneindia News

लागोस/नाइजीरिया, जून 18: पवित्र धार्मिक किताब को अपने तकिए के नीचे रखना एक सेक्स वर्कर को काफी ज्यादा महंगा पड़ गया और एक कस्टमर ने अपने दोस्तों के साथ उसका ऐसा हाल किया, कि इंसानों का रूह कांप उठे। सेक्स वर्कर के तकिए के नीचे धार्मिक किताब मिलने के बाद कस्टमर ने अपने दोस्तों के साथ पहले तो सेक्स वर्कर की बुरी तरह से पिटाई की और फिर उसकी हत्या करने के बाद उसे जला दिया।

तकिए के नीचे मिली थी किताब

तकिए के नीचे मिली थी किताब

न्यूज वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना नाइजीरिया के लागोस शहर का है, जहां ग्राहकों ने एक सेक्स वर्कर के तकिए के नीचे पवित्र धार्मिक किताब को रखा हुआ था, जिसके बाद कस्टमर्स काफी ज्यादा भड़क गये। जज्बाती कस्टमर्स ने सेक्स वर्कर की उसी वक्त बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी और उसपर अपने मजहब के अपमान का आरोप लगा दिया। ईशनिंदा के आरोप लगाने के बाद महिला को बुरी तरह से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन, उसके बाद भी कस्टमर्स की क्रूरता कम नहीं हुई। उन्होंने सेक्स वर्कर के डेड बॉडी को जला दिया।

पैसे को लेकर शुरू हुआ था विवाद

पैसे को लेकर शुरू हुआ था विवाद

न्यूज वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपराध अप्रैल महीने में नाइजीरिया के सबसे बड़े शहर लागोस में अंजाम दिया गया है। पल्स डॉड एनजी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम हन्ना सालिउ था, जो लागोस शहर में सेक्स वर्कर का काम करती थी और पैसों को लेकर उसका कस्टमर के साथ झगड़ा हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने कस्टमर पर 5 हजार नाइजीरियाई रुपये चुराने का आरोप लगाया, जबकि कस्टमर का कहना था, कि उसने महिला को एक हजार नाइजीरियाई रुपये का भुगतान किया है। और इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और फिर विवाद काफी बढ़ गया।

कस्टमर ने खंगाला महिला का कमरा

कस्टमर ने खंगाला महिला का कमरा

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ग्राहकों ने महिला हन्ना के कमरे की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान कस्टमर ने अपने दोस्तों को भी मौके पर बुला लिया था। जब आरोपियों ने महिला के कमरे की तलाशी लेनी शुरू की, तो उसके तकिए के नीचे से पवित्र किताब मिला, जिसके बाद कस्टमर्स भड़क गये और उन्होंने महिला पर ईशनिंदा का आरोप लगा दिया। एक अज्ञात सूत्र ने पंच को बताया कि. तीनों संदिग्धों ने यौनकर्मी से धार्मिक किताब की एक प्रति रखने के लिए उग्रता से पूछताछ करनी शुरू कर दी और फिर महिला को पीटने लगे।

पिटाई से महिला की हो गई मौत

पिटाई से महिला की हो गई मौत

न्यूजवीक के मुताबिक, घटना से परिचित सूत्रों ने बताया कि, जिस लड़की को मारा गया है, वो उत्तर से आई थी और कस्टमर्स का कहना था कि, जिस तरह का वो काम करती है, उसे अपने साथ पवित्र किताब नहीं रखना चाहिए था। वहीं, न्यूज़वीक ने लागोस पुलिस प्रवक्ता बेंजामिन हुंडेयिन से संपर्क किया, तो उन्होंने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि, सभी तीन संदिग्धों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और राज्य आपराधिक जांच विभाग इसकी जांच कर रहा है।

सेक्स वर्कर्स के साथ उत्पीड़न

सेक्स वर्कर्स के साथ उत्पीड़न

वहीं, न्यूजवीक ने प्रीमियम टाइम्स के हवाले से लिखा है कि, मई महीने में लागोस राज्य सरकार ने अलाबा रागो बाजार में रहने वालों को 14 दिन का बेदखली नोटिस जारी किया, जिसमें बाजार को "अपराधियों का अड्डा" बताया गया है। इस बाजार में आए दिन लोगों के साथ लूटपाट होना आम बात है। वहीं, सेक्स वर्कर्स प्रोजेक्ट ने वैश्विक आंकड़ों के आधार पर बताया है कि, यौनकर्मियों के पास काम पर यौन उत्पीड़न की संभावना 45 प्रतिशत से 75 प्रतिशत के बीच है। इसने 2004 की संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट का भी उल्लेख किया, जिसमें उस समय तीन सेक्स वर्कर वकालत संगठनों द्वारा प्रदान की गई जानकारी थी, जिसमें कहा गया था कि यौनकर्मियों के खिलाफ पुलिस की हिंसा का एक पैटर्न है जिसमें "हमला, यौन उत्पीड़न, सार्वजनिक 'लिंग जांच' (पुलिस स्ट्रिप सर्च) शामिल है। वहीं, पुलिस द्वारा बलात्कार भी शामिल है।

भारत में स्थापित हुआ विश्व का पहला लिक्विड-मिरर टेलीस्कोप, NASA को टक्कर! जानिए कैसे करेगा काम?भारत में स्थापित हुआ विश्व का पहला लिक्विड-मिरर टेलीस्कोप, NASA को टक्कर! जानिए कैसे करेगा काम?

Comments
English summary
After finding the religious book under the pillow, the customers made the woman in a bad condition.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X