क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वह कैपिटॉल हिल जहांं आज है पीएम मोदी का ज्‍वाइंट एड्रेस

Google Oneindia News

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिकी कांग्रेस के ज्‍वाइंट सेशन को कैपिटॉल हिल में संबोधित करेंगे। पीएम मोदी भारत के पांचवें प्रधानमंत्री हैं जिन्‍हें यह मौका मिला है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्‍हा राव, अटल बिहारी वाजपेई और मनमोहन सिंह को यह मौका मिला है।

पढ़ें-राष्‍ट्रपति ओबामा से मिले पीएम मोदी, भारत बना MTCR का हिस्‍सापढ़ें-राष्‍ट्रपति ओबामा से मिले पीएम मोदी, भारत बना MTCR का हिस्‍सा

Facts about US Congress Capitol Hill where PM Modi to address Joint session

आज है पीएम मोदी का ज्‍वाइंट एड्रेस

अब जब पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने जा रहे हैं तो यह जानना भी कहीं न कहीं जरूरी हो जाता है कि आखिर कैपिटॉल हिल क्‍या है और अमेरिका की राजनीति में इसकी क्‍या अहमियत है?

पढ़ें-क्‍यों ओबामा को चाबहार डील पर करना चाहिए भारत का समर्थन?पढ़ें-क्‍यों ओबामा को चाबहार डील पर करना चाहिए भारत का समर्थन?

  • यूएस कैपिटॉल हिल को आप अमेरिका की संसद भी कह सकते हैं।
  • यूएस कैपिटॉल हिल अमेरिकी कांग्रेस की स्‍थायी सीट है।
  • अमेरिकी कांग्रेस अमेरिकी सरकार की ही एक शाखा है।
  • कैपिटॉल हिल वॉशिंगटन के नेशनल मॉल के ईस्‍टर्न में स्थित है।
  • कैपिटॉल हिल की बिल्डिंग का निर्माण सन 1800 में हुआ।
  • बाकी अमेरिकी एग्जिक्‍यूटिव और ज्‍यूडिशियल बिल्डिंग्‍स की तर्ज पर ही निर्मित किया गया।
  • वाशिंगटन के राजधानी के तौर पर स्‍थापित ना होने से पहले अमेरिकी कांग्रेस के सदस्‍यों ने फिलाडेल्फिया और न्‍यूयॉर्क के अलावा कुछ और राज्‍यों में मुलाकात की।
  • चार मार्च 1789 को अमेरिका के संविधान की शुरुआत हुई और अमेरिकी कांग्रेस की स्‍थापना भी हुई।
  • इसके बाद जुलाई 1790 तक न्‍यूयॉर्क अमेरिकी कांग्रेस का घर रहा।
  • जब अमेरिका में रेजीडेंस एक्‍ट पास हुआ तो अमेरिका को एक स्‍थायी राजधानी मिली।
  • फिर अमेरिकी कांग्रेस के घर को न्‍यूयॉर्क से वाशिंगटन शिफ्ट करने का फैसला हुआ।
  • यहीं पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति हर वर्ष अपना स्‍टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस देते हैं।
  • यहीं पर हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्‍स का चैंबर है और इसकी 448 स्‍थायी सीट्स होती हैं।
Comments
English summary
Facts about US Congress Capitol Hill where PM Modi to address Joint session.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X