क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Elon Musk ने ट्विटर CEO बनते ही कर्मचारियों की यूं बना दी 'गत', वर्क प्रेशर में ऑफिस की फर्श पर सोती दिखी बॉस

Elon Musk ने ट्विटर CEO बनते ही कर्मचारियों की यूं बना दी 'गत', वर्क प्रेशर में ऑफिस की फर्श पर सोती दिखी बॉस

Google Oneindia News

Elon Musk Twitter CEO: दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में कुछ समय पहले खरीदा और उसके नए मालिक बन गए। वहीं अब टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क ने ट्विटर को अपने कब्जे में लेते ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को टर्मिनेट करके उन्‍हें कंपनी से आउट कर दिया और कंपनी का पूरी जिम्‍मेदारी स्‍वयं संभाल ली है। वहीं एलन मस्‍क के कंपनी संभालने के बाद कंपनी का छोटा कर्मचारी हो या बड़ा अधिकारी काम को लेकर प्रेशर बढ़ गया है। आलम ये है कि अधिकारी देर रात तक आफिस में काम करते हैं और वहीं पर वो सो रहे हैं। ऐसे ही एक फोटो सोशल मीडिया पर एक ट्विटर कर्मचारी ने अपने बॉस की शेयर की है।

एम्‍पाई ने ऑफिस फर्श पर स्लीपिंग बैग में लेटी हुई बॉस की फोटो शेयर की

एम्‍पाई ने ऑफिस फर्श पर स्लीपिंग बैग में लेटी हुई बॉस की फोटो शेयर की

मस्क के कंपनी संभालने के कुछ ही दिनों बाद ट्विटर कर्मचारी ने अपने बॉस की फोटो शेयर की है। फोटो में आफिस की फर्श पर सोई नजर आ रही है। ट्विटर कर्मचारी ने अपने बॉस को कार्यालय के फर्श पर सोते हुए दिखाते हुए ये फोटो शेयर की है।

फर्श पर स्लीपिंग बैग में सोती हुईं नजर आ रही महिला बॉस

फर्श पर स्लीपिंग बैग में सोती हुईं नजर आ रही महिला बॉस

फोटो में सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्टिटर की एस्थर क्रॉफर्ड, आई मास्क पहने हुए और स्लीपिंग मैट के ऊपर स्लीपिंग बैग में सोती हुईं नजर आ रही हैं। ट्विटर स्पेसेस के एक प्रोडक्‍ट मैनेजर इवान जोन्स ने बुधवार को न्यूयॉर्क के समयानुसार रात दो बजे शेयर किया।

कैप्‍शन में लिखी बात का महिला बॉस ने दिया ये जवाब

कैप्‍शन में लिखी बात का महिला बॉस ने दिया ये जवाब

बॉस की फोटो शेयर करते हुए फोटो के कैप्‍शन में जोन्‍स ने लिखा है- "जब आपको एलन ट्विटर पर अपने बॉस से कुछ चाहिए। इस ट्टीट पर बॉस क्रॉफर्ड ने ट्वीट करते हुए जवाब देते हुए लिखा जब आपकी टीम चौबीसों घंटे टाइम लिमिट बनाने के लिए जोर दे रही है, तो कभी-कभी आप को भी ऐसा करना पड़ता है। इससे पहले क्रॉफर्ड ने मंगलवार को ट्वीट किया कि उन्हें ट्विटर पर "जल्दी से गियर बदलने और इस नए विजन को लाइफ में लाने के लिए किए गए प्रयासों पर बहुत गर्व था।

विटर पेज के अनुसार ये न्यूयॉर्क की फोटो है

हालांकि ये क्लियर नहीं है कि ये फोटो कहां की है। जोन्स का ट्विटर पेज के अनुसार ये न्यूयॉर्क की फोटो है जबकि क्रॉफर्ड का कहना है कि वह लॉस एंजिल्स में रहती है। बता दें ट्विटर के सभी चार यूएस टाइमज़ोन में कार्यालय हैं।

टॉरगेट पूरा करने के लिए लगभग 24/7 काम कर रहे इम्‍पलाई

टॉरगेट पूरा करने के लिए लगभग 24/7 काम कर रहे इम्‍पलाई

बता दें ट्टिटर के सीईओ का पदभार मस्क के संभालने के बाद से ट्विटर के एम्‍प्लाई सामान्य से अधिक घंटे तक काम कर रहे हैं। उनकी टीम ने उन्हें कम समय सीमा में बड़े काम निपटाने का टॉरगेट दिया है। कंपनी के कुछ कर्मचारी असाइनमेंट को मस्क की टीम द्वारा एक टेस्‍ट के रूप में देख रहे हैं कि कौन कड़ी मेहनत करता है और चिंता करता है कि छंटनी के खतरे के बीच उनके काम के दम पर उनकी नौकरी बच सकती है। ट्टिटर के सूत्र ने बताया कि उम्मीद सचमुच 24/7 काम करने के लिए है।

सातों दिन 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने के लिए कहा है?

सातों दिन 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने के लिए कहा है?

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर मैनेजर्स ने कुछ कर्मचारियों को सप्ताह में सातों दिन 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने के लिए कहा है, जबकि द न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि कुछ मैनेजर्स शुक्रवार और शनिवार की रात को काम के प्रेशर के कारण रात में आफिस में ही सो रहे हैं।

शख्‍स के पेट से डॉक्‍टरों ने निकाले 187 सिक्‍के, जानिए 58 साल के इस आदमी ने क्‍यों किया ऐसा ?

Comments
English summary
Elon Musk Twitter CEO, pressure on employees increases, photo of boss sleeping on office floor goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X