क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter पर होने वाली है डोनाल्ड ट्रंप की वापसी! Elon Musk के ट्वीटर पोल में जनता का जबरदस्त साथ

44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने के बाद से एलन मस्क लगातार इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलाव कर रहे हैं, जिसकी वजह से ट्विटर में खलबली मची हुई है।

Google Oneindia News

Donald Trump on Twitter: डोनाल्ड ट्रंप बहुत जल्द फिर से ट्विटर पर पधारने जा रहे हैं और एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंक की ट्विटर पर वापसी के लिए पोल शुरू किया है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के लिए भारी संख्या में लोग वोट कर रहे हैं। एलन मस्क ने अपने ट्विटर फॉलोवर्स से पूछा है, कि क्या डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी होनी चाहिए, तो शुरूआती परिणामों में 55 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने 'हां' में उत्तर दिया है। इसके साथ ही एलन मस्क ने ट्विटर पर "वोक्स पोपुली, वोक्स देई" भी ट्वीट किया है, जो एक लैटिन वाक्यांस है, जिसका मतलब होता है, "लोगों की आवाज भगवान की आवाज़ है।"

ट्रंप के लिए मस्क का पोल

ट्रंप के लिए मस्क का पोल

44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने के बाद से एलन मस्क लगातार इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलाव कर रहे हैं, जिसकी वजह से ट्विटर में खलबली मची हुई है। अभी तक सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुहा है। इससे पहले एलन मस्क ने मई महीने में कहा था, कि वो ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गये प्रतिबंध को पलट देंगे, जिनका ट्विटर अकाउंट पिछले साल 6 जनवरी को अमेरिकी संसद पर हुए हमले के बाद सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, एलन मस्क ने इससे पहले दिन में कहा था, कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को फिर से बहाल करने का फैसला अभी तक नहीं लिया गया है, लेकिन ट्विटर ने कुछ उन विवादास्पद अकाउंट्स को फिर से बहाल करना शुरू कर दिया है, जिनपर या तो प्रतिबंध लगा दिया गया था या फिर सस्पेंड कर दिया गया था, जिसमें व्यंग्यात्मक वेबसाइट बेबीलोन बी और हास्य अभिनेता कैथी ग्रिफिन का अकाउंट भी शामिल है।

क्या ट्रंप की होगी वापसी?

ट्विटर खरीदने से पहले से ही एलन मस्क लगातार फ्री स्पीच का हवाला देकर डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से प्रतिबंध हटाने की बात कर चुके हैं। यहां तक की, एलन मस्क रूस पर भी सोशल मीडिया प्रतिबंध का विरोध कर चुके हैं। इसके साथ ही एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स से ये भी पूछा था, कि ट्विटर पर किसे रहना चाहिए और किसे नहीं रहना चाहिए, इसके लिए उनका मार्गदर्शन करें। इसमें भारी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी भी शामिल है। वहीं, समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर के बाकी बचे कर्मचारियों में से जो ट्विटर का कोड लिखते हैं, उन्हें सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर के मुख्यालय की 10 वीं मंजिल पर दोपहर तक रिपोर्ट करने के लिए कहा था। एलन मस्क ने एक फॉलो-अप ईमेल में कहा था कि, "यदि संभव हो तो आप सभी व्यक्तिगत तौर पर ऑफिस में मौजूद रहें और मैं आधी रात ऑफिस पहुंचुंगा और अगली सुबह निकल जाऊंगा।" रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने कर्मचारियों से कहा है, कि पिछले छह महीनों में उनके सॉफ़्टवेयर कोड ने क्या "हासिल" किया है, उसके बारे में बताएं और 10 स्क्रीनशॉट भेजें।

कर्मचारियों को लेंगे इंटरव्यू

कर्मचारियों को लेंगे इंटरव्यू

एलन मस्क ने अपने ईमेल में लिखा है कि, "कुछ छोटे और टेक्निकल इंटरव्यू होंगे, ताकि मैं ट्विटर स्टैक को बेहतर से समझ सकूं।" इसके साथ ही एलन मस्क ने ट्विटर के इंजीनियरों को शुक्रवार दोपहर 2 बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक) रिपोर्ट करने के लिए कहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने कर्मचारियों को उन खबरों के बीच मिलने के लिए बुलाया है, जिसमें कहा गया है, कि सैकड़ों ट्विटर कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया है, क्योंकि ट्विटर के अंदर काम करने के घंटे बढ़ा दिए गये हैं।

कर्मचारियों में है भारी गुस्सा

कर्मचारियों में है भारी गुस्सा

पिछले दिनों भारी संख्या में नौकरी से निकाले गये कर्मचारियों को लेकर भी बचे हुए कर्मचारियों में गु्स्सा है। आपको बता दें कि, ट्विटर खरीदने के ठीक बाद एलन मस्क ने ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल समेत कोर टीम के सदस्यों को हेडक्वार्टर से बाहर निकलवा दिया था। वहीं, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने एलन मस्क से पूछा है, कि उन्हें अमेरिकियों को बताना चाहिए, कि उनकी कंपनी लोगों की डेटा की सुरक्षा कैसे कर रही है? आपको बता दें कि, टेक वेबसाइट प्लैटफॉर्मर ने शुक्रवार को बताया कि, कंपनी के टॉप ऐड सेल्स एक्जीक्यूटिव रॉबिन व्हीलर को नौकरी से निकाल दिया गया है।

Kim Jong Un: दुनिया के सामने पहली बार आई किम जोंग की बेटी, व्हाइट हाउस उड़ाने वाली मिसाइल दागीKim Jong Un: दुनिया के सामने पहली बार आई किम जोंग की बेटी, व्हाइट हाउस उड़ाने वाली मिसाइल दागी

Comments
English summary
Elon Musk has asked on a Twitter poll, should Donald Trump return to Twitter?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X