क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिम्मत है तो मुझसे डिबेट करके देख, एलन मस्क ने Twitter CEO पराग अग्रवाल को दे दिया ये चैलेंज

एलन मस्क ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल को चैलेंज दिया है। यह चैलेंज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉट्स (bots) के प्रतिशत के बारे में पब्लिक डिबेट करने के लिए है।

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 07 अगस्तः दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल को चैलेंज दिया है। यह चैलेंज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉट्स (bots) के प्रतिशत के बारे में पब्लिक डिबेट करने के लिए है। 44 बिलियन डॉलर की डील के लीगल फाइट के बीच मस्क ने इस चैलेंज ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है।

elon musk

Twitter पर शुरू किया पोल

एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा, 'उन्हें जनता के सामने यह साबित करने दें कि ट्विटर के 5% डेली यूजर नकली या स्पैम हैं!' इसके साथ ही एलन मस्क ने यूजर्स से यह सवाल पूछते हुए एक पोल भी शुरू किया कि क्या 5% से कम ट्विटर डेली यूजर नकली/स्पैम हैं। बता दें कि ट्विटर ने गुरुवार को एलन मस्क के उस दावे को खारिज कर दिया था कि कंपनी को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए उन्हें धोखा दिया गया था।

अपनी शर्त से मुकरे एलन मस्क

इस साल अप्रैल में मस्क ने स्क्योरिटी और एक्सचेंज में बोली लगाकर ट्विटर खरीदने की बात कही थी। पहले तो ट्विटर ने इसके लिए आनाकानी की लेकिन आखिरकार जब वह तैयार हो गई तो मस्क ने डील कैंसल कर दी। इसके बाद ट्विटर ने मस्क पर केस कर दिया था ताकि पहले की मुताबिक दोनों के बीच पूरी हो सके। इसके जवाब में एलन मस्क ने 29 जुलाई को ट्विटर के खिलाफ एक जवाबी मुकदमा दायर किया था।

5% से कम फेक यूजर्स साबित करे ट्विटर

एलन मस्क ने कहा था कि अगर ट्विटर 100 एकाउंट के नमूने लेने और उन एकाउंट के असली होने की जांच करने के तरीके को उपलब्ध कराता है, तो कंपनी को खरीदने का उनका सौदा अपनी मूल शर्तों पर आगे बढ़ेगा। एलन मस्क ने ये भी कहा कि वे पराग अग्रवाल को पब्लिक डिबेट करने की चुनौती देते हैं। पराग बोट प्रतिशत के लिए चैलेंज कर रहे थे लेकिन उन्हें प्रूव करना होगा कि ट्विटर पर 5 फीसदी से कम फेक या डेली यूजर्स हैं।

रूस-यूक्रेन जंग के बीच अब हुई उत्तर कोरिया की एंट्री, पुतिन को 1 लाख सैनिक देंगे किम जोंग-उनरूस-यूक्रेन जंग के बीच अब हुई उत्तर कोरिया की एंट्री, पुतिन को 1 लाख सैनिक देंगे किम जोंग-उन

Comments
English summary
Elon Musk challenges Twitter CEO Parag Agrawal to a debate on spam and bots
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X