क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कनाडाई पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा सुविधा 20 दिसंबर से बहाल, भारतीय उच्चायोग ने दी जानकारी

कनाडाई पासपोर्ट धारकों के लिए बड़ी खबर है। ई-वीजा की सुविधा 20 दिसंबर से शुरू कर दी ई है। इस बात की जानकारी भारतीय उच्चायोग ने दी है।

Google Oneindia News
e-visa

कनाडाई पासपोर्ट धारकों के लिए बड़ी खबर है। क्योंकि कनाडाई पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा की सुविधा 20 दिसंबर 2022 से शुरू कर दी गई है। इस बात की जानकारी भारतीय उच्चायोग ने दी है। आपको बता दें कि लगभग दो हफ्ते पहले भारत ने यूनाइटेड किंगडम के नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा फिर से शुरू की थी। इस बात की जानकारी ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दोरईस्वामी ने एक वीडियो संदेश के जरिए दी थी। आपको बता दें कि कनाडाई पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा की सुविधा शुरू होने से यात्रा करने में आसानी होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

यूके में भारतीय आयुक्त ने कहा था कि हम एक बार फिर ई-वीजा शुरू कर रहे हैं और यह सेवा आपको तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। इससे यूके के मित्रों को भारत में कहीं अधिक आसानी होगी। विक्रम दोरईस्वामी ने कहा, "हम एक अच्छे सर्दियों के मौसम की आशा करते हैं। जिसमें सभी को भारत में अपने त्योहार मनाने का मौका मिले। क्योंकि भारत त्योहारों की भूमि है।

बाद में लंदन में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा था कि टीम @HCI_London को यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि भारत की यात्रा करने वाले ब्रिटेन के नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा फिर से उपलब्ध होगी। सिस्टम अपग्रेड चल रहा है और वीजा वेबसाइट जल्द ही यूके में दोस्तों से आवेदन प्राप्त करने के लिए तैयार हो जाएगी।

अगस्त 2022 में यूके के आव्रजन सांख्यिकी ने एक बयान में कहा था कि भारतीय नागरिकों को अध्ययन, कार्य और यात्रा के लिए सबसे बड़ी संख्या में वीजा जारी किए गए थे। भारत अब ब्रिटेन में प्रायोजित अध्ययन वीजा जारी करने वाली सबसे बड़ी राष्ट्रीयता के रूप में चीन से आगे निकल गया है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : महारानी की विदाई : कनाडाई PM और फ्रांस के राष्ट्रपति पर भड़के लोग, पूछा- क्या Trudeau नशे में धुत्त ?

Comments
English summary
e-Visa facility for Canadian passport holders has been restored from 20 December
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X