क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कारोबार बढ़ाने भारत आ रहे हैं डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे, इन शहरों में गगनचुंबी इमारतें बनाने का है प्लान

ट्रम्प फर्म 2024 से पहले भारतीय शहरों में 5 से 6 लग्जरी इमारतों के निर्माण की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यह परियोजना दक्षिण भारत के 3 शहरों तथा पश्चिमी भारत के 3 शहरों में शुरू की जा सकती है।

Google Oneindia News
Donald Trumps Son To Visit India soon

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे इसी महीने अपने रियल एस्टेट कारोबार के विस्तार के सिलसिले में भारत आ सकते हैं। डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, द ट्रम्प आर्गनाइजेशन के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट हैं। ट्रम्प की कंपनी ने मुंबई स्थित ट्रिबेका डेवलपर्स के साथ साझेदारी के माध्यम से भारतीय रियल एस्टेट कारोबार में प्रवेश किया है।

ट्रिबेका डेवलपर्स की 10वीं वर्षगांठ पर आएंगे जूनियर ट्रम्प

ट्रिबेका डेवलपर्स की 10वीं वर्षगांठ पर आएंगे जूनियर ट्रम्प

अमेरिकी फर्म और ट्रिबेका ने मिलकर 'ट्रम्प' ब्रांड के तहत लग्जरी परियोजनाओं के निर्माण के लिए लोढ़ा समूह सहित स्थानीय डेवलपर्स के साथ करार किया है। इस करार के तहत अब तक चार लग्जरी परियोजनाओं की घोषणा की गई है, जिनमें से एक पहले ही पूरी हो चुकी है। ट्रिबेका डेवलपर्स ने एक बयान में कहा, "डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के इस महीने ट्रिबेका डेवलपर्स की 10वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर भारत आने की उम्मीद है।"

ट्रम्प प्रोजेक्ट का करेंगे विस्तार

ट्रम्प प्रोजेक्ट का करेंगे विस्तार

डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता दोनों ही देश में अपनी व्यापार विस्तार योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। कल्पेश मेहता ने कहा, "ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के साथ ट्रिबेका का व्यापारिक जुड़ाव 10 साल पुराना है जो कि पिछले कुछ वर्षों में मजबूत हुआ है। हमारा 10 साल का जश्न डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के बिना पूरा नहीं होता और मुझे खुशी है कि वह हमारे साथ जुड़ेंगे।"

भारत में ट्रम्प की चार परियोजनाएं

भारत में ट्रम्प की चार परियोजनाएं

ट्रम्प टॉवर- गुड़गांव (बाएं) और पुणे (दाएं)

कल्पेश मेहता ने कहा कहा, "इस यात्रा के दौरान, हम ट्रम्प संगठन के साथ अपनी व्यापार विस्तार योजनाओं और अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की घोषणा करने की भी योजना बना रहे हैं। बतादें कि वर्तमान में, भारत में चार ट्रम्प परियोजनाएं हैं- ट्रम्प टॉवर दिल्ली-एनसीआर, ट्रम्प टॉवर कोलकाता, ट्रम्प टॉवर पुणे और ट्रम्प टॉवर मुंबई। इसमें से ट्रम्प टॉवर पुणे परियोजना पहले ही पूरी हो चुकी है। ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन ने पुणे में पंचशील रियलिटी के साथ मिलकर यह लक्ज़री प्रोजेक्ट पूरा किया है।

लग्जरी अपार्टमेंट बनाती है कंपनी

लग्जरी अपार्टमेंट बनाती है कंपनी

इसके अलावा ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन ने 2014 में मुंबई में लोढ़ा ग्रुप के साथ एक आवास परियोजना के लिए करार किया था जो कि अभी निर्माणाधीन है। नवंबर 2017 में ट्रम्प टॉवर कोलकाता प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। इस टॉवर में 140 अल्ट्रा लक्जरी अपार्टमेंट शामिल हैं। इसे यूनिमार्क ग्रुप, आरडीबी ग्रुप और ट्रिबेका डेवलपर्स द्वारा विकसित किया जा रहा है। 2018 में शुरू की गई हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन की चौथी आवासीय परियोजना रियल्टी फर्म M3M द्वारा विकसित की जा रही है।

6 शहरों में बनाए जाएंगे ट्रम्प टॉवर!

6 शहरों में बनाए जाएंगे ट्रम्प टॉवर!

जून में छपी द हिन्दू की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक सभी प्रोजेक्ट्स में 5 से 6 हजार करोड़ रुपये के 500 से 600 लग्जरी घर बेचे जा चुके हैं। ट्रम्प फर्म 2024 से पहले भारतीय शहरों में 5 से 6 लग्जरी इमारतों के निर्माण की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यह परियोजना दक्षिण भारत के 3 शहरों तथा पश्चिमी भारत के 3 शहरों में शुरू की जा सकती है। ये नए शहर बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, गोवा, अहमदाबाद और सूरत हो सकते हैं। बतादें कि ट्रम्प ब्रांडेड उत्पादों के लिए उत्तरी अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन चुका है।

पहले भी भारत आ चुके हैं ट्रम्प जूनियर

पहले भी भारत आ चुके हैं ट्रम्प जूनियर

ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन की जल्दबाजी की वजह ट्रम्प का फिर से राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करना भी है। दरअसल डोनाल्ड ट्रम्प यदि अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाते हैं तो ट्रम्प ब्रांड को लाइसेंस मिलना बंद हो जाएगा। इसके बाद ट्रिबेका भारत में कही भी कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं कर सकेगी। इससे पहले 2016 में जब डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे तब से 2020 तक 'ट्रम्प' भारत में कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं कर पाया था। जूनियर ट्रंप 2018 में भी भारत का दौरा कर चुके हैं। उस समय उनके पिता डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने क्रीमिया ब्रिज पर चलाई मर्सिडीज कार, यूक्रेन ने विस्फोट कर उड़ाया था पुलरूसी राष्ट्रपति पुतिन ने क्रीमिया ब्रिज पर चलाई मर्सिडीज कार, यूक्रेन ने विस्फोट कर उड़ाया था पुल

Comments
English summary
Donald Trump's Son To Visit India soon, Plans To Expand Business
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X