क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से नाखुश होमलैंड सिक्‍योरिटी की चीफ क्रिस्‍टन नील्‍सन ने छोड़ी नौकरी

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया कि होमलैंड सिक्‍योरिटी डिपार्टमेंट की सेक्रेटरी क्रिस्‍टन नील्‍सन अपना पद छोड़ रही हैं। क्रिस्‍टन जिन्‍होंने हमेशा ही ट्रंप की विवादित अप्रवासन नीतियों का समर्थन किया है, उनके पद छोड़ने की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस वर्ष ट्रंप प्रशासन का यह दूसरा बड़ा इस्‍तीफा है। क्रिस्‍टन से पहले अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटीस ने भी जनवरी में इस्‍तीफा दिया था।

kirstjen-nielsen

ट्वीट कर ट्रंप ने बताई इस्‍तीफे की बात

ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्रंप ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'होमलैंड सिक्‍योरिटी की सेक्रेटरी क्रिस्‍टन नील्‍सन अपना पद छोड़ देंगी और मैं उनकी सेवा के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं। ' 46 वर्षीय क्रिस्‍टन और ट्रंप के बीच सब-कुछ ठीक नहीं था। बताया जा रहा है कि इस वजह से ही क्रिस्‍टन को अपना पद छोड़ना पड़ा है। हाल ही में ट्रंप ने मैक्सिको बॉर्डर से अमेरिकी में बड़ी संख्‍या में अप्रवासियों के दाखिल होने का दोष क्रिस्‍टन पर मढ़ा था। यह भी कहा जा रहा है कि क्रिस्‍टन, ट्रंप की पॉलिसियों को ठीक से लागू करने में कड़े निर्णय लेने में भी असफल रही थीं।

हाल में दोनों ने मैक्सिको बॉर्डर का दौरा किया था और इसके ठीक एक दिन बाद क्रिस्‍टन की विदाई की जानकारी ट्रंप ने दी। ट्रंप ने आने वाले अप्रवासियों को संदेश दिया था कि उनके देश में अब जगह नहीं है और उनके देश पूरी तरह से फुल हो चुका है। ट्रंप इससे पहले धमकी भी दे चुके हैं कि अगर कांग्रेस और केंद्रीय अमेरिकी सरकारों ने बॉर्डर पार करके आने वाले गैर-कानूनी अप्रवासियों पर सख्‍ती नहीं की तो फिर ठीक नहीं होगा। ट्रंप का मानना था कि निल्‍सन ने पिछले हफ्ते हालातों से निबटने के लिए सही आदेश जारी नहीं किया था। यह भी पढ़ें-व्‍हाइट हाउस के निर्देशों के बाद इसरो के साथ फिर से काम करने को राजी हुआ नासा

Comments
English summary
President Donald Trump has announced that US Homeland Security Chief Kirstjen Nielsen is leaving her post.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X