पॉर्न स्टार और ट्रंप के केस में आया नया मोड़, अमेरिकी राष्ट्रपति के वकील को रूस ने दिए थे 500,000 डॉलर
वॉशिंगटन। पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स और डोनाल्ड ट्रंप विवाद को लेकर रोज नए खुलासे और दावे किए जा रहे हैं। इस बीच मंगलवार को डैनियल्स के वकील ने ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन पर आरोप लगया है कि उन्होंने 2016 आम चुनाव के बाद रूस के उद्योगपति से 500,000 डॉलर लिए थे। डैनियल्स के वकील माइकल अवेनाटी ने ट्वीट करके और अपनी रिपोर्ट जारी कर कहा है कि रूस में कंपनी के मालिक और व्लादिमिर पुतिन के नजदीकी विक्टर वेक्सलबर्ग ने कोहेन के लिए पेमेंट भिजवाई थी।

पॉर्न स्टार डैनियल्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया था कि उन्हें पिछले आम चुनाव में चुप रहने के लिए 130,000 मिलियन डॉलर की राशि देने की पेशकश की थी।
हालांकि, इस खबर को लेकर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जब डैनियल्स के वकील और ट्रंप के पूर्व वकील से बात करनी चाही, तो उन्होंने जवाब नहीं दिया।
डैनियल्स के वकील का आरोप है कि पिछले साल जनवरी से लेकर अगस्त तक वेक्सलबर्ग और उसके कजिन ने कोहेन को कोलंबस नोवा एलएलसी नाम की कंपनी की कंपनी में कुल 8 ट्रांसेक्शन कर 500,000 डॉलर दिए। कोलंबस नोवा अमेरिका में रेनेवा ग्रुप आर्म इन्वेस्टेमेंट फर्म है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की ने पिछले माह अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि अमेरिका चुनाव को लेकर रॉबर्ट मुलर इन्वेस्टिगेशन टीम ने भी वेक्सलबर्ग से पूछताछ की थी। डैनियल्स के इस नए दावे में इस पूरे एपिसोड में नया मोड ला दिया है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!