क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डॉल्फिन इंसानों के लिए समुद्र के अंदर से ला रही ये सुंदर उपहार, जानिए क्‍यों

डॉल्फिन इंसानों के लिए समुद्र के अंदर से ला रही ये उपहार

Google Oneindia News

बेंगलुरु। डॉल्फिन अन्‍य जीवों की अपेक्षा मनुष्‍यों से सबसे अधिक करीब होती हैं। ये ऐसा जीव हैं जो इंसान न होते हुए भी इंसानों की ही तरह समझ रखता हैं। डॉलफिन को मनुष्‍य के बाद सभी जानवरों में दूसरा सबसे बुद्धिमान जानवर मानी जाती हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार इन्‍होंने कई ऐसे ही प्रमाण दिए कि सिटेशियन जीवों के पास मनुष्यों की ही तरह बड़े और पेचीदा दिमाग होते हैं। ऐसी ही बुद्धिमत्ता का परिचय एक बार फिर डॉल्फिन ने देकर सबको आश्‍चर्यचकित कर दिया हैं। ये डॉलफिन मनुष्‍यों के लिए संमुद्र के अंदर से कई उपहार लेकर आ रही हैं आपको जानकार ये ताज्जुब होगा कि इसके लिए इन्‍हें कोई भी ट्रेनिंग नहीं दी गई हैं। आइए जानते हैं आखिर ये ऐसा क्यों कर रही हैं?

डॉलफिन ला रही मनुष्‍यों के ये सुंदर उपहार

डॉलफिन ला रही मनुष्‍यों के ये सुंदर उपहार

बता दें डॉल्फिन की ऐसी फोटो और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमें वह समुद्र के अंदर से कई चीजें मुंह में दबाकर किनारे तक ला रही है। इसमें कोरल से लेकर समुद्री स्पंज के साथ कई मनमोहक उपहार ला कर समु्द्र तट पर रख रहे हैं। ये अद्भुद फोटो क्वीन्‍सलैंड के बार्नकल्स कैफे ने अपने फेसबुक पेज से शेयर किया है। समु्द्र के तट पर स्थित इस कैफे के पास डॉलफिन समुद्र के अंदर से कई चीजें मुंह में दबाकर किनारे तक ला कर रख रही हैं।

ऐसा क्यों कर रही ये डॉलफिन

ऐसा क्यों कर रही ये डॉलफिन

बार्नकल्स कैफे ने अपने फेसबुक पर ये फोटो शेयर की उसको देखकर ये ही अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि चये लॉकडाउन में समुद्र किनारे आने वाले दर्शकों को काफी मिस कर रही है। एक फेसबुक पोस्ट में बार्नाकल्स कैफे और डॉल्फिन फीडिंग ने लिखा, देखिए डॉल्फिन किस तरह से गिफ्ट लेकर आई है। खास बात यह है कि जिस डॉल्फिन ननुष्‍यों के लिए समुद्री सामाग्रियों के अलावा समुद्री कचरे को भी मुंह में पकड़कर लेकर आ रही हैं। जिन्‍हें देखकर आपको लगेगा कि वह गिफ्ट लेकर खास अंदाज में अपने गेस्ट का इंतजार कर रही है। डॉल्फिन अपने मुंह में समुद्री कचरा जैसे बोतल, कोरल, समुद्री के खूबसूरत पत्थर, लकड़ी के टुकड़े, स्‍पोलकड़ी के टुकड़े और लकड़ी पकड़कर समुद्र के किनारे ला रही है।

दर्शकों को मिस कर रही ये डॉलाफिन

बार्नकल्स कैफे और डॉल्फिन फिडिंग कैफे ने फेसबुक पर समुद्र से किनारे इन उपहारों को लाते हुए डॉलफिन के कोलाज के साथ एक पोस्ट साझा की। उन्होंने बताया कि बिना ट्रेनिंग के ही अब नियमित उपहार ला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह व्यवहार दिखाता है कि इस लॉकडाउन में वे सार्वजनिक संपर्क और ध्यान कितना मिस कर रही हैं। यहां काम करने वाले वर्कर्स ने बताया कि हमबैक डॉल्फिन आम तौर पर लोगों से जल्द ही घुलमिल जाती है। हर तरफ लॉकडाउन है ऐसे में लोगों का इस कैफे में आना नहीं हो रहा है लेकिन डॉल्फिन अपने इन उपहारों के साथ इंतजार कर रही हैं। उन्‍होंने बताया कि डॉल्फिन अपने मुंह में समुद्र के कोरल और सी सेल्स को किनारे तक लाता है और हम उसके बदले खाने के लिए मछली खिला रहे हैं।

डॉल्फिन की ये होती है खासियत

डॉल्फिन की ये होती है खासियत

आश्‍चर्य की बात ये हैं कि इन डॉल्फिन को ऐसा करने के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई हैं। मैकफर्सन ने कहा कि डॉल्फिन इतनी समझदार होती है कि वह अपने साथ एक साथ 10 चीजो को भी मुंह में दबाकर ला सकती है। वो ऐसा करके लोगों को खुश करना चाहती हैं और लोगों को जताना चाहती हैं कि समुद्र तट पर वो इन खूबसूरत उपहारों के साथ उनका बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। वो लोगों को ये भी विश्वास दिला रही हैं कि उनके पास और भी बहुत सारे सुंदर गिफ्ट है।

विशेषज्ञ ने बताई ये बात

विशेषज्ञ ने बताई ये बात

इस असामान्य घटना पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहें लोग ये देखकर बहुत खुश हो रहे हैं। किसी ने लिखा इन्‍हें इस सुंदर उपहार लाने के लिए धन्‍यवाद दिया तो फेसबुक उपयोगकर्ता यूजर ने मजाक में लिखा "इन खूबसूरत प्राणियों से प्यार करो," दूसरे ने लिखा "ओह! मेरा दिल पिघल रहा है, "एक तीसरा व्यक्त किया "सुंदर जीव, एक आशीर्वाद। यह व्यवहार, हालांकि, कुछ नया नहीं है और लगभग एक साल पहले रेस्‍टारां ने एक और वीडियो साझा किया जिसमें एक डॉल्फिन दिखाया गया था जो स्वयंसेवकों के लिए एक उपहार लेकर आ रही थी।
UQ पीएचडी के छात्र और डॉल्फिन विशेषज्ञ बैरी मैकगवर्न ने बताया कि डॉल्फिन और उनके व्यवहार से अब मुझे कोई आश्चर्य नहीं है।" "वे सब कुछ करते हैं - वे ऐससा व्‍यवहार करते हैं उनके पास संस्कृति है। इसकी संभावना ये दर्शकों को नहीं वे शायद दर्शकों के आने पर मिलने वाले भोजन और दिनचर्या को याद कर हरे हैं । इसके अलावा, उन्होंने इसे "खेलने जैसा व्यवहार" बताया।

लॉकडाउन में दिखा प्रकृति का अदभुत नजारा, उड़ीसा का समुद्र तट नन्‍हें कछुओं से हुआ गुलजार, देखें Videoलॉकडाउन में दिखा प्रकृति का अदभुत नजारा, उड़ीसा का समुद्र तट नन्‍हें कछुओं से हुआ गुलजार, देखें Video

English summary
dolphins-bring-this-beautiful-gift-to-humans-from-inside-the-sea-know-why
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X