क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए आखिर क्‍यों इंडियन आर्मी ज्‍वॉइन करना चाहते थे बेयर ग्रिल्‍स

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। डिस्‍कवरी चैनल पर आने वाला शो मैन वर्सेज वाइल्‍ड भारत के युवाओं में भी खासा लोकप्रिय है। 12 अगस्‍त को चैनल मैन वर्सेज वाइल्‍ड के स्‍पेशल एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फीचर करने जा रहे हैं। शो के होस्ट और एडवेंचर के लिए दुनियाभर में मशहूर हो चुके बेयर ग्रिल्‍स पहली बार पीएम मोदी के साथ नजर आएंगे। क्‍या आप जानते हैं कि किसी समय में बेयर ग्रिल्‍स, इंडियन आर्मी ज्‍वॉइन करना चाहते हैं। अगर नहीं तो यह रिपोर्ट पढ़‍िए और जानिए कि आखिर ग्रिल्‍स के मन में इंडियन आर्मी के लिए इतना लगाव कैसे और क्‍यों पैदा हुआ था।

साल 2006 से मशहूर ग्रिल्‍स

साल 2006 से मशहूर ग्रिल्‍स

मैन वर्सेज वाइल्‍ड का पहला एपिसोड साल 2006 में टेलीकास्‍ट हुआ। शो में लोगों ने बैरी ग्रिल्‍स को देखा और फिर वह ग्रिल्‍स के एडवेंचर के लिए इसका इंतजार करने लगे। बेयर ग्रिल्‍स यूके की स्‍पेशल फोर्सेज के साथ तैनात रह चुके हैं। ग्रिल्‍स के एक दोस्‍त थे वाट्टी और उनकी फैमिली एक इंडियन आर्मी ऑफिसर को काफी अच्‍छे से जानती थी। एक ज्‍वॉइन्‍ट एक्‍सरसाइज के लिए बेयर, ब्रिटिश ट्रूप्‍स के साथ भारत आए। यहां पर उन्‍होंने देखा के हिमालय की मुश्किल रेंज में भी भारत की सेनाएं क्‍या-क्‍या कर सकती हैं।

दार्जिलिंग गए और सेना के साथ रुके ग्रिल्‍स

दार्जिलिंग गए और सेना के साथ रुके ग्रिल्‍स

इंडियन ऑर्म्‍ड फोर्सेज के एडवेंचर्स ने ग्रिल्‍स को काफी प्रभावित किया था। एक दक्ष पैराट्रूपर ग्रिल्‍स ने साल 2015 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं भारत में एक फिल्‍म करना चाहूंगा। भारत में बहुत ही खूबसूरत जंगल हैं और बहुत सी चीजें हैं जो आकर्षित करती हैं। भारत आने से पहले मैंने सेना में काफी समय बिताया है और वेस्‍ट बंगाल और दर्जिलिंग के आसपास घूमा हूं। मैं भारत से प्‍यार करता हूं। हम कुछ दिनों के लिए कोलकाता में थे और यहां पर इंडियन आर्मी के साथ थे। काश मैं, इंडियन आर्मी में शामिल हो पाता।'

बहन की वजह से मिला निकनेम बेयर

बहन की वजह से मिला निकनेम बेयर

ग्रिल्‍स का असली नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्‍स है। एक क्रिकेटिंग बैकग्राउंड वाले परिवार से आते हैं। उनके दादा नेविली फोर्ड और परदादा विलियम ऑगस्‍ट्स फोर्ड फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेटर थे। उनका जन्‍म तो लंदन में हुआ लेकिन चार वर्ष की आयु तक वह आयरलैंड में रहे। उनके पिता सर माइकल ग्रिल्‍स ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के नेता हैं तो पत्‍नी सारा भी राजनीति में है।

इस वजह से नहीं शामिल हो पाए इंडियन आर्मी में

इस वजह से नहीं शामिल हो पाए इंडियन आर्मी में

ग्रिल्‍स की एक बड़ी बहन है लारा फॉसेट्ट और लारा ने ही उन्‍हें निकनेम बेयर दिया था। उस समय उनकी उम्र करीब एक वर्ष थी। भारत में बेयर ग्रिल्‍स की पॉपुलैरिटी शायद उतनी ही है जितनी अमेरिका या ब्रिटेन में है। भारतीय दर्शकों के बीच बेयर ग्रिल्‍स का हर एडवेंचर खास होता है। ब्रिटेन का कोई भी नागरिक इंडियन आर्मी ज्‍वॉइन नहीं कर सकता है और इस एक नियम की वजह से ग्रिल्‍स अपना सपना पूरा नहीं कर सके।

Comments
English summary
Do you know Discovery Channel Icon 'Bear Grylls' Wanted to Join the Indian Army.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X