क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऐसा ग्रह जो हर 5 दिन में मना रहा New Year, इंसानों ने की उसकी खोज

नासा ने एक नए ग्रह की खोज की है, जिसका नाम TOI-778 b है। ये अपने मूल ग्रह की परिक्रमा 5 दिन में ही पूरी कर लेता है।

Google Oneindia News
space

पृथ्वी हमारे सौरमंडल के सबसे बड़े तारे सूर्य की परिक्रमा करती है, जिसमें उसको 365 दिन का वक्त लगता है। हाल ही में हमारे ग्रह ने सूर्य का एक और चक्कर पूरा किया, जिससे हम साल 2022 से साल 2023 में आ गए। अब वैज्ञानिकों ने एक खास ग्रह की खोज की है, जिसकी रफ्तार देखकर ही सब हैरान हैं। वहां पर नया साल भी बहुत तेजी से आ रहा।

हर पांच दिन में नया साल

हर पांच दिन में नया साल

खगोलविदों ने बृहस्पति के आकार के तीन गुना बड़े ग्रह को एक तेजी से घूमने वाले बौने तारे की परिक्रमा करते हुए देखा। ये पृथ्वी से 530 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है। ये ग्रह अपने मुख्य तारे की परिक्रमा महज पांच दिनों में पूरा कर लेता है। ऐसे में अगर यहां पर किसी तरह का जीवन संभव हुआ तो वहां हर पांच दिन में न्यू ईयर होगा।

क्या है नाम?

क्या है नाम?

खगोलविदों के मुताबिक इस एक्सोप्लैनेट का नाम TOI-778 b है, जिसे हॉट ज्यूपिटर भी कहा जा रहा। ये ग्रह हमारे सौरमंडल में स्थित बृहस्पति ग्रह के समान है। बस अंतर इतना है कि ये अपने मूल तारे के पास स्थित है। इस वजह से वहां पर तापमान काफी ज्यादा है। रिसर्च टीम के मुताबिक नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट की मदद से इसकी खोज हुई। यहां हालात बहुत ज्यादा कठिन हैं, ऐसे में जीवन की संभावना कम लग रही।

कितना है वहां का तापमान?

कितना है वहां का तापमान?

आगे की रिसर्च में पता चला कि ये ग्रह करीब 5.6 मिलियन मील की दूरी पर तारे की परिक्रमा कर रहा। ये दूरी हमारे सौरमंडल में सूर्य के सबसे करीबी ग्रह बुध से भी कम है। बुध 29 मिलियन मील की दूरी पर सूर्य का चक्कर लगाता है। इसके अलावा एक्सोप्लैनेट TOI-778 b का दायरा बृहस्पति से 1.4 गुना ज्यादा है। वहां पर आमतौर पर तापमान 1227 डिग्री सेल्सियस रहता है।

VIDEO: पृथ्वी के वायुमंडल में दाखिल हुआ रहस्यमयी स्पेस ऑब्जेक्ट, कुछ ही सेकेंड में तेज रोशनी के साथ गायबVIDEO: पृथ्वी के वायुमंडल में दाखिल हुआ रहस्यमयी स्पेस ऑब्जेक्ट, कुछ ही सेकेंड में तेज रोशनी के साथ गायब

कितनी है रफ्तार?

कितनी है रफ्तार?

आगे की रिपोर्ट में बताया गया कि ग्रह का मूल तारा हमारे अपने सूर्य को बौना कर देता है, जो हमारे तारे से लगभग 71% बड़ा और 40% अधिक द्रव्यमान रखता है। TOI-778 भी एक तीव्र रोटेटर है, जो लगभग 90,000 मील प्रति घंटे (40 किलोमीटर प्रति सेकंड) की गति से घूम रहा। हालांकि आयु के मामले में इस ग्रह के तारे की उम्र 1.95 अरब वर्ष है, जो हमारे सूर्य से कम है। खगोलविदों के मुताबिक TESS ने अब तक 600 एक्सोप्लैनेट की खोज की है, जिसे ऑब्जेक्ट्स ऑफ इंटरेस्ट (TOI) कहा जाता है।

Comments
English summary
discovery of new planet TOI-778 orbits in 5 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X