क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में कोरोना से मचा हाहाकार, पिछले सारे रिकॉर्ड टूटे, जान बचाने के लिए नींबू पर टूट पड़े लोग

नींबू की मांग में उछाल बीजिंग और शंघाई जैसे शहरों से हो रही है। वहां लोग कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए विटामिन C के तौर पर नींबू का इस्तेमाल खूब कर रहे हैं।

Google Oneindia News
lemon demand increase in china

Image: File

3 साल पहले चीन में ही कोरोना वायरस की उत्पत्ति हुई थी। इसके बाद से ही चीन में कोरोना मौजूद रहा है, हालांकि बीते कुछ महीने से कोरोना का प्रकोप देश में बढ़ गया है। वैक्सीनेशन प्रोग्राम हो या जीरो कोविड पॉलिसी हो कोरोना पर लगाम लगाना कम्युनिष्ट सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई है। फिलहाल चीन में कोरोना का BF.7 वैरिएंट कहर मचा रहा है। इससे बचने के लिए लोग नींबू का खूब सेवन करने लगे हैं।

पूरे चीन में बढ़ी नींबू की मांग

पूरे चीन में बढ़ी नींबू की मांग

बीते कुछ समय से चीन ने कोरोना का कोई सटीक आंकड़ा नहीं दिया है कि कितने लोग इससे संक्रमित हैं, लेकिन अस्पतालों में मरीजों और श्मशान घरों में मृतकों के शवों को देख ऐसा लग रहा है कि चीन में कोरोना के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए लोग लोग अपनी इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए प्राकृतिक उपचारों की ओर रुख कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में नींबू की मांग बहुत बढ़ गई है और नींबू का व्यापार भी काफी फलफूल रहा है।

इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए कर रहे इस्तेमाल

इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए कर रहे इस्तेमाल

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सिचुआन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत एन्यू में नींबू का व्यापार करने वाले वेन लगभग 130 एकड़ (53 हेक्टेयर) पर नींबू उगाते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बिक्री पिछले सप्ताह के दौरान प्रति दिन 5 या 6 टन से बढ़कर 20 से 30 टन हो गई है। वेन बताते हैं, 'नींबू की मांग में उछाल बीजिंग और शंघाई जैसे शहरों से आ रही है। वहां लोग कोरोना महामारी के खिलाफ नवीनतम लड़ाई में अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए विटामिन C के तौर पर नींबू का इस्तेमाल खूब कर रहे हैं।'

महंगी हुई नींबू की कीमत

महंगी हुई नींबू की कीमत

एन्यू प्रांत में ही लियू यंजिंग नाम के एक अन्य किसान ने कहा कि पिछले चार या पांच दिनों में नींबू की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। लियू ने कहा कि वह पूरे देश से आने वाले ऑर्डर से निपटने के लिए दिन में 14 घंटे काम कर रहे हैं। इस नए उछाल से पहले नींबू 2 या 3 युआन प्रति आधा किलो या लगभग 30 से 40 अमेरिकी सेंट के हिसाब से बिक रहे थे। अब वे 6 युआन में बिकते हैं। चूंकि सर्दी और फ्लू की दवाएं कम चल रही हैं, लिहाजा लोग अब खुद को ज्यादा इम्यून बनाने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर रहे हैं।

3 महीने में 60 फीसदी लोग होंगे संक्रमित!

3 महीने में 60 फीसदी लोग होंगे संक्रमित!

हालांकि, इस बात के अपर्याप्त सबूत हैं कि विटामिन सी कोविड का इलाज कर सकता है या उसे रोक सकता है। इसी बीच अमेरिकी साइंटिस्ट और महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने सोशल मीडिया पर चीन के चौंकाने वाले वीडियोज शेयर किए हैं। इनमें अस्पतालों, श्मशानों और मेडिकल स्टोर्स के हालात चिंताजनक दिखाई पड़ रहे हैं। एरिक फेगल-डिंग ने कोरोना पर बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 90 दिन में चीन की 60% आबादी और दुनिया के 10% लोग कोरोना से संक्रमित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 3 महीने में करीब 10 लाख मौतों की आशंका है।

'दाढ़ी वाले के पास अकेली जवान औरत को भेज दिया', हिना रब्बानी के काबुल दौरे से भड़के पाकिस्तानी मौलाना'दाढ़ी वाले के पास अकेली जवान औरत को भेज दिया', हिना रब्बानी के काबुल दौरे से भड़के पाकिस्तानी मौलाना

Comments
English summary
Demand for lemons surges as citizens seek immunity against Covid in china
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X