क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब गलती से शख्स के खाते में आए 3400 अरब रुपये, पलभर में बना दुनिया का 25वां अमीर आदमी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: साल भर पहले एक शख्स घर में बैठकर आराम कर रहा था, तभी उसके पास मैसेज आया। उसने जब उसे खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसके बैंक अकाउंट में अचानक से 3400 अरब रुपये (£43.4 बिलियन) आ गए थे। उसको ये समझ नहीं आ रहा था कि ये सब कैसे हुआ, लेकिन वो दुनिया के 25वां अमीर शख्स बन गया था।

खुशी पलभर ही रही

खुशी पलभर ही रही

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शख्स का नाम डैरेन जेम्स है, जो अमेरिका के लुइसियाना में रहते हैं। जून 2021 में वो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हो गए थे। हालांकि उनकी ये खुशी पलभर के लिए थी। उनको समझ नहीं आ रहा था कि ये सब कैसे हुआ। इसके बाद उनको दिन में ही हसीन सपने दिखने लगे।

नहीं खर्च की वो राशि

नहीं खर्च की वो राशि

FOX9 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा पागलपन था, उन्होंने कभी भी इनते ज्यादा जीरो वाली राशि नहीं देखी थी। उनको कुछ भी आइडिया नहीं था कि वो पैसे कहां से आए। वो सब सोच रहे थे कि कौन हमारे दरवाजे पर दस्तक देने वाला है। हालांकि डैरेन ने उसमें से एक भी रुपया खर्च नहीं किया, उनको पता था कि इसका असली मालिक कोई और है।

...तो ये चोरी मानी जाती

...तो ये चोरी मानी जाती

उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने बैंक चेस से संपर्क किया और पैसे वापस जाने की व्यवस्था की। वो जानते थे कि वो पैसा उनका नहीं है, क्योंकि उन्होंने उसे कमाया नहीं, बल्कि वो गलती से उनके खाते में आया था। उस दौरान एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कुछ लोगों ने डैरेन को पैसे वापस करने की सलाह दी थी। अगर वो ऐसा ना करते तो कानून के हिसाब से ये चोरी मानी जाती।

तीन दिन खाते में था

तीन दिन खाते में था

डैरेने के मुताबिक कुछ दिनों बाद वो पैसा बैंक ने रिटर्न ले लिया, लेकिन आज तक ये पता नहीं चल पाया कि वो कैसे और कहां से आया था। अगर वो गलती से आया था, तो ये गलती कैसे हुई, इसका भी कुछ आइडिया नहीं लग पाया। उन्होंने कहा कि जैसे अकाउंट में पैसा आया वैसे ही पड़ा रहा। रविवार, सोमवार और मंगलवार को वो उनके खाते में था, इसके बाद वो राशि वापस चली गई।

VIDEO: 'ये पक्का दूसरे ग्रह से आई है', समुद्र की गहराई में दिखी अजीबो-गरीब मछली, पूरा सिर पारदर्शीVIDEO: 'ये पक्का दूसरे ग्रह से आई है', समुद्र की गहराई में दिखी अजीबो-गरीब मछली, पूरा सिर पारदर्शी

ब्रिटेन में भी ऐसा मामला

ब्रिटेन में भी ऐसा मामला

वहीं पिछले साल के अंत में ब्रिटेन में भी ऐसा घटना घटी थी, जहां Santander बैंक ने 75 हजार लोगों के खाते में करोड़ों रुपये भेज दिए। बाद में पता चला कि कुल राशि £130 मिलियन थी। हालांकि कुछ वक्त बाद बैंक ने ग्राहकों से संपर्क कर पैसे वापस लेने शुरू किए, लेकिन बहुत से लोगों ने पैसे आते ही उसे खर्च कर दिए थे।

Comments
English summary
Darren James 43 billion pound in bank account By mistake
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X