कोरोना के खिलाफ रूस को बड़ी सफलता, 10 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई Sputnik V Vaccine
नई दिल्ली। Coronavirus Sputnik V Vaccine latest news. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में रूस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपने देश के 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को स्पुतनिक वी वैक्सीन दे दी है। बुधवार को स्पुतनिक वी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी गई। बयान में बताया गया है कि देश के 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को अभी तक वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि विवादों के बीच रूस ने कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे पहले अपने ही देश में तैयार की गई स्पुतनिक वी वैक्सीन को मंजूरी दी थी।

स्पुतनिक वी वैक्सीन को मंजूरी देने के बाद रूस ने हाल ही में दिसंबर के महीने में टीकाकरण अभियान शुरू किया था और जल्द ही 10 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य हासिल कर लिया। रूस के उद्योग मंत्री डेनिस मंटुरोव ने टीकाकरण की शुरुआत के वक्त बताया कि अभी तक देश में स्पुतनिक वी वैक्सीन की कुल 20 लाख से ज्यादा डोज तैयार की जा चुकी हैं। डेनिस मंटुरोव ने यह भी बताया कि वैक्सीन के उत्पादन की इस मौजूदा दर से ना केवल रूस के सभी क्षेत्रों में वैक्सीन को पहुंचाया जा सकेगा, बल्कि बाहर के देशों में भी वैक्सीन का पर्याप्त निर्यात किया जा सकता है।
'अभी तक वैक्सीन से कोई साइड इफेक्ट नहीं'
आपको बता दें कि रूस में स्पुतनिक वी वैक्सीन को गैमेलिया इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है। टीकाकरण को लेकर गैमेलिया इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अलेक्जेंडर गेन्सबर्ग ने बताया कि अभी तक इस वैक्सीन से किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है। रूस दुनिया का चौथा ऐसा देश है, जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस मिले हैं। बुधवार को रूस में कोरोना वायरस के 24217 नए मामले सामने दर्ज किए गए, जिसके बाद कुल केस बढ़कर 3,308,601 हो गए। इस दौरान रूस में कोरोना वायरस के कारण 445 लोगों की मौत भी हुई। रूस में अभी तक कोरोना वायरस के कारण 59951 लोगों की जान जा चुकी है।
ये भी पढ़ें- ISRO के टॉप वैज्ञानिक का खुलासा- 'खाने में जहर देकर की गई थी मुझे मारने की कोशिश'