क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

50 सालों में पहली बार होगी खुली सुनवाई, खुलेगा उड़न तश्तरियों का राज, बताए जाएंगे एलियन से जुड़े सबूत!

दो वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी अगले सप्ताह 50 से अधिक वर्षों में यूएफओ पर पहली बार खुले तौर पर कांग्रेस की सुनवाई में गवाही देने वाले हैं।

Google Oneindia News

न्यूयार्क, 11 मईः दो वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी अगले सप्ताह 50 से अधिक वर्षों में यूएफओ पर पहली बार खुले तौर पर कांग्रेस की सुनवाई में गवाही देने वाले हैं। पांच दशक पहले प्रोजेक्ट ब्लू बुक की समाप्ति के बाद से यूएफओ पर कांग्रेस की यह पहली पहली खुली सुनवाई होगी।

17 मई को होगी सुनवाई

17 मई को होगी सुनवाई

खुफिया और सुरक्षा के अवर रक्षा सचिव रोनाल्ड मौल्ट्री और नौसेना खुफिया के उप निदेशक स्कॉट ब्रे 17 मई को आतंकवाद, प्रतिवाद और काउंटरप्रोलिफरेशन पर हाउस इंटेलिजेंस कमेटी की उपसमिति के समझ गवाही देंगे। दोनों वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को उम्मीद है कि नई सुनवाई से राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार होगा और संभवतः लोगों में ब्रह्मांड की नई समझ विकसित होगी। हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष एडम शिफ ने कहा कि इसका उद्देश्य अत्यधिक गोपनीयता और अटकलों के चक्र को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि अमेरिकियों को इन अस्पष्टीकृत घटनाओं के बारे में और जानने की जरूरत है।

जून 2021 में रिपोर्ट हुई थी जारी

जून 2021 में रिपोर्ट हुई थी जारी

इससे पहले जून 2021 में UFO की जांच के लिए बनाई गई अमेरिकी टास्क फोर्स ने एक रिपोर्ट जारी की थी। 9 पन्नों की इस रिपोर्ट में अमेरिकी गवर्नमेंट सोर्स के जरिए 2004 से 2021 के बीच 144 UFO जिसे अमेरिका अन-आइडेंटिफाइड एरियल फिनॉमिना यानी UAP कहा जाता है, उन्हें देखे जाने का जिक्र था। UFO की जांच के लिए बनाई गई अमेरिकी टास्क फोर्स ने न तो पुष्टि की हुई और न ही इस बात को खारिज किया गया कि इस तरह के ऑब्जेक्ट पृथ्वी पर एलियंस के आने का संकेत हो सकते हैं। यह रिपोर्ट डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस ने 'प्रिलिमिनरी असेसमेंट: अनआइडेंटिफाइड एरियल फिनॉमिना' नाम से जारी की गई थी।

उड़न तश्तरी की पहली खबर

उड़न तश्तरी की पहली खबर

यूएफओ यानी उड़न तस्तरी की पहली खबर साल 1947 में आई थी। 24 जून 1947 को मशहूर बिजनेसमैन और पायलट केनेथ अर्नोल्ड वॉशिंगटन स्टेट में माउंट रेनियर के पास उड़ान भर रहे थे। केनेथ ने 9 चमकीली वस्तुओं को एकसाथ वी पैटर्न में आसमान में उड़ते हुए देखा। उनकी स्पीड हजारों किमी प्रति घंटा थी। उस वक्त दुनिया में कोई भी ऐसी तकनीक विकसित नहीं हुई थी जो इतनी तेज उड़ान भर सके।

अमेरिका जुटा रहा है UFO के बारे में जानकारी

अमेरिका जुटा रहा है UFO के बारे में जानकारी

1947 से 1969 तक अमरिकी एयरफोर्स ने प्रोजेक्ट ब्लू बुक नाम से एक जांच ऑपरेशन चलाया। इसमें कुल 12,618 रिपोर्ट्स की जांच में पाया गया यह सामान्य घटनाएं थीं। जबकि 701 रिपोर्ट्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं निकल सकी।

भारत में 1951 में पहली बार दिखा UFO

भारत में 1951 में पहली बार दिखा UFO

1951 में दिल्ली में फ्लाइंग क्लब के मेंबर्स ने एक ऑब्जेक्ट को आसमान में देखा। ये सिगार के आकार का था। थोड़ी देर दिखने के बाद ये आसमान में गायब हो गया। ऐसे ज्यादातर ऑब्जेक्ट्स 21वीं सदी की शुरुआत में देखे गए थे।

डायपर पहनकर घूमने वाले शख्स पर भड़की जज, कहा- बंद करो ये ड्रामा, बच्चों से मिलने पर लगाई रोकडायपर पहनकर घूमने वाले शख्स पर भड़की जज, कहा- बंद करो ये ड्रामा, बच्चों से मिलने पर लगाई रोक

Comments
English summary
Congress will have a public hearing on UFOs, the first in over 50 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X