क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इसराइल के साथ अरब देशों की यह क़रीबी किसके लिए चिंता है?

कुछ साल पहले तक इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी लेकिन अब यह ज़मीन पर हो रहा है. इसराइल के साथ यह क़रीबी क्या ईरान को परेशान करने वाली है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

तीन साल पहले तक जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था वो अब हो गया है. अरब देशों की नौसेनाओं ने इसराइल के युद्धपोतों के साथ पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास किया.

लाल सागर में पिछले बुधावर से शुरू होकर पाँच दिनों तक चले इस युद्धाभ्यास में संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, इसराइल और अमेरिका ने हिस्सा लिया.

इस युद्ध अभ्यास में "नेविगेशन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने में मदद के लिए" बोर्डिंग, तलाशी करने और नियंत्रण करने की रणनीति पर काम किया गया.

अमेरिकी नौसेना सेंट्रल कमांड ने कहा कि ये प्रशिक्षण "इसमें भाग लेने वाले सुरक्षा बलों की समुद्री टीमों के बीच सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ाएगा."

ये युद्धाभ्यास सितंबर 2020 में यूएई और बहरीन के इसराइल के साथ राजनयिक संबंध कायम होने के बाद हुआ है. इसराइल के साथ संबंधों को सामान्य करने के लिए ये समझौता किया गया था.

तब से इन खाड़ी देशों और इसराइल के बीच कूटनीतिक, सैन्य और खुफ़िया संपर्कों का गहन आदान-प्रदान हुआ है.

युद्धपोत
EPA
युद्धपोत

ईरान की चुनौती

कुछ मतभेदों के बावजूद भी इन सभी देशों के हित ईरान के संदर्भ में एक हो जाते हैं. ये सभी देश ईरान की गतिविधियों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं.

इसराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद के प्रमुख ने बहरीन का सार्वजनिक दौरा किया था और अक्टूबर में यूएई की वायुसेना के कमांडर पहली बार इसराइल दौरे पहुँचे थे.

हाल ही में ईरान ने भी हर्मुज जलडमरूमध्य के पूर्व में अपनी नौसेना के अभ्यास की घोषणा की थी. ईरान खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका और अन्य पश्चिमी नौसेनाओं की उपस्थिति का कड़ा विरोधी रहा है.

शाह (मोहम्मद रज़ा पहलवी) के शासन के दौरान इस इलाक़े में ईरान की नौसेना का वर्चस्व था. 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद से ईरान खाड़ी के अरब देशों से अमेरिकी सेनाओं को इस इलाक़े से निकालने के लिए कहता रहा है.

ईरान का कहना है कि खाड़ी की सुरक्षा के लिए वो स्वाभाविक भागीदारी रखता है. लेकिन, उसकी सलाह बेअसर रही क्योंकि खाड़ी के छह अरब देश अमेरिकी सेनाओं का वहाँ स्वागत करते रहे हैं.

ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातोल्लाह अली ख़मेनेई
Reuters
ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातोल्लाह अली ख़मेनेई

ईरान और मिलिशिया गुट

सऊदी अरब, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात; ईरान और उसके इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) को लेकर हमेशा संदेह में रहे हैं.

वो ईरान को लेकर सर्तक रहते हैं क्योंकि ईरान ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए मध्य पूर्व में ताक़तवर छद्म मिलिशिया गुटों का नेटवर्क तैयार किया है.

सऊदी अरब छह सालों तक यमन में हवाई हमले करने के बावजूद भी ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों को हरा नहीं पाया. लेबनान में हिज़्बुल्लाह पहले से ज़्यादा मज़बूत हो गया है.

ईरान ने सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन को समर्थन देने के लिए इराक़ और सीरिया में मिलिशिया गुटों को पैसा, हथियार देकर और अपनी सेना भेजकर दोनों देशों में अपनी स्थिति को मज़बूत कर लिया है.

ईरान ने खाड़ी में कहीं भी हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलें बना ली हैं. आईआरजीसी की नौसेना ने तेज़ गति से टॉरपीडो और माइन बिछाने वाली नावों के बेड़े को तेज़ी से बढ़ाया है.

https://www.youtube.com/watch?v=-t6-mOmVN_4

इसराइल भी ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर अपनी चिंताएं जताता रहा है. अमेरिका और ईरान 2015 के परमाणु समझौते से अलग हो चुके हैं. इसराइल को शक है कि ईरान परमाणु हथियारों का निर्माण कर रहा है, जिससे ईरान इनकार करता रहा है.

इसराइल और ईरान के बीच समुद्र में अघोषित और छिटपुट टकराव भी सामने आता रहता है, जिसमें जहाजों पर रहस्यमय हमले होते हैं.

जुलाई में ओमान के तट पर इसराइल से जुड़े एक टैंकर पर एक ड्रोन हमला हुआ था, जिसमें एक ब्रितानी सुरक्षा गार्ड और रोमानियाई चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई थी. इसके लिए ईरान को ज़िम्मेदार ठहराया गया लेकिन ईरान ने इससे इनकार किया था.

सऊदी अरब और ईरान
Getty Images
सऊदी अरब और ईरान

सऊदी अरब का बदला रुख़

मध्य-पूर्व में ईरान की गतिविधियों की आलोचना में सऊदी अरब सबसे ज़्यादा मुखर रहा है. ख़ासतौर पर 2015 में सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के रक्षा मंत्री बनने पर.

लेकिन, 14 सितंबर 2019 को कुछ ऐसा हुआ कि सऊदी अरब के रणनीतिकारों की रणनीति पूरी तरह से बदल गई.

सऊदी अरब के दो बड़े तेल संयंत्रों बक़ीक और ख़ुरैस पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया. इससे सऊदी अरब के तेल उत्पादन पर बड़ा असर पड़ा और पूरी दुनिया में तेल की क़ीमतों में उछाल आ गया.

यमन के हूती विद्रोहियों ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली. लेकिन, तेल संयंत्रों पर गिराई गई मिसाइल उत्तरी इलाक़े से छोड़ी गई थी और जांच में सामने आया कि उन्हें दक्षिणी इराक़ में ईरान समर्थित मिलिशिया गुट ने छोड़ा था.

इस हमले का संदेश साफ़ था कि ईरान अगर चाहे तो सऊदी अरब और उसके सहयोगियों को बुरी तरह नुक़सान पहुँचा सकता है. उनकी अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका दे सकता है.

सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको के दो बड़े ठिकानों पर हुआ हमला.
Reuters
सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको के दो बड़े ठिकानों पर हुआ हमला.

सऊदी अरब ने इस हमले पर कोई ख़ास प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं, पिछले कुछ महीनों से ईरानी और सऊदी अधिकारियों के बीच तनाव कम करने को लेकर बातचीत भी चल रही है.

लेकिन, इसका ये मतलब नहीं है कि ईरान और सऊदी अरब दोस्त बन गए हैं.

दरअसल, दोनों देशों को अहसास है कि किसी भी टकराव की स्थिति में दोनों को भयंकर नुक़सान का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में दोनों देश टकराव के बावजूद शांति बनाए रखने के रास्ते तलाश रहे हैं.

बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
closeness of Arab countries with Israel a concern?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X