क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वो चाइनीज सिंगर कौन है, जो जानबूझकर हुई कोरोना पॉजिटिव ? खुद से ये दवा ली और ठीक भी हो गई

एक लोकप्रिय चाइनीज सिंगर जेन झांग खुद जानबूझकर कोविड संक्रमित हुई। न्यू ईयर की पार्टी की पूर्व संध्या पर कंसर्ट के दौरान इंफेक्शन का खतरा ना रहे, इसलिए की यह हरकत। बवाल के बाद मांगी माफी।

Google Oneindia News

chinese-singer-jane-zhang-deliberately-got-covid-infected-recovered-after-consuming-vitamin-c

चीन में कोरोना वायरस ने बड़ी तबाही मचानी शुरू की है। चीन के वुहान से कोरोना वायरस निकलने के बाद से पूरी दुनिया में पिछले तीन साल से हाहाकार मचा था, लेकिन अब जाकर चीन खुद इसकी भयानक चपेट में आ चुका है। वहां लाखों मौतों की वैज्ञानिक भविष्यवाणियां की जा रही हैं। लेकिन, ऐसी स्थिति में वहां की एक पॉपुलर सिंगर ने खुद को जानबूझकर कोविड से इंफेक्ट करवा लिया। और तो और उसने खुद यह खुलासा सोशल मीडिया पर पोस्ट पर कर दिया। इसको लेकर वहां काफी बवाल मच गया, तब जाकर उसने अपनी वह पोस्ट डिलीट कर दी और माफी मांगी है। उसका कहना है कि वह न्यू ईयर के कंसर्ट के दौरान संक्रमित नहीं होना चाहती थी। उसका यह भी कहना है कि वह खुद अपने इलाज से ठीक हुई है।

चीनी सिंगर जानबूझकर हुई कोरोना संक्रमित

चीनी सिंगर जानबूझकर हुई कोरोना संक्रमित

चीन की एक लोकप्रिय सिंगर और सॉन्ग राइटर खुद से जानबूझकर कोविड-19 संक्रमित हो गई। जब उसकी इस हरकत का पता चला तो चाइनीज सोशल मीडिया पर उसे खूब ट्रोल किया जाने लगा। इसके बाद उसने अपनी हरकत के लिए माफी मांग ली है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक Jane Zhang Liangyin खुद कोविड पॉजिटिव इस वजह से हुई, ताकि न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर आयोजित कंसर्ट में उसे इंफेक्शन का जोखिम ना रह जाए। चीनी सिंगर Jane Zhang ने यह सब उस वक्त किया है, जब ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 की वजह से पूरे चीन में हाहाकार मचा हुआ है और रोजाना 10 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं और हजारों मौतों की आशंका है।

चीनी सिंगर में थे कोरोना के ये सारे लक्षण

चीनी सिंगर में थे कोरोना के ये सारे लक्षण

रिपोर्ट के अनुसार 38 साल की चाइनीज सिंगर जानबूझकर कोविड के प्रभाव वाली जगह पर गई और खुद को कोरोना वायरस से संक्रमित कराया। शुक्रवार को उसने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर लिखा था कि 'मैं संक्रमित होने के लिए तैयार थी.....' उन्होंने आगे लिखा, 'फिर मुझे बुखार शुरू हुआ, मेरे गले में दर्द होने लगा, नाक में भी दर्द शुरू हो गया, मेरे पूरे शरीर में दर्द हो रहा था, मेरा शरीर फटने लगा.......लेकिन आखिरकार मैं जाकर सो गई।'

पानी पीकर और विटामिन सी खाकर ठीक हुई- चाइनीज सिंगर

पानी पीकर और विटामिन सी खाकर ठीक हुई- चाइनीज सिंगर

चीन की लोकप्रिय गायिका ने यह भी दावा किया है कि उसने अपनी बीमारी का किसी भी डॉक्टर से इलाज नहीं कराया और खुद से ही दो चीजें लेकर ठीक हो गई। उनके मुताबिक, 'एक दिन और एक रात सोने के बाद मेरे सारे लक्षण गायब हो गए.....मैंने सिर्फ खूब पानी पिया और विटामिन सी ली.......बिना कोई दवा लिए मैं ठीक हो गई।' लेकिन, उसका यह गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव चीन के सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत ही नागवार गुजरा है।

चीनी सिंगर ने मांगी माफी

चीनी सिंगर ने मांगी माफी

चौतरफा आलोचना के बाद Jane Zhang ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है और एक माफीनामा पोस्ट किया है। उसने Weibo पर नए पोस्ट में लिखा है, 'मैंने अपना पिछला पोस्ट लिखने से पहले इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया। मैं लोगों से माफी मांगती हूं।' चीन की स्थिति ये है कि वहां कोरोना संक्रमण की भयानक संख्या की वजह से अस्पताल में बेड और मुर्दा घरों में जगह कम पड़ गए हैं।

इसे भी पढ़ें- चीन में कोरोना का BF.7 वेरिएंट मचा रहा है तबाही, जानें यह क्या है और इससे बचना मुश्किल क्यों है ?इसे भी पढ़ें- चीन में कोरोना का BF.7 वेरिएंट मचा रहा है तबाही, जानें यह क्या है और इससे बचना मुश्किल क्यों है ?

कौन हैं चाइनीज सिंगर Jane Zhang ?

कौन हैं चाइनीज सिंगर Jane Zhang ?

38 साल की Jane Zhang फैमिली को सपोर्ट करने के लिए बहुत कम उम्र से ही बार में गा रही है। वह गाने भी लिखती है। 2005 में वह चीन की सिंगिंग प्रतियोगिता 'सुपर गर्ल' में भाग ले चुकी है, जिसमें वह तीसरे नंबर पर रही थी। लेकिन, उसके बाद उसने अपने गानों से लोकप्रियता बटोरना शुरू किया और वह आज वहां की सिंगिंग स्टार बन चुकी है। उसके पिता एक ड्राइवर थे और जब वो सिर्फ 15 साल की ही थी तो उसकी मौत हो गई थी। वैसे उसके माता-पिता में तलाक हो चुका था। पिता की मौत के बाद मां की नौकरी चली गई तो परिवार को संभालने की जिम्मेदारी उसने अपने ऊपर ली और वह अब अपना एक मुकाम हासिल कर चुकी है। (तस्वीरें- यूट्यूब वीडियो)


Recommended Video

China में Corona के BF7 Variant का कहर, क्यों फेल हो गई Zero Covid नीति | वनइंडिया हिंदी *News

English summary
Jane Zhang, a popular Chinese singer, intentionally infected herself with Corona. Did this to avoid infection in the New Year concert. She says she is fine by drinking water and taking Vitamin C
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X