क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

G-20 मीटिंग में कनाडा PM ट्रूडो पर बुरी तरह भड़के शी जिनपिंग, बोले हर बात लीक क्यों कर देते हो?

G-20 शिखर बैठक के समापन सत्र के मौके पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कैमरे के सामने ही बहस हो गई।

Google Oneindia News

G-20 शिखर बैठक के समापन सत्र के मौके पर एक अजीब वाकया देखने को मिला। समारोह के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कैमरे के सामने ही बहस हो गई। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कनाडा के पीएम ट्रूडो से नाराजगी भरे लहजे में पूछा दिया कि आपसे जो बातचीत होती है, वो मीडिया में लीक क्यों हो जाती है?

Recommended Video

G20 Summit 2022: भिड़े Xi Jinping और Justin Trudeau?, जानें पूरा मामला | वनइंडिया हिंदी | *News
मंगलवार को मिले थे ट्रूडो और शी जिनपिंग

मंगलवार को मिले थे ट्रूडो और शी जिनपिंग

दोनों नेता इससे पहले मंगलवार को शिखर सम्मेलन से इतर मिले थे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई थी जो कि कुछ समय बाद ही कनाडाई मीडिया में लीक हो गई। एक दुभाषिए के माध्यम से मंदारिन भाषा में बोलते हुए, शी ने कहा, "हमने जो कुछ भी तय किया है वह कागजों में लीक हो गया है जो उचित नहीं है... और अगर आपकी ओर से ईमानदारी है तो इस तरह से बातचीत नहीं की गई थी..."

ट्रूडो ने भी सख्ती से दिया जवाब

ट्रूडो ने भी सख्ती से दिया जवाब

शी जिनपिंग ने शिकायती स्वर में कहा कि बातचीत का यह बिल्कुल सही तरीका नहीं है कि सारी बातें मीडिया को बता दी जाए। इस पर ट्रूडो ने भी मुस्कराते हुए ही सही लेकिन सख्ती से जवाब दिया कि हम कुछ छिपाने में यकीन नहीं रखते और कनाडा में ऐसा ही होता है। ट्रूडो ने कहा कि यह बिल्कुल मुक्त, खुला और स्पष्ट संवाद था। ट्रूडो ने कहा, "हम मदद करना जारी रखेंगे... रचनात्मक रूप से एक साथ काम करेंगे लेकिन ऐसी कई चीजें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे।"

चुनाव में चीनी हस्तक्षेप पर ट्रूडो ने जताई थी चिंता

चुनाव में चीनी हस्तक्षेप पर ट्रूडो ने जताई थी चिंता

जस्टिन ट्रूडो का जवाब सुनकर शी जिनपिंग ने कहा कि तो फिर ऐसा कीजिए कि बातचीत से पहले शर्तें तय कर लीजिए। इसके बाद शी जिनपिंग वहां से चलते बने। बताते चलें कि ट्रूडो ने मंगलवार को इंडोनेशिया में 20 के समूह (जी20) की बैठक के मौके पर शी के साथ संक्षिप्त बातचीत में कनाडा में कथित चीनी हस्तक्षेप पर "गंभीर चिंता" जताई थी। ट्रूडो ने जिनपिंग से दो टूक में कहा कि चीन के कनाडाई राजनीति में दखल के आरोप गम्भीर हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए।

चीन के लिए जासूसी करने वाला कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

चीन के लिए जासूसी करने वाला कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

दरअसल कनाडा में 2019 के चुनावों में चीनी दखल के आरोप लगे थे। इस बातचीत के मीडिया में लीक होने से ही शी जिनपिंग नाराज दिखे। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में कनाडाई मीडिया ने इंटेलिजेंस अफसरों के हवाले से इलेक्शन में चीन की एक साजिश के तहत दखलंदाजी का पता लगाया था। इस मामले में कनाडाई पुलिस ने चीन की कंपनी के लिए काम करने वाले अपने देश के 35 वर्षीय नागरिक 35 वर्षीय युएशेंग वांग को गिरफ्तार भी किया था। आरोप है कि वो चीन तक कनाडा के ट्रेड सीक्रेट पहुंचाता था।

चीन-कनाडा के संबंध चल रहे खराब

चीन-कनाडा के संबंध चल रहे खराब

चीन और कनाडा के बीच संबंध कई सालों से खराब चल रहे हैं। 2018 में चीनी की हुवेई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के दो अफसरों को कनाडा ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। जवाब में चीन ने दो कनाडाई नागरिकों पर फर्जी आरोप लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया। इससे पहले दोनों नेता आखिरी बार जून 2019 में जापान के ओसाका में एक और G20 के मौके पर मिले थे। वैसे, इस समिट के दौरान जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच करीब 3 घंटे सीक्रेट मीटिंग हुई। इस बारे में मीडिया को ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

पीएम मोदी को सैल्यूट करते नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, 'ज्ञान' बढ़ाने मोदी के बगल में हो गए खड़ेपीएम मोदी को सैल्यूट करते नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, 'ज्ञान' बढ़ाने मोदी के बगल में हो गए खड़े

Comments
English summary
Xi Jinping is heard expressing his displeasure about talks between China and Canada being leaked to the Canadian Press
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X