क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने भूटान और भारत के रिश्तों में दरार डालने के लिए चली चाल

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन बीते कुछ समय से भूटान पर अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। चीन की कोशिश है कि वो किसी तरह से भारत और भूटान के संबंधों में सेंध लगाने में सफल हो सके। यह बात दीगर है कि अगले साल भूटान में चुनाव है। इसके दौरान चीन के वरिष्ठ अधिकारी भूटान का दौरा कर चकु हैं। चीन की इन गतिविधियों पर भारत की नजर और वो सतर्क है। भूटान की राजनीति में चीन की ओर से दखल देने की कोशिश पर भारत की पैनी नजर है।

आमने सामने हैं सेनाएं

आमने सामने हैं सेनाएं

गौरतलब है कि भूटान के पश्चिमी क्षेत्र में भारत और चीन की सेनाएं आमने सामने खड़ी हैं। यह मामला बीते 2 महीने से डोकलाम को लेकर गतिरोध बना हुआ है। साल 2008 में भूटान में बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ था। भूटान में राजशाही की जगह संवैधानिक राजसत्ता आ गई थी। 2018 में यहां तीसरा संसदीय चुनाव होगा। इसके मद्देनजर चीन अपने अधिकारियों को यहां के नेताओं और अन्य प्रभावी लोगो के बीच पहुंचकर उन पर अपनी छाप छोड़ना चाह रहा है।

Recommended Video

India China Stand off:Chinese Media ने कहा Dokalam Controversy से India को नुकसान । वनइंडिया हिंदी
भूटान है भारत के साथ

भूटान है भारत के साथ

इन सबके बीच यह बात भी सामने आई है कि दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के अधिकारी भी भूटान जा रहे हैं। डोकलाम पर अभी भी गतिरोध बना हुआ है फिर भी चीनी अधिकारी लगातार भूटान जा रहे हैं। दूसरी ओर भूटान, डोकलाम के मसले पर पूरी तरह से सहमत है। भूटान ने यह स्पष्ट किया है कि डोकलाम में सड़क बनाने की चीनी कोशिशों का वो विरोध करेग। भूटान ने डोकलाम पर भारत की रणनीति पर अपनी सहमति व्यक्त की है। भूटान का कहना है कि चीन का कदम एकतरफा है।

भूटान का राजपरिवार...

भूटान का राजपरिवार...

गौरतलब है कि भूटान राजपरिवार पारंपरिक तौर से भारत के साथ रिश्तों का पक्षधर रहा है। भूटान नरेश वांगचुक भी भारत के समर्थक माने जाते हैं। भारत का भी यह मानना है कि भूटानी राजपरिवार उनके साथ आगे भी खड़ा रहेगा। चीन अगले साल यहां होने वाले चुनाव में DPT पार्टी को समर्थन देने की कोशिश में है। दरअसल DPT साल 2013 के संसदीय चुनावों में हार गई थी। अगर चीन अगले साल होने वाले चुनाव में किसी तरह का हस्तक्षेप करने की कोशिश में सफल रहा तो भारत के लिए दिक्कतें आ सकती हैं।

भूटान चाहता है कि...

भूटान चाहता है कि...

भूटान में भी एक ऐसा वर्ग है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने संबंध बढ़ाना चाहता है इनमें चीन से संबंध बढ़ाने की सोच रखन वाले लोग भी शामिल हैं। लेकिन एक बड़ा वर्ग है जो चीन समते बाकी दुनिया से अपने संबंध सीमित रखना चाहता है क्योंकि उनके जेहन में साल 1949 के बाद तिब्बत में चीनी भूमिका कायम है।

Comments
English summary
China want to influence next parliamentary election of bhutan -india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X