क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने कनाडा को दी धमकी, हुवेई के CFO को रिहा करो नहीं तो अच्‍छा नहीं होगा

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने कनाडा को धमकी दी है कि अगर उसने हुवेई टेक्‍नोलॉजीज की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) मेंग वांगझोउ को जल्‍द से जल्‍द रिहा नहीं किया तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। चीन ने मेंग की गिरफ्तारी को 'अतार्किक, अनुचित और एक नीचतापूर्ण' हरकत करार दिया है। एक दिसंबर को कनाडा में मेंग को गिरफ्तार किया गया था। चीन के उप-विदेश मंत्री ले यूचेंग ने कनाडा के राजदूत जॉन मैकुलम को सम्‍मन भेजा था।

meng- wangzhou.jpg

कनाडा और चीन के बीच तनाव

मैकुलम से मुलाकात के बाद उन्‍होंने मेंग को तुरंत रिहा करने की मांग की है। युचेंग ने इसके साथ ही मैकुलम को साफ कर दिया है कि मेंग की गिरफ्तारी चीनी नागरिकों के हितों और उनके अधिकारों का उल्‍लंघन है। इस कदम से कानून को नजरअंदाज किया गया है और कनाडा को इस बात की जिम्‍मेदारी तय करनी चाहिए कि मेंग की रिहाई जल्‍द से जल्‍द हो। कनाडा के वैंकुवर स्थित कोर्ट में मेंग के खिलाफ केस दायर किया गया है और अब यहां पर केस की सुनवाई चल रही है। मेंग पर आरोप लगा था कि उन्‍होंने ईरान पर लगे प्रतिबंधों के बाद भी धोखाधड़ी की और ईरान की मदद करने की कोशिश की। इसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार किया और अब उनकी गिरफ्तारी कनाडा और चीन के बीच तनाव की नई वजह बन गई है। इस तनाव की वजह से दोनों देशों के बाजारों पर भी असर देखा जा सकता है।

जेल में बिताना पड़ा मेंग को वीकएंड

मेंग को अमेरिकी एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है और अब अमेरिका हुवेई के खिलाफ तगड़ा केस तैयार कर रहा है। अमेरिका का आरोप है कि हुवेई और एक दूसरी कंपनी स्‍काईकॉम ने ईरान में बिजनेस किया और मेंग ने इस बात को छिपाया। कोर्ट में कनाडा का प्रतिनिधित्‍व कर रहे वकील ने की ओर से यह दावा किया सुनवाई के दौरान किया गया। कनाडा, अमेरिका की तरफ से इस केस का प्रतिनिधित्‍व कर रहा है। अमेरिका, मेंग का प्रत्‍यर्पण चाहता है। 46 वर्ष की मेंग हुवेई कंपनी के मालिक की बेटी हैं और उन्‍हें अपना वीकएंड जेल में ही बिताना पड़ा क्‍योंकि उनकी जमानत पर कोई फैसला नहीं हो सका था। अब सोमवार को इस केस की सुनवाई जारी रहेगी।

Comments
English summary
China threatened Canada to release top executive of Huawei Technologies else ready to face consequences.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X