क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान के बाद चीन ने कहा, आपसी बातचीत से भारत-पाकिस्‍तान सुलझाएं मतभेद

पाकिस्‍तान को अपना छोटा भाई कहने वाले चीन ने भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों पर अहम बयान दिया है। चीन का कहना है कि भारत और पाकिस्‍तान के बेहतर रिश्‍ते क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए काफी जरूरी है।

Google Oneindia News

बीजिंग। पाकिस्‍तान को अपना छोटा भाई कहने वाले चीन ने भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों पर अहम बयान दिया है। चीन का कहना है कि भारत और पाकिस्‍तान के बेहतर रिश्‍ते क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए काफी जरूरी है। रेडियो पाकिस्‍तान की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। गुरुवार को डेली मीडिया ब्रीफिंग में चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से यह बात कही गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ल्‍यू कांग ने कहा कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच सुधरे रिश्‍ते, क्षेत्र को समृद्धशाली बनाने के लिए काफी संवेदनशील साबित होंगे। चीन की तरफ से यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले ही पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि दोनों देशों को बातचीत के जरिए कश्‍मीर समेत बाकी मुद्दे सुलझाने चाहिए। ये भी पढ़ें-पाकिस्‍तान के नए पीएम इमरान खान को याद आया कश्‍मीर

आपसी मतभेदों को भुलाएं दोनों देश

आपसी मतभेदों को भुलाएं दोनों देश

कांग ने कहा कि चीन, भारत और पाकिस्‍तान दोनों ही देशों का पड़ोसी है। ऐसे में चीन इस बात का दृढ़ता से समर्थन करता है कि पाकिस्‍तान और भारत को आपसी बातचीत की प्रक्रिया को मजबूत बनाना होगा। एक समान पड़ोसी होने के नाते चीन, भारत और पाकिस्‍तान के बीच मजबूत बातचीत प्रक्रिया का समर्थन करता है। साथ ही वह चाहता है कि दोनों देशों के बीच आपसी भरोसा बढ़े और सभी तरह के मतभेदों का समाधान हो। कांग एक सवाल का जवाब दे रहे थे। सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस चिट्ठी से जुड़ा था जो उन्‍होंने इमरान खान को बधाई देते हुए लिखी थी। कांग ने कहा कि चीन दोनों देशों के बीच इस तरह के सकारात्‍मक कदमों का स्‍वागत करता है।

चीन ने फिर की मध्‍यस्‍थता की पेशकश

चीन ने फिर की मध्‍यस्‍थता की पेशकश

कांग ने कहा कि चीन दोनों देशों के संबंधों को बेहतर करने के लिए सृजनात्‍मक रोल अदा करने को तैयार है। आपको बता दें कि इससे पहले जून में भारत में चीन के राजदूत ल्‍यू झाओहुई की ओर से पाकिस्‍तान, भारत और चीन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता का प्रस्‍ताव दिया गया था। लेकिन भारत ने इससे इनकार कर दिया था। भारत हमेशा से इस बात को जोर देकर कहता आया है कि भारत और पाकिस्‍तान के आपसी मसलों को सुलझाने के लिए किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है।

पीएम इमरान ने भी की वार्ता की अपील

पीएम इमरान ने भी की वार्ता की अपील

पीएम इमरान ने भारत से अपील की है कि दोनों देशों को बातचीत के जरिए कश्‍मीर और बाकी विवादित मुद्दे सुलझाने चाहिए। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान ने कहा है कि दोनों पड़ोसी मुल्‍क के बीच वार्ता और व्‍यापार यहां के लोगों को गरीबी से निजात दिला सकती है और इससे दोनों देशों के लोगों को काफी फायदा होगा।इमरान ने माइक्रो ब्‍लॉंगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है, 'भारत और पाकिस्‍तान दोनों देशों को आगे बढ़ने के लिए कश्‍मीर समेत तमाम मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाना होगा। गरीबी दूर करने और उपमहाद्वीप के लोगों का स्‍तर उठाने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ तरीका है कि हम अपने मतभेदों को वार्ता के जरिए सुलझाएं।'

Comments
English summary
China stresses on improve relations between Pakistan and India and ready to play a role in it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X