क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमानवीय हरकत पर उतरा चीन, डिब्बे में बंदकर पालतू जानवरों की बिक्री, दम घुटने और चोट लगने से जा रही है जान

चीन में डिब्बे में बंदकर जिंदा पालतू जानवरों की ऑनलाइन बिक्री हो रही है, जिसमें कई जानवरों की दम घुटने और चोट लगने से जान चली गई है।

Google Oneindia News

बीजिंग, मई 07: चीन में आजकल पालतू जानवरों की डिब्बे में बंद कर बेचने का नया ट्रेंड शुरू हुआ है, जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है। चीन में पालतू जानवरों जैसे कुत्तों और पक्षियों की ऑनलाइन डिलिवरी 'रहस्यमयी डिब्बे' में बंदकर की जा रही है, जिसकी वजह से कई पालतू जानवरों की मौत हो रही है तो कई जानवर बुरी तरह से घायल हो रहे हैं, जिसका जमकर विरोध हो रहा है।

पालतू जानवरों से अमानवीय व्यवहार

चीन में पालतू जानवरों को जिस डिब्बे में बंद कर बेचा जा रहा है, इसे 'ब्लाइंड बॉक्स' का नाम दिया गया है और इसका जमकर विरोध हो रहा है। लोग इसे पालतू जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार ठहरा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के लोग अब ऑनलाइन पालतू जानवरों को खरीदने के लिए ऑर्डर कर रहे हैं और पालतू जानवरों और पक्षियों की बिक्री एक बक्से के अंदर बंदकर की जा रही है। जिसे एनिमल वेलफेयर ग्रुप अमानवीय ठहरा रहे हैं। इस डिब्बे को 'रहस्यमयी बक्सा' भी कहा जा रहा है, जिसमें जिंदा जानवरों को बंद कर ऑनलाइन बेचा जा रहा है। जैसे किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से आप सामान ऑर्डर करते हैं और वो डिब्बे में पैक कर आपतक पहुंचाया जाता है, उसी तरह से चीन में पालतू कुत्तों और पक्षियों को डिब्बे में बंदकर ऑनलाइन बेचा जा रहा है, जिसका काफी विरोध हो रहा है।

मर रहे हैं पालतू जानवर और पक्षी

रिपोर्ट के अंदर डिब्बे के अंदर बंद होने के बाद कई पालतू कुत्तों की मौत हो चुकी है तो कई जानवर बुरी तरह से घायल हो गये हैं। डिब्बे में बंद जानवरों की जब डिलिवरी की जाती है तो उस दौरान जानवरों को काफी चोट लगती है। कई पालतू कुत्तों की हड्डियां टूट चुकी हैं तो कई पक्षियों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके चीन में धड़ल्ले से लोग पालतू जानवरों को खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं।

दम घुटने से मौत

दम घुटने से मौत

एक ट्विटर पोस्ट के मुताबिक जब चीन में ऑनलाइन जिंदा पालतू जानवरों को डिलिवरी की जाती है और जब लोग उस बक्से को खोलते हैं तो पता चलता है कि दम घुटने से उनकी मौत हो चुकी है। कई जानवर भूख की वजह से मर रहे हैं तो कई जानवर बुरी तरह से घायल हो जाते हैं। ट्विटर यूजर्स का कहना है कि चीन में जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। चीन के साउथ वेस्टर्न शहर चेंगदू में कुछ लोगों ने एक बक्से से 160 छोटे छोटे क्यूट डॉगी और दूसके पालतू जानवरों को बरामद किया है। उन्हें एक बक्से में बंद कर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। ये सभी जानवार काफी ज्यादा भूखे थे और कई छोटे छोटे पालतू कुत्तों को मौत हो चुकी थी। चीन के एनिमल रेस्क्यू सेंटर ने कहा है कि 'जब इस बॉक्स को खोला गया तो पता चला कि कई छोटे छोटे कुत्तों की मौत हो चुकी थी और सभी जानवर बुरी तरह से डरे हुए थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।' एनिमल रेस्क्यू सेंटर ने कहा कि 'ये बॉक्स पूरी तरह से बंद था और जानवर इसमें सांस नहीं ले सकते थे और दम घुटने से कईयों की मौत हो गई।'

जानवरों की ऑनलाइन खरीद बिक्री

जानवरों की ऑनलाइन खरीद बिक्री

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बक्से में बंद जानवरों का वीडियो जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 'पालतू जानवरों को ऑनलाइन खरीदने के लिए तरह तरह के ऑफर दिए जाते हैं और उनके बारे में विज्ञापन जारी किए जाते हैं। डेढ़ से 2 डॉलर में पालतू जानवरों की बिक्री ऑनलाइन की जाती है और फिर डिलिवरी देने के लिए इन्हें बक्से में बंद कर दिया जाता है'। हालांकि, पालतू जानवरों को ऑनलाइन बेचना चीन में अपराध है लेकिन उस कानून का कोई मतलब नहीं रह गया है। खुलेआम जामवरों की बिक्री होती है और सरकार कुछ नहीं करती है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि 'पालतू जानवर ना कोई सामान हैं और ना ही कोई खिलौना कि उनकी बिक्री बक्से में बंद कर हो रही है। ये पूरी तरह से अमानवीय कृत्य है, जिसपर फौरन लगाम लगना चाहिए'

अमेरिका के लिए मुसीबत बना चीन का बेकाबू रॉकेट, किसी भी शहर पर 21 टन के रॉकेट के गिरने की आशंकाअमेरिका के लिए मुसीबत बना चीन का बेकाबू रॉकेट, किसी भी शहर पर 21 टन के रॉकेट के गिरने की आशंका

Comments
English summary
Boxed live pets are being sold online in China, in which many animals have died of suffocation and injuries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X