क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिलिए चीन के नए रक्षा मंत्री से, जिन्होंने 16 साल की उम्र में ज्वॉइन की थी मिलिट्री

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने पूर्व मिसाइल कमांडर को देश का नया रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया है। चीन के नए रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल वेई फेंग को शी जिनपिंग के सबसे नजदीकियों में से एक माना जाता है। चीन के संविधान में संशोधन और शी जिनपिंग को आजीवन राष्ट्रपति बनाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। चीन में मिसाइल मैन नाम से मशहूर वेई ने अपने देश की मिसाइल बल को दो हिस्सों रॉकेट फोर्स और सामरिक सपोर्ट फोर्स में बांटने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। 1970 में उन्होंने पीएलए ज्वॉइन कर ली थी।

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने चुना नया रक्षा मंत्री

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने चुना नया रक्षा मंत्री

भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अगले माह चीन की यात्रा करेंगी उस दौरान नए रक्षा मंत्री वेई से मुलाकात हो सकती है। रक्षा मंत्री के रूप में पहली बार वेई किसी विदेशी मंत्री से मुलाकात करेंगे। 63 वर्षीय वेई को रबर-स्टांप पार्लियामेंट नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) ने सोमवार को अपने नए रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त कर दिया।

16 की उम्र मे ज्वॉइन की थी मिलिट्री

16 की उम्र मे ज्वॉइन की थी मिलिट्री

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 'पीएलए हेड के रूप में वेई ना सिर्फ शुरू से ही शी जिनपिंग के अभुतपूर्व मिलिट्री योजना को सपोर्ट करते आए हैं, बल्कि वे समय-समय पर शी से मिलते भी रहते हैं।' वेई ने 16 वर्ष की उम्र में ही सेकेंड आर्टिलेरी कॉर्प्स ज्वॉइन कर दी थी। उसके बाद कमिशन फोर साइंस टेक्नॉलोजी एंड इंडस्ट्री फोर नेशनल डिफेंस ने रॉकेट इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए मिसाइल स्कूल भेज दिया। वेई को चीन में मिलिट्री रिफॉर्म के लिए बहुत बड़ी भूमिका के लिए जाना जाता है।

शी को देते हैं मिलिट्री रिफॉर्म के आइडिया

शी को देते हैं मिलिट्री रिफॉर्म के आइडिया

इस साल चीन ने अपने रक्षा में बजट में 175 बिलियन डॉलर तक बढ़ा कर पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया। भारत से तीन गुना ज्यादा रक्षा बजट वाली चीन की मिलिट्री आने वाले वक्त में दुनिया की सबसे ताकतवर मिलिट्री के रूप में उभरकर आने की संकेत बहुत पहले ही दे चुकी है। वेई ने स्ट्रैटजिक मिसाइल कमांडर के रूप में ट्रेनिंग के लिए सेंट्रल चीन में वुहान गए थे। मिलिट्री को ताकतवर बनाने के लिए वेई कई बार शी जिनपिंग को आइडिया भी देते रहते हैं।

English summary
China's missile man Wei Fenghe is new defence minister
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X