क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में पॉर्न कंटेंट की जानकारी देने वालों को अब मिलेगा 84,45,850 रुपए का ईनाम, इंटरनेट पर और ज्‍यादा सख्‍ती

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने पॉर्नग्राफिक और गैर-कानूनी कंटेंट के बारे में जानकारी देने वाले नागरिकों को दिए जाने वाले नगद ईनाम में इजाफा कर दिया है। शुक्रवार को चीन की ओर से नया आदेश जारी किया गया है। न्‍यूज एजेंसी एएफपी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। नया कानून ए‍क दिसंबर से लागू हो रहा है। इस नए नियम के बाद पहले की तुलना में ईनाम की राशि दोगुनी कर दी गई है।

दोगुनी हुई ईनाम की रकम

दोगुनी हुई ईनाम की रकम

चीन में पॉर्न और गैर-कानूनी कंटेंट के बारे में अथॉरिटीज को बताने पर नागरिकों को पहले 300,000 युआन मिलते थे। अब इस नए नियम के तहत ईनाम की राशि 600,000 युआन होगी और अमेरिकी डॉलर में यह रकम 118,000 है। चीन में गैर-कानूनी कंटेंट की परिभाषा विस्‍तार से लोगों को बताई गई है। लेकिन इसमें 'राष्‍ट्रीय एकता को खतरे में डालने वाले,' 'देश के राज को उजागर करना' और 'सामाजिक ढांचे को प्रभावित' करने वाले नियमों को भी शामिल किया गया है। यह वे शब्‍द हैं जिनका प्रयोग अथॉरिटीज अक्‍सर चीनी प्रशासन के तहत लोगों को सजा देने के लिए करती हैं। इन शब्‍दों के जरिए ज्‍यादातर सामाजिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जाता है।

वेबसाइट्स पर निशाना

वेबसाइट्स पर निशाना

नए नियमों को चीनी मीडिया के रेगुलेटर की ओर से जारी किया गया है। इनका मकसद कंटेंट पर नियंत्रण करना है। वहीं पिछले दिनों साइबरस्‍पेस एडमिनिस्‍ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी) की ओर से कहा गया है कि उसने चाइनीज सोशल मीडिया पर मौजूद 9,800 ऐसे एकांउट्स को हटाया है जिन पर राजनीतिक नुकसान पहुंचाने वाला कंटेंट मौजूद था। साथ ही इन प्‍लेटफॉर्म के जरिए अफवाह और गलत धारणाएं लोगों के बीच पहुंचाई जा रही थीं। चीन के इंटरनेट रेगुलेटर ने अपने एक्‍शन में वी चैट और वीबो को लापरवाही बरतने और गैर-जिम्‍मेदाराना बर्ताव का आरोप लगाते हुए निशाना बनाया है।

डिवाइस तक की जानकारी पुलिस को

डिवाइस तक की जानकारी पुलिस को

सीएसी ने नए नियमों के तहत वेबसाइट्स और किसी भी ऑन लाइन प्‍लेटफॉर्म के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि सर्विस प्रोवाइडर्स को चैट लॉग, नेटवर्क एड्रेस और किस तरह की डिवाइस से इंटरनेट का एक्‍सेस किया जा रहा था, इस बारे में भी जानकारी माह के अंत तक पुलिस को सौपनी होगी। इस जानकारी सिक्‍योरिटी एस्‍सेमेंट रिपोर्ट्स में शामिल किया जाएगा। सीएसी, वीबो, चैट ग्रुप्‍स और ब्‍लॉग्‍स यानी ऐसे पब्लिक प्‍लेटफॉर्म पर अपना नियंत्रण रखना चाहती है जो लोगों को प्रभावित कर सकते हैं।

English summary
China raises cash rewards paid to citizens for reporting pornographic and illegal publications to authorities.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X