क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब अरुणाचल में पेट्रोलिंग पर भड़का चीन, बोला- अतिक्रमण कर रहा भारत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर इंडियन आर्मी के पेट्रोलिंग पर चीन अक्सर आपत्ति व्यक्त कर चुका है। पिछले माह चीन ने एक बार फिर चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर रणनीतिक रूप से संवेदनशील आसफिला इलाके में भारतीय सेना पेट्रोलिंग के खिलाफ जोरदार विरोध किया था, लेकिन भारतीय पक्ष ने इस शिकायत को खारिज कर दिया। सेना के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, चीनी पक्ष ने 15 मार्च को 'बॉर्डर पर्सनल मीटिंग' (बीपीएम) में इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन भारतीय सेना ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र सुबानसिरी भारत का हिस्सा है और वहां नियमित रूप से सेना गश्त करती आई हैं।

अरुणाचल में पेट्रोलिंग पर भारत पर भड़का चीन

सूत्रों ने पीटीआई से बताया कि चीनी पक्ष ने इस इलाके में भारतीय सैनिकों की पेट्रोलिंग को अतिक्रमण करार दिया, जिस पर भारतीय सेना ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। सूत्र ने कहा, 'आसफिला में पट्रोलिंग का चीन की ओर से विरोध किया जाना आश्चर्यजनक है।' उन्होंने कहा कि उल्टे चीनी सैनिक इस इलाके में अकसर घुसपैठ करते रहते हैं और भारतीय सेना ने इसे गंभीरता से लिया है।

अरुणाचल के आसफिला में सेना की पेट्रोलिंग से भड़की चीन पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ सकती है। हालांकि, चीन के विरोध का जवाब देते हुए भारत ने कहा कि एलएसी के बारे में जवान पूरी तरह से वाकिफ है और वहां पेट्रोलिंग जारी रहेगा। बता दें कि दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा को लेकर आपस में अलग-अलग राय है, इसलिए बीपीएम के तहत दोनों ही पक्षों की ओर से किसी भी अतिक्रमण की घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया जाता है।

पिछले साल दिसंबर में बीपीएम मीटिंग में भी आरोप लगाया था कि भारत ने अरुणाचल के तुतांग प्रांत में उनके रोड़ निर्माण की समाग्री को तोड़ दी थी। हालांकि, इंडियन आर्मी ने इन आरोपों को बकवास करार दिया है। भारत ने चीनी सेना को इस क्षेत्र में रोड़ निर्माण बंद करने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें: मालदीव में चीन की बढ़ती गतिविधियों ने अमेरिका और भारत की क्यों उड़ाई नींद?

Comments
English summary
China objects to India's 'transgression' in Arunachal; India rejects protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X